शैलबाला प्रकरण में एचटी के एडमिन डिपार्टमेंट से जुड़े रहे अनिल कुमार तिवारी ने पुलिस कमिश्नर को जो पत्र लिखा, उस पत्र के भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित होने के बाद एचटी प्रबंधन हरकत में आ गया। ग्रुप के लीगल डिपार्टमेंट की तरफ से एक जवाबी पत्र पुलिस कमिश्नर, दिल्ली को भेजा गया है। इस पत्र में दो बातें प्रमुख हैं- शैलबाला-प्रमोद जोशी विवाद के वक्त अनिल मौके पर थे ही नहीं और अनिल कुमार तिवारी 23 जनवरी को एचटी की सेवा से हटाए जा चुके हैं। पत्र के मुताबिक सेवा से हटाए जाने के कारण अनिल पूर्वाग्रह ग्रस्त होकर और ‘फ्रस्टेशन’ के चलते गलत बातें बोल रहे हैं। पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया गया है कि वे अनिल के पत्र पर ध्यान न दें। एचटी प्रबंधन की तरफ से पुलिस कमिश्नर को भेजा गया पत्र इस प्रकार है-