टीवी9, मुंबई से अजीत साही के जाने के बाद प्रबंधन ने एक झटके में जिन कई वरिष्ठों को कार्यमुक्त किया है उनमें प्रशांत टंडन, अभिषेक उपाध्याय, सुभाष शिर्के, ताराकांत द्विवेदी उर्फ अकेला आदि के नाम हैं. अनिरुद्ध यादव हाल-फिलहाल ही बिजनेस भास्कर छोड़कर टीवी9, मुंबई पहुंचे थे और उन्हें भी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. अफरोज आलम अपने अब्बा के इंतकाल पर गांव-घर गए थे, उसी दौरान उनको भी टीवी9 से हटा दिया गया. करीब 50 लोगों को नौकरी से निकाला गया है.
लाइब्रेरी व प्रोडक्शन के ज्यादातर बंदों को हटाया गया है. यहां तक कि अजीत साही ने जिन ट्रेनीज को अप्वाइंट किया था, उनको भी बाहर कर दिया गया है. यह सब तब हुआ जब अजीत साही और अभिषेक उपाध्याय के इस्तीफे के बाद टीवी9 के मालिकों में से एक रवि प्रकाश ने मीटिंग में कहा कि किसी को घबड़ाने की जरूरत नहीं है, सब ठीक हो जाएगा. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही मारकाट शुरू हो गई और 50 लोगों को निकाल दिया गया. प्रशांत टंडन मैनेजिंग एडिटर के पद पर टीवी9, मुंबई पहुंचे थे. उससे पहले वे इंडिया टीवी, दिल्ली में कार्यरत थे. प्रशांत एडीएन, बीएजी, सहारा समय, स्टार न्यूज, चैनल7 उर्फ आईबीएन7 में भी काम कर चुके हैं.
तेजतर्रार एंकर और रिपोर्टर अभिषेक उपाध्याय आईबीएन7 से इस्तीफा देने के बाद टीवी9, मुंबई से जुड़े थे. अभिषेक अमर उजाला में भी काम कर चुके हैं. निकाले गए कई जूनियर्स को पैसा नहीं मिला है. बिना किसी चेतावनी व बिना किसी नोटिस के सभी को बाहर कर दिया गया. वरिष्ठता और अनुभव, किसी चीज का ध्यान नहीं रखा गया. अचानक टीवी9 प्रबंधन पर क्या भूत सवार हो गया, जिसके कारण अजीत साही और उनकी टीम के एक-एक लोगों को गिन-चुनकर चलता कर दिया गया, यह मीडिया हलकों में चर्चा का विषय है. इस बारे में पूरी रिपोर्ट जल्द ही भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित की जाएगी.
Comments on “प्रशांत, अभिषेक समेत 50 के करियर पर कुल्हाड़ी”
kaha hai report . itne din me to koi bhee report nai aayi hai yashvant ji
Inke Kariyar Par kisi ne kulhadi nahi mari. In logon ne khud apna kariyar kulhadi par de mara hai. Londiyabaz senapati ke londiyabaz mantri.
tv9 ke malik dalal nikle. Bade bade wade karke logon ko rakha tha. Baad me dalali par utar aaye. Ajit sahi one of the best journalist in india. Banda bindaas hoke sabki band bajata hai. Dusare sampadkon ki tareh bikoou nahi hai.
Tv9-For a bitter society:D
@ Rajesh..
Bilkul sahi kaha aapne..TV9 ko aaj ki date me jo bhii ratings mil rahi hai woh sab Ajit Sahi, Prashant Tandon aur inke puri team ki mehnat ka natijaa hai..warna TV9 ke haal to kuttte bhii na poochhe itne bure the..
Aur @Sanjay JI,
Jara apne dil se poochhiye, agar channel ki team laundiyabaaz hoti to ab tak channel ki jagah red light area ban chuka hota..par ye nahi hua, channel chala, khoob joron-shoron se chala..agar channel ke shreshthi isii ”kaam” mein lage rehte to channel off air ho gaya hota..
Bbolne se pehle ek baar kamse kam apne dimag ka ISTEMAAL hi kar lete
jaisi karani wasi bharani