खबर है कि ईटीवी से नितिन राठी और शुभ्रोजीत कुमार गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. नितिन ईटीवी के कई चैनलों के नार्थ इंडिया मार्केटिंग हेड थे जबकि शुभ्रोजीत गुप्ता राजस्थान के मार्केटिंग हेड थे. सूत्रों का कहना है कि इन दोनों के इस्तीफे के बारे में कई तरह की चर्चाएं हैं. एक चर्चा यह है कि प्रबंधन ने इन्हें हटाया है. उधर, शुभ्रोजीत गुप्ता का कहना है कि उन्होंने एक बेहतर मौका मिलने के कारण संस्थान को छोड़ा है और उनका ईटीवी के साथ बहुत अच्छा अनुभव रहा. अपनी नई पारी के बारे में वे जल्द ही जानकारी दे देंगे.
Tag: nitin rathi
ईटीवी उर्दू के भी प्रमोशन हेड बने नितिन
ईटीवी उत्तर राज्यों के हिन्दी चैनलों के प्रमोशन हेड नितिन राठी को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुछ महीने पूर्व ईटीवी से जुड़ने वाले नितिन सात राज्यों में संचालित 4 हिन्दी चैनलों के प्रमोशन हेड थे. उनके कार्य को देखते हुए ईटीवी के सीईओ जगदीश चन्द्र ने उन्हें उत्तर प्रदेश-उत्त्राखंड ईटीवी उर्दू की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि नितिन अपने विजन और क्षमता के बल पर हिन्दी के साथ उर्दू के चैनलों को भी नई ऊंचाई प्रदान करेंगे.
आई नेक्स्ट छोड़कर नितिन राठी पहुंचे ईटीवी
: चैनल प्रमोशन हेड बनाए गए : आई नेक्स्ट, लखनऊ से इस्तीफा देकर नितिन राठी ने ईटीवी ज्वाइन किया है. यहां वे उत्तर के राज्यों के चैनल प्रमोशन हेड बनाए गए हैं. नितीन आई-नेक्स्ट में मार्केटिंग हेड थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टाइम्स ऑफ इंडिया के एफएम रेडियो मिर्ची से की थी. इसके बाद …