अमर उजला के प्रबंध निदेशक अतुल माहेश्वरी के असामयिक निधन पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने शोक जताया है। उपजा ने श्री माहेश्वरी के निधन को मीडिया के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। उपजा ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री माहेश्वरी के निधन से न केवल अमर उजाला समूह को आघात लगा है, बल्कि पूरे हिन्दी मीडिया जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। श्री माहेश्वरी की शख्सियत का अदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने केवल दो शहरों से प्रकाशित होने वाले अमर उजाला का कई प्रदेशों तक विस्तार किया तथा उसे राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया।
दारुलशफा स्थित उपजा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित शोक सभा में श्री माहेश्वरी को श्रध्दांजलि अर्पित की गई। बैठक में एनयूजे के पूर्व अध्यक्ष पीके राय, उपजा के प्रदेश महामंत्री सर्वेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार और पीटीआई के ब्यूरो प्रमुख प्रमोद गोस्वामी, आज के समाचार सम्पादक सत्येन्द्र अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार विनय श्रीकर, लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (एलजेए) के अध्यक्ष अशोक मिश्र, महामंत्री भारत सिंह, राजेश सिंह, टीएस त्रिवेदी ने श्री माहेश्वरी को श्रदांजलि अर्पित की।