ग्वालियर में भास्कर और पत्रिका भिड़ने वाले हैं. पत्रिका समूह ग्वालियर से अपना एडिशन शुरू करने जा रहा है. जवाब में भास्कर ग्रुप भी अपना टैबलायड अखबार डीबी स्टार ग्वालियर से प्रकाशित करने की रणनीति बना चुका है.
सूत्रों के अनुसार आई-नेक्स्ट, आगरा के संपादक पद से इस्तीफा देकर भास्कर समूह में डिप्टी एडिटर पद पर ज्वाइन करने वाले रवि प्रकाश को ग्वालियर में डीबी स्टार को लांच कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डीबी स्टार, भोपाल के एडिटर विजय सिंह चौहान भी कुछ दिनों तक ग्वालियर में डेरा डालेंगे और इस अखबार के लिए भर्तियों के काम को फाइनल करेंगे.
Comments on “ग्वालियर में डीबी स्टार लांच कराएंगे रवि प्रकाश”
Patrika Madhya Pradesh mai superhit ho gaya hai. M.P. k logo ko ek badiya newspaper mil gaya hai.
ravi ji ko subhkamnayen
sunil
Dear Ravi, many congratulations.
vishal gupta
Bareilly
badhai ho sir.
nai pari ke mitr ravi pakash ko hardik badhai.
shashi bhooshan dwivedi