जब नीतीश को लगी मिर्ची, बोले-ये आई नेक्स्ट क्या है?

आज मुख्यमंत्री का जनता दरबार था. इसके बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जब आई-नेक्स्ट के रिपोर्टर उज्जवल ने उनसे दो सवाल पूछे तो वो तिलमिला गए. उज्जवल ने पूछा क़ि बिहार में बिजली संकट का कोई समाधान क्यों नहीं निकल पा रहा तो नीतीश कुमार ने इसका गोल-मटोल जवाब दे दिया. कहा कि बिजली केंद्र से ही नहीं मिल पा रही है. ऐसे में बिहार सरकार कुछ नहीं कर सकती. जब उज्जवल ने दूसरा सवाल पूछा तो नीतीश तिलमिला गए. उन्हें दूसरा अखबार पढ़ कर आने क़ि नसीहत दे डाली.

टीवी9 और रवि प्रकाश के खिलाफ एलजीबीटी कम्युनिटी का अभियान

एलजीबीटी कम्युनिटी बोले तो लेस्बियन, गे, बाई-सेक्सुअल और ट्रांस जेंडर कम्युनिटी. हुआ ये कि टीवी9 वालों ने फरवरी आखिर में एक स्टिंग चैनल पर दिखाया. यह स्टिंग एलजीबीटी कम्युनिटी को लेकर था. हैदराबाद में टीवी9 के रिपोर्टरों ने सोशल कम्युनिटी वेबसाइट्स के जरिए कुछ गे लोगों को पकड़ा और इनमें से एक रिपोर्टरों के हत्थे चढ़ गया, जिसका स्टिंग कर लिया गया. जब इस स्टिंग का प्रसारण किया गया तो उस गे ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

टीवी9 और रवि प्रकाश का सच (एक)

: अजित साही के आने और जाने की दास्तान : टीवी9 मुंबई में जो कुछ हुआ, उसके पीछे का इतिहास पत्रकारिता और दलाली के रिश्तों की जीती जागती सच्चाई है। टीवी9 के मालिक चैनल चलाने के लिए अजित साही को लगभग पैर पकड़ कर अपने साथ लाए। सच्ची पत्रकारिता के लाख वादे किए। उनसे कहा कि एक नई किस्म की पत्रकारिता शुरू करनी है, सभी की बैंड बजा देनी है। नेता, बिल्डर, पुलिस सभी की। आम जनता के हक की लड़ाई लड़नी है। टीवी9 के मालिक रवि प्रकाश ने भरी मीटिंग में दावा किया, “हमें जर्नलिज्म नहीं, मार्किस्जम और लेनिनिज्म करना है।”

रवि प्रकाश ने भास्कर को गुडबाय बोला

: फिर से आई-नेक्स्ट से नाता जोड़ा : आई-नेक्स्ट, पटना के संपादकीय प्रभारी बने : विवेक कुमार हिंदुस्तान, भागलपुर में एनई बने : भास्कर समूह में डिप्टी एडिटर पद पर ज्वाइन कर ग्वालियर, रांची और पटना में वरिष्ठ पदों पर सेवाएं देने वाले रवि प्रकाश ने इस्तीफा दे दिया है. वे करीब छह महीने पहले भास्कर ग्रुप के हिस्से बने थे. उनके नेतृत्व में डीबी स्टार, ग्वालियर लांच कराया गया. फिर उन्हें रांची में डीबी स्टार लांच करने की जिम्मेदारी दी गई.

रायपुर में डीबी स्टार लांच, रवि प्रकाश का ट्रांसफर

भास्कर समूह से दो बड़ी खबरें हैं. पहली तो ये कि रायपुर में टैबलायड हिंदी अखबार डीबी स्टार को सफलतापूर्वक लांच कर दिया गया है. भास्कर ग्रुप का यह टैबलायड फिलहाल दैनिक भास्कर अखबार के साथ फ्री में बांटा जा रहा है. पत्रिका के रायपुर आगमन की तैयारियों को देखते हुए भास्कर प्रबंधन अपने अखबार के मार्केट को ज्यादा से ज्यादा एक्सपैंड करना चाहता है.

ग्वालियर में डीबी स्टार लांच कराएंगे रवि प्रकाश

ग्वालियर में भास्कर और पत्रिका भिड़ने वाले हैं. पत्रिका समूह ग्वालियर से अपना एडिशन शुरू करने जा रहा है. जवाब में भास्कर ग्रुप भी अपना टैबलायड अखबार डीबी स्टार ग्वालियर से प्रकाशित करने की रणनीति बना चुका है.

आई-नेक्स्ट, आगरा के प्रभारी रवि प्रकाश ने दिया इस्तीफा

[caption id="attachment_15549" align="alignleft"]रवि प्रकाशरवि प्रकाश[/caption]आई-नेक्स्ट, आगरा के संपादकीय प्रभारी रवि प्रकाश के बारे में खबर आ रही है कि वे जल्द ही संस्थान को गुडबाय बोलने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे नई पारी की शुरुआत दैनिक भास्कर के साथ करने जा रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि वे अमर उजाला भी जा सकते हैं.

आई-नेक्स्ट, रांची के प्रभारी रवि प्रकाश का इस्तीफा

[caption id="attachment_15549" align="alignleft"]रवि प्रकाशरवि प्रकाश[/caption]फिर प्रभात खबर से जुड़ने के आसार : इस्तीफानामा में आई-नेक्स्ट के महिला संपादक से मिले दुख का उल्लेख किया : जागरण समूह के टैबलायड अखबार आई-नेक्स्ट के रांची संस्करण के संपादकीय प्रभारी रवि प्रकाश ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रवि प्रकाश ने आई-नेक्स्ट, रांची के डेस्क कर्मियों और रिपोर्टरों की अलग-अलग मीटिंग में कह दिया है कि वे इस समूह के साथ अगले सोमवार तक ही हैं। रवि प्रकाश कहां जा रहे हैं, यह पता तो नहीं चल पाया है पर चर्चा के मुताबिक रवि प्रकाश प्रभात खबर में वापसी कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि ओमप्रकाश अश्क के इस्तीफा देने से प्रभात खबर के कोलकाता संस्करण में संपादक की जगह खाली है। कोलकाता जैसे मेट्रो सिटी में हिंदी अखबार निकालना वैसे भी चुनौती भरा काम है।

रवि प्रकाश आई-नेक्स्ट, रांची के संपादकीय प्रभारी बने

raviprakashप्रभात खबर, रांची से एक साथ आठ लोगों ने इस्तीफा देकर वहीं पर नए लांच होने जा रहे आई-नेक्स्ट को ज्वाइन कर लिया। ये सभी प्रभात खबर, रांची में डिप्टी एडीटर रवि प्रकाश के नेतृत्व में आई-नेक्स्ट में आए। रवि प्रकाश आई-नेक्स्ट रांची के संपादकीय प्रभारी होंगे। इसी जून महीने के अंत में आई-नेक्स्ट का रांची से प्रकाशन संभावित है। रवि प्रकाश के साथ जो लोग प्रभात खबर छोड़कर आई-नेक्स्ट में आए हैं,  उनके नाम इस प्रकार हैं…