यूपी चुनाव के चक्कर में कई चैनल-अखबार लांच होने को तैयार

चुनाव के मौसम में मीडिया वालों की चांदी ही चांदी रहती है. सर्वे के नाम पर, प्रचार करने के नाम पर, चुनाव जिताने के नाम पर, ज्यादा कवरेज देने के नाम पर नेताओं से जमकर पैसे लेने के दिन होते हैं ये. इसी कारण जिन राज्यों में चुनाव होने होते हैं वहां चुनाव से ठीक पहले कई अखबार और कई चैनल शुरू हो जाते हैं. ये मौसमी अखबार और चैनल चुनाव में काम भर पैसा कमाकर चुनाव बाद नौ-दो ग्यारह हो जाते हैं.

सैकड़ों लोगों की नौकरी लेने वाले राहुल की नौकरी पीके ने ली

अब तक सैकड़ों लोगों की नौकरी ले चुके महुआ के एचआर प्रमुख राहुल मिश्र भी अब महुआ में नहीं रहे। मालिक पीके तिवारी ने बहुत ही निर्ममता के साथ उन्‍हें इस्‍तीफा देने को कह दिया। और इसके बाद ही महुआ से उन्‍हें पूरी रुसवाई के साथ बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। खबर तो यहां तक है कि उन्‍हें गेट से ही भीतर नहीं जाने दिया गया। दरबान ने कहा:- ऊपर से आदेश आया है, आप भीतर नहीं जा सकते।

न्यूज24 को झटके का क्रम जारी, विवेक प्रकाश भी गए महुआ

: कहीं एक डूबते जहाज से दूसरे डूबते जहाज में तो नहीं चढ़ रहे हैं ये पत्रकार? : यशवंत राणा ने लगता है कि न्यूज24 को निपटाने की तैयारी कर ली है. आजतक से इस्तीफा देकर न्यूज24 लांच कराने वाले सुप्रिय प्रसाद के न्यूज24 से इस्तीफा देने के बाद आज तक से महुआ पहुंचे यशवंत राणा ने आजतक से न्यूज24 गए बाकी लोगों का इस्तीफा दिलवाना शुरू किया है. आरसी शुक्ला, विकास मिश्र के बाद अब एक और महत्वपूर्ण विकेट न्यूज24 से गिरा है. इनका नाम है विवेक प्रकाश.

‘महुआ’ में बड़े-बड़े खेल-तमाशे… दुर्दिन शुरू

: क्रिएटिव हेड सनातन नेहरू का इस्तीफा : इंप्लाइज को पीएफ न देने की जांच शुरू : एक कन्या ले लेती है बड़े-बड़ों की नौकरी : करोड़ों खर्च कर लांच हुआ महुआ बांग्ला पिटा : बिहार में मुहआ टीआरपी की जंग में पिछड़ने लगा : महुआ के कुछ लोग फटाफट नौकरी लेने-देने के खेल में लगे : महुआ से खबर आ रही है कि इसके क्रिएटिव हेड सनातन नेहरू ने चैनल को गुडबाय बोल दिया है. वे मुंबई से दिल्ली आए थे और वापस मुंबई लौट गए हैं. सनातन के कुछ करीबी लोगों का कहना है कि महुआ में इन दिनों रखने और निकालने का जो दौर शुरू हुआ है, उसके दर्जनों लोग शिकार बने हैं.

महुआ वाले पीके तिवारी को ‘भोजपुरी गौरव सम्मान’

[caption id="attachment_16685" align="alignleft"]पीके तिवारीपीके तिवारी[/caption]भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग के साथ विश्व भोजपुरी सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। दो दिनों तक चले इस सम्मेलन में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व सांसद जगदंबिका पाल और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, समेत कई विधायकों व गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी हिस्सेदारी दी। इन लोगों ने भोजपुरी को आठवीं सूची में शामिल करने का समर्थन किया।

मैं रिस्क कैलकुलेटेड लेता हूं : पीके तिवारी

पीके तिवारीएक मुलाकात 

भोजपुरी इंटरटेनमेंट चैनल ‘महुआ‘ और हिंदी-भोजपुरी न्यूज चैनल ‘महुआ न्यूज‘ के बाद पीके तिवारी की टीम अगले दो-तीन महीनों में एक फिल्मी और एक म्यूजिक चैनल लांच करने की तैयारी में जुट गई है। पीके तिवारी सेंचुरी कम्युनिकेशन लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। सेंचुरी कम्युनिकेशन वही कंपनी है जो एक जमाने में प्रोडक्शन हाउस के रूप में दूरदर्शन के लिए प्रोग्राम बनाया करती थी।