दैनिक भास्‍कर से तीन लोगों ने शुरू की नई पारी

दैनिक भास्‍कर, दिल्‍ली में इन दिनों आवाजाही काफी तेज है. खबर है कि तीन लोगों ने भास्‍कर के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. दैनिक जागरण से इस्‍तीफा देकर राहुल कुमार ने अपनी नई पारी दिल्ली में ही दैनिक भास्‍कर के साथ शुरू की है. राहुल जागरण में दिल्‍ली लोकल की खबरों को कवर करते थे. भास्‍कर में भी उन्‍हें यही जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

भास्‍कर, बठिंडा में कंपनी की जगह अपनी जेबें भरने की होड़

दैनिक भास्कर, बठिंडा एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. भास्कर की इस यूनिट में पहले से निचले कर्मचारियों में रोष है. उन्हें छुट्टी माँगने पर साफ़ कह दिया जाता है कि छुट्टी चाहिए तो नौकरी छोड़ दो. मगर अब यहाँ कंपनी नहीं अपनी जेब भरने की होड़ मची है. जिससे आजकल अंदरखाने विज्ञापन विभाग और संपादकीय विभाग में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. विज्ञापन विभाग टारगेट पूरा करने के लिए दिन रात एक कर रहा है, मगर संपादकीय विभाग से अब उसे सहयोग नहीं मिलने से उसके सामने दिक्कत आ रही है.

न्‍यूज24 से इस्‍तीफा देकर डीबी स्‍टार के नेशनल हेड बनेंगे हेमंत शर्मा

वरिष्‍ठ पत्रकार एवं मुंबई में न्‍यूज24 के आरई हेमंत शर्मा इस्‍तीफा देने वाले हैं. वे न्‍यूज24 से पिछले चार सालों से जुड़े हुए थे. खबर है कि वे जल्‍द ही अपनी नई पारी दैनिक भास्‍कर ग्रुप के टैबलाइड अखबार डीबी स्‍टार के साथ करने जा रहे हैं. उनको इस अखबार का नेशनल हेड बनाया जा रहा है. वे इस अखबार के सभी नौ एडिशनों की जिम्‍मेदारी संभालेंगे. वे फिलहाल मुंबई में ही बैठेंगे. दैनिक भास्‍कर ग्रुप के साथ उनकी यह दूसरी पारी है.

दैनिक भास्‍कर, रतलाम में हड़कम्‍प, नीमच के सिटी चीफ हटाए गए

दैनिक भास्‍कर, रतलाम में हड़कम्‍प मचा हुआ है. भ्रष्‍टाचार के आरोपों के बाद प्रबंधन ने जांच के लिए भोपाल के स्‍थानीय संपादक आनंद पांडे को रतलाम भेजा था. उनकी रिपोर्ट के बाद खबर है कि नीमच जिले के सिटी चीफ मूलचंद खिची को हटा दिया गया है. वे काफी समय से भास्‍कर के साथ जुड़े हुए थे. डेस्‍क इंचार्ज कैलाश नागर से भी मैनेजमेंट ने त्‍याग पत्र देने को कह‍ दिया है. इतना ही नहीं विनोद सिंह सोमवंशी से पहले यहां के संपादक रहे तथा वर्तमान में भंटिडा में एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर का काम देख रहे महेंद्र कुशवाहा की भी जांच कराई जा रही है.

भास्‍कर के नेशनल ब्‍यूरो से स्मिता मिश्रा का इस्‍तीफा

: यतीश राजावत के व्‍यवहार से नाराज हैं पत्रकार : दैनिक भास्‍कर के नेशनल ब्‍यूरो में स्थितियां बहुत खराब हो चुकी हैं. बिजनेस भास्‍कर के संपादक एवं मैनेजिंग एडिटर यतीश राजावत के व्‍यवहार से पत्रकारों में नाराजगी है. खबर है कि राजावत के व्‍यवहार से क्षुब्‍ध दैनिक भास्‍कर की स्‍पेशल करेस्‍पांडेंट स्मिता मिश्रा ने इस्‍तीफा दे दिया है. स्मिता का जाना भास्‍कर के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. स्मिता ने भास्‍कर के लिए कई खबरें ब्रेक की हैं. सूत्रों का कहना है कि स्मिता के बाद कुछ और सीनियर पत्रकार यतीश राजावत के रवैये से नाराज चल रहे हैं और जल्‍द ही इस्‍तीफा दे सकते हैं.

चेतन शारदा, मुकेश टंडन, विजय झा एवं राजन मिश्र ने शुरू की नई पारी

दैनिक भास्‍कर से सूचना है कि हिमाचल के संपादक एवं वरिष्‍ठ पत्रकार चेतन शारदा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी पंजाब से जल्‍द लांच होने जा रहे अखबार नया सवेरा से शुरू करने जा रहे हैं. इन्‍हें कार्यकारी संपादक बनाया गया है. बताया जा रहा है कि चेतन शारदा के नेतृत्‍व में ही यह अखबार लांच किया जाएगा. चेतन शारदा इसके पहले दैनिक जागरण और पंजाब केसरी को भी वरिष्‍ठ पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

नाबालिग का फोटो छापकर कानूनी पचड़े में फंसा भास्‍कर

: जिला कपूरथला (पंजाब) के सीजेएम की कोर्ट करेगी सुनवाई : मानव अधिकार आयोग का सख्‍त आदेश है कि पुलिस प्रत्येक आपराधिक मामले में नामजद होने वाले आरोपी का चेहरा छुपाकर रखे और यह आदेश समाचार पक्षों पर भी लागू होता है कि वह आरोपियों का चित्र प्रकाशित न करे। वहीं, दूसरी तरफ आपराधिक मामलों में संलिप्त पाए जाने वाले नाबालिग बच्चों के लिए अलग से एक खास कानून है, जिसके तहत नाबालिग बच्चों का मात्र चेहरा नहीं बल्कि नाम, पता तथा वह सभी जानकारियां छापने पर प्रतिबंध लागू है, जिससे उसकी पहचान उजागर हो।

कोटा में दूसरे अखबारों की खबरें छाप रहा है पत्रिका

यशवंत जी, आजकल राजस्‍थान पत्रिका, कोटा में काफी झोल हो गया है. यह अखबार अब ओरिजन कंटेंट देने की बजाय दैनिक भास्‍कर का नकल करने लगा है. आप देखिए की छठ पर्व के दौरान जिस हेडिंग से भास्‍कर ने खबर लगाई थी, लगभग उसी हेडिंग के साथ राजस्‍थान पत्रिका ने यह खबर अगले दिन प्रकाशित किया. पत्रिका में आजकल ऐसा ही घोटाला चल रहा है. समचारों में कूड़ा-कचरा कुछ भी छाप दिया जा रहा है. रिपोर्टर किसी पुरानी खबर को दुबारा लिखकर बाई लाइन स्‍टोरी बनाते हैं.

दैनिक भास्‍कर, रांची में कुछ आंतरिक बदलाव

दैनिक भास्‍कर, रांची से खबर है कि यहां पर कुछ आतंरिक बदलाव किए गए हैं. अब तक आसपास पेज की जिम्‍मेदारी संभाल रहे सीनियर सब एडिटर धर्मेन्‍द्र कुमार से यह जिम्‍मेदारी लेकर उन्‍हें डेस्‍क पर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ आतंरिक शिकायतों के बाद उनसे इस डेस्‍क की जिम्‍मेदारी ली गई है. इस संदर्भ में जब धर्मेन्‍द्र से बात की गई तो उन्‍होंने बताया कि यह रुटीन चेंज है. इसमें शिकायत जैसी कोई बात नहीं है.

भास्‍कर, इंदौर ने वकील के उठावने का झूठा विज्ञापन छापा

: अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज : भास्‍कर ने प्रथम पेज पर छापा खंडन : इंदौर। इंदौर में एक राष्ट्रीय दैनिक के स्थानीय संस्करण में एक वकील के उठावने का झूठा इश्तेहार छपवाने के बाद एक वकील परिवार परेशान हो गया, उनके चार पुत्र भी वकालत के पेशे से जुड़े है। अधिवक्‍ता एवं अखबार की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

सूचना विस्‍फोट पर प्रतिबंध का ढक्‍कन लगाने की तैयारी!

मीडिया को लेकर देश के लगभग सभी राजनीतिक दल इस समय परेशान हैं। अधिकांश विपक्षी दल भी कम से कम इस एक मुद्दे पर तो सरकार के साथ हैं कि मीडिया पर लगाम लगाने की जरूरत है। सत्तारूढ़ सरकारें समय-समय पर मीडिया को कसने के प्रयोग करती रही हैं। आपातकाल के दौरान भी विपक्ष के पैरों में बेड़ियां व मीडिया के हाथों में चूड़ियां पहनाई गई थीं।