लखटकिया गोयनका एवार्ड के लिए फारम भरने का मौसम आया

रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म एवार्ड्स 2009-10 के लिए आवेदन भेजने का समय आ गया है. प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया, दोनों माध्यमों के पत्रकार 18 कैटगरियों के लिए आवेदन पत्र 15 नवंबर तक भेज सकते हैं. कौन कौन सी कैटगरी हैं और कितने रुपये इनाम में मिलते हैं, उसका विवरण इस प्रकार है-

इन्‍हें दिए गये रामनाथ गोयनका पुरस्‍कार

कल दिल्ली में एक भव्य समारोह में दर्जनों पत्रकारों को विभिन्न कैटगरियों में प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका एवार्ड प्रदान किए गए. जिन-जिन पत्रकारों को पुरस्कार दिए गए उनके व उनके संस्थान का नाम, जिस कैटगरी में एवार्ड दिए गए, उसका नाम, इस प्रकार है-

निर्भीक पत्रकारिता का पुरस्‍कार स्व. विजय को

: सिद्धार्थ वरदराजन और अर्णब गोस्वामी को वर्ष के श्रेष्ठ पत्रकार का पुरस्कार :  दर्जनों पत्रकारों ने लिया रामनाथ गोयनका एवार्ड : राष्ट्रपति ने कहा- सतही खबरें परोसने से बचे मीडिया : नई दिल्‍ली : उत्‍कृष्‍ट पत्रकारिता के लिये दिया जाने वाला रामनाथ गोयनका अवार्डस फार एक्‍सलेंस इन जर्नलिज्‍म के विजेताओं के एलान के लिये आयोजित समारोह इस बार निर्भीक पत्रकारिता को हृदयस्‍पर्शी श्रद्धांजलि का गवाह बना.

गीताश्री को भी रामनाथ गोयनका एवार्ड

गीताश्री: इस तरह, पति-पत्नी दोनों को गोयनका एवार्ड मिला : वरिष्ठ पत्रकार और बैग नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम को गोयनका एवार्ड मिलने की खबर तो पहले ही भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित किया जा चुका है लेकिन नई सूचना ये है कि उनकी पत्नी और जानी-मानी महिला पत्रकार गीताश्री को भी रामनाथ गोयनका एवार्ड के लिए चुना गया है. उनके पति अजीत अंजुम को पोलिटिकल रिपोर्टिंग कैटगरी में इस साल का रामनाथ गोयनका एवार्ड दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक गीता को हिंदी जर्नलिस्ट कैटगरी प्रिंट के लिए यह एवार्ड दिया जा रहा है. इसी कैटगरी के इलेक्ट्रानिक सेक्शन में अभिसार शर्मा को एवार्ड दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गीताश्री की ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रिपोर्ट पर उन्हें रामनाथ गोयनका एवार्ड दिया जा रहा है. गीताश्री इन दिनों आउटलुक हिंदी में असिस्टेंट एडिटर के रूप में कार्यरत हैं.

अजीत अंजुम व श्यामलाल को भी गोयनका

एक्सप्रेस वालों ने एवार्ड के लिए चयनित किए गए लोगों को चयन की सूचना तो दे दी है, पर सबके मुंह पर ताला भी लगा दिया है. मेल के जरिए कह रखा है कि 22 से पहले किसी को कुछ न बताना. इंबारगो. ऐसे में न कोई बधाई दे पा रहा है, न ले पा रहा है. सब कुछ आफ द रिकार्ड हो रहा है. भड़ास4मीडिया ने भी आफ द रिकार्ड तरीके से जानने की कोशिश की कि और ऐसे कौन लोग हैं, जिन्हें इस साल रामनाथ गोयनका एवार्ड किसी न किसी कैटगरी में मिला हो.

कमाल समेत चार को गोयनका एवार्ड

[caption id="attachment_17684" align="alignleft" width="71"]कमालकमाल[/caption]एनडीटीवी के कुछ चर्चित चेहरों में से एक कमाल खान को रामनाथ गोयनका एवार्ड देने का निर्णय हो चुका है. उन्हें यह एवार्ड अनकवरिंग इंडिया इनविजिबल कैटगरी में दिया जा रहा है.

इस रिपोर्ट ने पुण्य को दिलाया प्रिंट का एवार्ड

ब्लागमशहूर पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी को दो बार रामनाथ गोयनका एक्सलेंस एवार्ड  दिया जा चुका है। पहली बार उन्हें टीवी के लिए दिया गया था, इस बार प्रिंट के लिए मिला। एक टीवी जर्नलिस्ट को प्रिंट के लिए गोयनका एवार्ड देने पर कई लोगों को थोड़ा अजीब लगा तो कुछ लोगों ने दबी जुबान से एवार्ड देने में मशहूर और नामी पत्रकारों को तवज्जो देने और हिंदी अखबारों के पत्रकारों को उपेक्षित रखने का आरोप लगाया। पुण्य प्रसून ने 13 अप्रैल 2009 को गोयनका एवार्ड लेने के बाद इसके अगले दिन 14 अप्रैल को अपने ब्लाग पर वो पूरी रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसके लिए उन्हें यह एवार्ड देने लायक समझा गया। पुण्य ने स्वीकार किया है कि इस रिपोर्ट को कवर करने के लिए और दिखाने के लिए न्यूज चैनल में स्पेस नहीं था।