‘विजय प्रताप सिंह रिलीफ फंड’ स्थापित

: मायावती पहले ही 5 लाख देने का ऐलान कर चुकी हैं : 12 जुलाई 2010 को इलाहाबाद में सूबे के मंत्री नंदी के ऊपर हुए कातिलाना हमले में शहीद हुए युवा पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस अखबार के वरिष्ठ रिपोर्टर विजय प्रताप सिंह के परिवार की मदद करने के लिए इलाहाबाद के पत्रकारों और इलाहाबाद प्रेस क्लब ने एक नायाब पहल की है.

इलाहाबाद में विजय भैया जैसा कोई नहीं

: श्रद्धांजलि : मेरी विजय भैया से मुलाकात २००० में हुई. तब मैंने पत्रकारिता की दहलीज पर कदम रखा ही था. मैंने इलाहाबाद में यूनाइटेड भारत ज्वाइन किया.

निर्भीक पत्रकारिता का पुरस्‍कार स्व. विजय को

: सिद्धार्थ वरदराजन और अर्णब गोस्वामी को वर्ष के श्रेष्ठ पत्रकार का पुरस्कार :  दर्जनों पत्रकारों ने लिया रामनाथ गोयनका एवार्ड : राष्ट्रपति ने कहा- सतही खबरें परोसने से बचे मीडिया : नई दिल्‍ली : उत्‍कृष्‍ट पत्रकारिता के लिये दिया जाने वाला रामनाथ गोयनका अवार्डस फार एक्‍सलेंस इन जर्नलिज्‍म के विजेताओं के एलान के लिये आयोजित समारोह इस बार निर्भीक पत्रकारिता को हृदयस्‍पर्शी श्रद्धांजलि का गवाह बना.

नहीं बचाए जा सके विजय प्रताप सिंह

[caption id="attachment_17745" align="alignleft" width="91"]विजयविजय[/caption]: मंत्री पर हुए हमले में घायल पत्रकार की दिल्ली में मौत : कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ पर हुए हमले में गंभीर रूप से घायल पत्रकार विजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। विजय का इलाज दिल्ली में आर्मी अस्पताल में चल रहा था। बुधवार को परिजन शव लेकर इलाहाबाद आ जायेंगे। 12 जुलाई को मंत्री नंदी पर हुए हमले में राकेश मालवीय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

इलाज के लिए पत्रकार विजय प्रताप को दिल्ली लाया गया

इलाहाबाद में हुए बम धमाके में यूपी के एक मंत्री के साथ घायल हुए इंडियन एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रताप सिंह को इलाज के लिए दिल्ली ले आया गया है. सूत्रों के मुताबिक इंडियन एक्सप्रेस समूह ने इस संकट की घड़ी में अपने पत्रकार विजय प्रताप सिंह का जमकर साथ दिया है और उन्हें विमान से इलाजा के लिए दिल्ली ले आया गया.