तो इसलिए कनिमोझी की वकालत कर रहे थे एमजे अकबर!

पिछले दिनों भड़ास4मीडिया पर इंडिया टुडे में प्रकाशित एमजे अकबर का संपादकीय प्रकाशित किया गया था, जिसके जरिए पाठकों को बताया गया कि किस तरह एक बड़े नाम वाला संपादक एमजे अकबर अपने करियर के उत्तरार्ध में आकर भ्रष्टाचारियों पर रहम किए जाने की कुतार्किक वकालत कर रहा है. उस लेख को आप इस हेडिंग… एमजे अकबर बेशर्मी से कर रहे हैं कनिमोली की वकालत…. पर क्लिक करके फिर से पढ़ सकते हैं.

एमजे अकबर बेशर्मी से कर रहे हैं कनिमोली की वकालत!

इण्डिया टुडे के ताज़ा अंक में एमजे अकबर का जो संपादकीय छपा है, उसमें उन्होंने बड़ी बेशर्मी से कनिमोली को जेल से छोड़े जाने की वकालत की है. भड़ास4मीडिया के एक पाठक ने एमजे अकबर द्वारा लिखित संपादकीय को टाइप कराकर भडा़स के पास भेजा है. इसे यहां प्रकाशित किया जा रहा है. आप भी पढ़ें और बताएं कि क्या वाकई इस आलेख से यह मैसेज निकलता है कि एमजे कनिमोली को जेल से छोड़े जाने की बात कह रहे हैं. -एडिटर

सब एडिटर से लेकर संपादकीय प्रभारी तक का काम कर चुकी हैं कनिमोझी

: तिहाड़ जेल में जासूस, सेक्स रैकेट संचालिका, हत्यारोपी महिलाओं के साथ रखा गया कनि को : चेन्नई में 1968 में जन्मी कनिमोझी अच्छी कवियित्री हैं. पत्रकारिता में भी उनका अच्छा अनुभव रहा है. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि खुद अच्छे कवि हैं. इसलिए अपने पिता की तरह कनिमोझी ने कविताएं लिखना शुरू किया और वह इस कारण काफी चर्चित रहीं. कवियित्री के रूप में उनकी कई किताबें आ चुकी हैं. कई पुस्तकों का अनुवाद भी हो चुका है.

उसी तिहाड़ गईं कनी जहां एक ‘राजा’ रहता है

: ‘बेकार’ अमर पर शुरू हुआ सिस्टम का वार : कनिमोझी उसी तिहाड़ जेल गई हैं जहां राजा रहते हैं. कनी और राजा की प्रेम कहानी की पिछले दिनों खूब चर्चा हुई. नीरा राडिया ने रतन टाटा को फोन पर बताया था कि ए. राजा के सामने जब कनिमोझी का नाम लो तो वह शरमा जाता है. कनी-राजा के प्रेम के चर्चे उस जमाने में हर ओर थे. और कनी जो चाहती थी राजा से करा लेती थी.

आदेश सुन कनी सकपकाईं, समर्थक रोए-चिल्लाए

: धरा रह गया लाव-लश्कर : रुआंसी हुईं तो पति और राजा की पत्नी ने दिलासा दिया :  सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज ओपी सैनी ने जब कनी और शरद को हिरासत में लेने के आदेश दिए तो कनीमोझी आदेश सुनकर सकपका गईं. वे असहाय सी दिखने लगीं. तब उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें ढांढस बंधाया. कनी के पति अरविन्दन ने तसल्ली दी. सीबीआई स्पेशल कोर्ट में द्रविण मुनेत्र कणगम (द्रमुक उर्फ डीएमके) के संसदीय दल के प्रमुख टीआर बालू भी मौजूद थे.

मनी लांड्रिंग मामला : कनिमोझी को ईडी ने दी मोहलत

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले में आरोपी बनाई गईं द्रमुक सांसद कनिमोझी की नई तारीख पर पेश होने की गुजारिश मान ली है. साथ ही कलैंगनार टीवी के एमडी शरद कुमार को भी ईडी ने पूछताछ के लिए वक्त दे दिया है. कनिमोझी और शरद कुमार ने ईडी के अधिकारियों से मुलाकात कर चेन्नई में 12 मई को आयकर विभाग के सामने पेश होने का हवाला दिया था, जिसके बाद ईडी ने यह छूट दी.

ए राजा के हर राज की जानकारी थी कनिमोझी को : सीबीआई

: जमानत पर फैसला 14 मई तक सुरिक्षत : सीबीआई ने शनिवार को विशेष अदालत में डीएमके की सांसद एवं कलइगनार टीवी की डाइरेक्‍टर कनिमोझी की जमानत याचिका को चुनौती देते हुए कहा कि 2जी स्‍पेक्‍ट्रम मामले में कनिमोझी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के साथ सक्रिय रूप से शामिल थीं. राजा के हर कदम और राज की जानकारी कनिमोझी को थी. वे उनकी मदद भी कर रही थीं. इसके पहले कनिमोझी के वकील राम जेठमलानी ने इस पूरे मामले को साजिश बताया था. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत पर फैसला 14 मई तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.

काश, हमको-आपको भी इतने रुपये दान में दे देतीं ये कंपनियां!

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट को गुरुवार को बताया गया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि की बेटी और द्रमुक सांसद कनीमोरी की स्वयंसेवी संस्था को दूरसंचार कंपनियों से भारी दान मिला। खासकर उन कंपनियों से जिन्हें पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा के कार्यकाल में लाइसेंस दिए गए। कनीमोरी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की आरोपी हैं और शुक्रवार को निचली अदालत में पेश होने वाली हैं।

एक लाख छिहत्तर हजार करोड़ का प्रेम

ये प्रेम 17 हजार करोड़ का प्रेम था। आजाद हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार की भट्टी से निकले 2जी नाम के इस सबसे बड़े जिन्न के पीछे न सिर्फ मंत्रियों, कार्पोरेट्स, लाबिस्टों और पत्रकारों के बीच चल रही दुरभि संधि थी, बल्कि एक प्रेम कहानी भी थी, ये प्रेम कहानी, बार बार अपने स्वप्नपुरुष को पाने में असफल रही। कनिमोझी और जल्द से जल्द आसमान छूने की हसरत रखने वाले बेहद महत्वाकांक्षी राजा की प्रेमकहानी थी।