फेसबुक पर अमित मोदी नामक एक मीडियाकर्मी ने एक खुलासा किया है. उन्होंने इस खुलासे में यह तो कहीं नहीं लिखा है कि उनकी जानकारी का आधार, स्रोत क्या है पर उन्होंने जो कुछ बताया है, वह अगर सच है तो बहुत सनसनीखेज है. उन्होंने फेसबुक वालों को इस बात की मुबारकबाद दी है कि स्विस बैंक में काला धन जमा करने वालों का नाम व राशि का पता लग चुका है.
अमित मोदी ने इसी के साथ नामों और राशि का भी खुलासा कर दिया है. इसमें बताया गया है कि सबसे ज्यादा पैसा नीरा राडिया ने स्विस बैंक में जमा कर रखा है. कुल नौ लोगों का नाम है, जिसमें ए. राजा, कलमाडी समेत लालू, राजीव गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि हैं. अमित मोदी के बारे में जब उनके फेसबुक एकाउंट से जानकारी ली गई तो पता चला कि वे जी न्यूज में कार्यरत हैं. मतलब, मीडिया के आदमी हैं.
तो, इससे यह पता चलता है कि यह सूचना कहीं से उन्हें पता चली है. पर उन्होंने स्रोत का खुलासा नहीं किया है. और, अगर उन्होंने सूचना को फेसबुक जैसी पब्लिक जगह पर शेयर किया है तो यह भी सच है कि उन्हें इस सूचना के पुख्ता होने का पूरा भरोसा है. नीचे हम अमित मोदी के फेसबुक स्टेटस और आए कमेंट्स का स्क्रीनशाट लेकर प्रकाशित कर रहे हैं. अगर आपको इस सूचना और इसके स्रोत के बारे में कुछ जानकारी हो तो हमें जरूर सूचित करें, bhadas4media@gmail.com पर मेल करके या फिर नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके. -एडिटर, भड़ास4मीडिया
Comments on “क्या स्विस बैंक में सबसे ज्यादा धन नीरा राडिया ने जमा कर रखा है?”
Ho sakta hai isme kuch sachai ho….. isliye too congress dar rahee hai….
विकीलीक्स द्वारा स्विस बैंकों में भारतीय खातेदारों की पहली सूची जारी……
विकीलीक्स ने अपने सर्वर 88.80.16.63 पोर्ट क्रमांक 9999 (SSL Enabled) पर रेपिडशेयर के जरिये जारी की हैं।(नीचे दी गई सूची 2 अगस्त 2011 को जारी की गई है), जबकि 985 अन्य नामों की लिस्ट जल्दी ही जारी की जाएगी…
स्रोत लिंक –
http://www.rediff.com/business/slide-show/slide-show-1-black-money-wikileaks-may-reveal-indian-names/20110426.htm
kis politician or kis cbi bale ko nahi pata ki kala dhan kiska hai .
lekin bat to ye hai ki jink ye dhan hai bahi sab karyawahiyon ke karyakarta hain to unke khilaf kadam kon uthayega agar koi anna ya ramdev age ayaega bhi to uske marne ka intjaar karte hain ya unhe girane ki tarkeebe soch lete hain …….
mamla phir bahi ka bahi,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
this person speek lie,this is the propoganda of bjp
http://blog.sureshchiplunkar.com/2011/08/wikileaks-black-money-of-india-in-swiss.html