राजस्‍थान मीडिया एक्‍शन फोरम की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

: उपजा, मोदीनगर के अध्‍यक्ष बने मनोज नेहरा : राजस्थान मीडिया एक्‍शन फोरम की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा अध्यक्ष ने सलाहाकार मंडल की सलाह से कर दी है। प्रदेश कार्यकारिणी में राजस्थान के सभी सात सभांगों से पत्रकारों को सम्मिलित किया गया है। राजस्थान मीडिया एक्‍शन फोरम की प्रदेश महासचिव शकुन्तला सरूपरिया ने बताया कि फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने सलाहाकार वरिष्ठ पत्रकार किशोर मालवीय, दिल्ली व वीर सक्सेना, जयपुर के निर्देश पर कार्यकारिणी की घोषणा की गई है।

सुरेंद्र शर्मा उपजा के अध्‍यक्ष एवं मुख्‍तार अंसारी महासचिव चुने गए

बरेली : उत्‍तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) का द्विवार्षिक चुनावी सम्मेलन उपजा प्रेस क्लब, बरेली में बीते पांच सितम्‍बर को कंचन वर्मा (अमर उजाला) की अध्यक्षता में सम्पन्‍न हुआ, जिस में सर्वप्रथम 30 सदस्यीय कार्यकारणी का चुनाव किया गया। कार्यकारणी चुनाव के बाद अध्यक्ष पद के इरफान अली (ईटीवी) ने सुरेन्द्र शर्मा  के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका समर्थन मौजूद तमाम पत्रकारों ने किया।

उपजा, सहारनपुर से कइयों का इस्तीफा

यशवंत जी नमस्कार, आशा है कि आप कुशल पूर्वक होंगे. सहारनपुर में अब से चार महीने पहले उपजा का गठन किया गया था,  जिस में सहारनपुर के पत्रकारों ने आपस में ही बैठकर संगठन बना लिया था. मैंने उस समय भी सभी पत्रकारों से कहा था कि ऐसे संगठन का कोई भी फायदा नहीं है,  जिससे पत्रकारों को कोई फायदा न पहुंचे और ग्रामीण पत्रकारों को जिले के पत्रकारों का मार्गदर्शन मिलना चाहिए.

एलजेए ने शुरू किया एक महीने का सदस्‍यता अभियान

लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (एलजेए) ने एक महीने का सदस्य अभियान शुरू किया है। अभियान 10 मई तक चलेगा। इस दौरान वर्ष 2011 के लिए उपजा के सदस्य बनाए जाएंगे। यह निर्णय आज यहां आयोजित बैठक में लिया गया।

उपजा ने होली मिलन समारोह आयोजित किया

यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने लखनऊ में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में उपजा के सदस्य और अन्य प्रमुख पत्रकार शामिल हुए। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता उपजा के पूर्व अध्यक्ष पीबी वर्मा ने की। उपजा के दारुलशफा स्थित प्रदेश कार्यालय प्रांगण में आयोजित होली मिलन समारोह में त्रयंबकेश्वर त्रिपेदी सुनील व सौदागर ने भजन और राष्ट्रभक्ति से सम्बन्धित गीत प्रस्तुत किये।

राजीव बने उपजा के अध्‍यक्ष, विवेक महामंत्री

उत्‍तर प्रदेश जर्नलिस्‍ट एसोसिएशन, आगरा इकाई का चुनाव टूरिस्‍ट बंगला में हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक उपजा के प्रदेश सचिव एके ताऊ तथा चुनाव अधिकारी वरिष्‍ठ पत्रकार रमाशंकर शर्मा थे. इन दोनों लोगों के नेतृत्‍व में शांतिपूर्वक चुनाव सम्‍पन्‍न कराया गया. जिसमें राजीव सक्‍सेना अध्‍यक्ष तथा विवेक कुमार जैन महामंत्री चुने गए.

अनिल बने उपजा के जिला अध्‍यक्ष, अबू बकर महामंत्री

सहारनपुर में उत्‍तर प्रदेश जर्नलिस्‍ट एसोसिएशन (उपजा) की मीटिंग हुई, जिसमें नई जिला इकाई का गठन किया गया. सर्वसम्‍मति से अनिल भारद्वाज को उपजा का जिलाध्‍यक्ष तथा अबू बकर शिबली को जिला महामंत्री बनाया गया. अन्‍य पदाधिकारियों के चयन की जिम्‍मेदारी अध्‍यक्ष और महामंत्री पर छोड़ दिया गया है.

मीडिया एथिक्‍स पर चर्चा, 6 को आगरा में जुटेंगे दिग्‍गज पत्रकार

: आगरा घोषणा पत्र के तीस साल पूरे होने पर उपजा कर रही है आयोजन :  आगरा में छह फरवरी को देश के मूर्धन्य पत्रकार और मीडिया संगठनों से जुड़े प्रमुख लोग जुटेंगे। उत्तर भारत के कई राज्‍यों से जुट रहे पत्रकार यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में शिरकत करेंगे। इसमें मीडिया एथिक्स पर विस्तार से चर्चा होगी। सेमिनार पत्रकारों के आगरा घोषणा पत्र को तीस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है।

बागी बने उपजा के अध्‍यक्ष, प्रदीप महामंत्री

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसियेशन, वाराणसी का द्विवार्षिक चुनाव रविवार को हुआ। जिसमें विनोद बागी को अध्यक्ष, रामदयाल व राजीव कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार सिंह को महामंत्री, राकेश शर्मा व सुबोध त्रिपाठी को मंत्री व अरविंद तिवारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। राजेंद्र दुबे, राजेंद्र कुमार सिंह, सुधीर दुबे, अरविंद विश्वकर्मा ओर व्योमेश चित्रवंश कार्यकारिणी …

अतुल माहेश्वरी के निधन पर उपजा ने शोक जताया

अमर उजला के प्रबंध निदेशक अतुल माहेश्वरी के असामयिक निधन पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने शोक जताया है। उपजा ने श्री माहेश्वरी के निधन को मीडिया के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। उपजा ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री माहेश्वरी के निधन से न केवल अमर उजाला समूह को आघात लगा है, बल्कि पूरे हिन्दी मीडिया जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। श्री माहेश्वरी की शख्सियत का अदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने केवल दो शहरों से प्रकाशित होने वाले अमर उजाला का कई प्रदेशों तक विस्तार किया तथा उसे राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया।

अनिल निगम ने उपजा के मंत्री पद से इस्‍तीफा दिया

दैनिक जागरण, नोएडा के ब्‍यूरोचीफ अनिल निगम ने उत्‍तर प्रदेश जर्नलिस्‍ट एसोसिएशन के राज्‍य इकाई के मंत्री (सेक्रेटरी) पद से इस्‍तीफा दे दिया है. अनिल को पिछले दिनों लखनऊ में हुए संगठन के चुनाव में मंत्री बनाया गया था. उन्‍होंने उपजा के अध्‍यक्ष एवं महामंत्री को भेजे गए अपने इस्‍तीफा में कहा है कि वे अपने कामों की व्‍यस्‍तता के चलते उपजा के सेक्रेटरी के रूप में कार्य कर पाने में असमर्थ हैं. इसलिए वह अपने पद से इस्‍तीफा दे रहे हैं.

वो उपजा गलत है, फर्जी है…. मेरी बात सुनें

कोई पार्टी, कोई संगठन ऐसा नहीं जिसमें मचमच या किचकिच न हो. पत्रकारों के ही संगठन को ले लीजिए. एक एक नाम से कई कई दुकानें चल रही हैं. आंदोलन के नाम पर शून्य और पत्रकारों व पत्रकारिता के हितों के लिए कार्य करने के नाम पर जीरो इन संगठनों में सारी रस्साकस्सी मलाईदार पद पाने और मलाई खाने के लिए होती है. उपजा के चुनाव की खबर आपने पढ़ी ही होगी. अब लीजिए पढ़िए ये प्रेस रिलीज जिसमें बताया गया है कि वो उपजा तो फर्जी है. जाने क्या सच है और जाने क्या झूठ, ये तो भगवान जानें लेकिन फिलहाल इस प्रेस रिलीज को बांचिए.

उपजा कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर बधाई दी

यूपी जर्नलिस्‍ट एसोसिएशन, बस्‍ती के जिला महामंत्री जयंत कुमार मिश्र को एसोसिएशन के राज्‍य कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर बस्‍ती के पत्रकारों ने प्रसन्‍नता व्‍य‍क्‍त की है. बस्‍ती के पत्रकारों ने जयंत को पत्रकार हित के लिए संघर्ष करने वाला साथी बताते हुए उन्‍हें बधाई दी है. गौरतलब है कि लखनऊ में आयोजित उपजा के राज्‍य चुनाव में जयंत कुमार मिश्र को कार्यकारिणी सदस्‍य चुना गया है.

रतन उपजा के अध्‍यक्ष तथा सर्वेश महामंत्री बने

यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की नई राज्य कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को दारुलशफा स्थित कार्यालय में सम्पन्न हो गया। इस चुनाव में सर्वसम्मति से रतन कुमार दीक्षित (इलाहाबाद) को अध्यक्ष चुना गया। सर्वेश कुमार सिंह (लखनऊ) को महामंत्री निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी वीर विक्रम बहादुर मिश्र ने अध्यक्ष महामंत्री समेत पूरी कार्यकारिणी की घोषणा की।

प्रज्ञानंद चौधरी बने एनयूजे के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष

: अपने लिए खुद आचार संहिता बनाएं पत्रकार – भूपेन्‍द्र सिह हुड्डा : गुड़गांव। मानसेर में हुए एनयूजे नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्‍ट के वार्षिक अधिवेशन में प्रज्ञानंद चौधरी को अध्‍यक्ष चुना गया। वे पश्चिम बंगाल से हैं। दिल्ली के रासबिहारी राष्ट्रीय महामंत्री चुने गये। इसके अलावा 33 अन्‍य पत्रकार कार्यसमिति के लिए चुने गए, जिनमें उत्तर प्रदेश से सर्वेश कुमार सिंह, पीटीआई यूपी के प्रमोद गोस्वामी और यूपी के ही राजेंद्र पांडेय चुने गए हैं।