क्या आपको लगता है कि खंडूरी कुछ अलग, कुछ नया कर पाएंगे? यह सवाल उत्तराखंड के एक पत्रकार ने मुझसे पूछा तो मैंने प्रश्नवाचक मुद्रा में सिर हिला दिया. उन्होंने संक्षेप में समझाया- ”सब सेटिंग गेटिंग का खेल है. खंडूरी और निशंक में आपसी गठबंधन है. अंदरखाने डील हो चुकी है. तू मेरी धोती ना खोल, मैं भी तुझे नहीं छेड़ंगूा. निशंक के समय में जो भ्रष्टाचार हुए उसकी किसी भी जांच में निशंक नहीं फंसने वाले, यह पहले से तय हो चुका है.
तभी तो निशंक आराम की मुद्रा में हैं, प्रसन्न हैं. कुर्सी छोड़ने का दुख जो होना था हुआ, लेकिन उससे बड़ी खुशी ये है कि उन्हें जांच वगैरह में घसीटकर जेल नहीं भेजा जाएगा. इसी समझौते पर निशंक ने कुर्सी खंडूरी को दिया. और, भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को भी क्या चाहिए था. बस यही कि उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की इज्जत बच जाए, सो निशंक की जगह खंडूरी को इमेज बिल्डिंग के काम में लगा दिया गया. रोजाना घोषणाएं कर रहे हैं खंडूरी. भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी बड़ी बातें बोल रहे हैं. अन्ना को अपना आदर्श बता रहे हैं. टीम अन्ना के लोगों से मीटिंग भी कर चुके हैं.
पर क्या एक सीधे और साफ सवाल का जवाब खंडूरी दे सकते हैं? उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य शुरू करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी को अपने सीएम के पहले कार्यकाल के दौरान खुद के सचिव रहे पी. के. सारंगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देंगे? खंडूरी ने पहले मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में आईएएस अधिकारी पी. के. सारंगी को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया था. आरोप है कि सारंगी के माध्यम से सीएम और उनके खास लोगों ने जमकर वसूली की. तब भी भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए थे. खंडूरी अगर वाकई करप्शन के खिलाफ लड़ने के प्रति ईमानदार हैं तो उन्हें सारंगी के खिलाफ सभी मामलों की जांच के लिए मुकदमा दायर करने का आदेश जारी कर देना चाहिए.”
इस विश्लेषण, फीडबैक ने चौंकाया नहीं. देश-प्रदेश में राजनीति जिस लेवल पर है, उसमें मोहभंग और मूर्तिभंजन होना कोई नई बात नहीं है. जिस खंडूरी को लोग ईमानदार मानते हैं, उन्हीं खंडूरी पर गंभीर आरोप लगने लगे. उनका पहला कार्यकाल उनके पीछे भूत की तरह पड़ गया है. उत्तराखंड राज्य में प्रदेश युवक कांगेस ने सारंगी के खिलाफ मुकदमें की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
युवक कांग्रेस ने खंडूरी को निशाने पर लेते हुए भाजपा नेताओं के चरित्र का पर्दाफाश करना शुरू कर दिया है. हालांकि सेंटर में कांग्रेस सबसे ज्यादा करप्ट पार्टी के तौर पर देश की जनता के निशाने पर है लेकिन उत्तराखंड में कांग्रेस के विपक्ष में होने के कारण वहां भाजपा के घपलों-घोटालों को उठाने बताने का मौका मिला हुआ है. आजकल की राजनीति भी यही है. जब सत्ता से बाहर रहो तो बड़ी बड़ी बातें करो और सत्ता में घुसते ही उसी रास्ते पर चल पड़ो जिस पर पहले वाला सत्ताधारी चलता था.
उत्तराखंड का दुर्भाग्य यही है कि वहां भाजपा ने अपने राज में केवल करप्शन दिया, तो विपक्षी पार्टी कांग्रेस केंद्रीय सत्ता में घपलों-घोटालों के लिए कुख्यात है और यह पार्टी अगर उत्तराखंड में सत्ता में आती है तो यहां भी कोई अलग तस्वीर नहीं बनेगी. शायद उत्तराखंड की किस्मत में घटिया नेता, गंदी राजनीति और परम भ्रष्टाचार लिखा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि खंडूरी को सीएम की कुर्सी देने का ड्रामा भाजपा की एक सुनियोजित चाल है. जब तक निशंक सीएम की कुर्सी पर रहे, भाजपा के शीर्ष नेता उन्हें जमकर निचोड़ते रहे. कहने वाले कहते हैं कि निशंक भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को साधने के चक्कर में भ्रष्टाचार के दलदल में फंसते गए.
पर यह भी सच है कि इन्नोसेंट निशंक भी नहीं थे. इसी बहाने उन्होंने अपने लिए भी खूब तीन-तिकड़म किए, साथ ही अपने आकाओं को जमकर ओबलाइज किया. पर उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आते देख और भाजपा की हालत बेहद खराब भांपकर शीर्ष भाजपा नेतृत्व ने निशंक को पूरे विश्वास में लेकर कुर्सी खंडूरी के हवाले करने का खेल खेला. इस एक तीर से कई शिकार कर दिए गए. निशंक और भाजपा के खिलाफ जो तात्कालिक जनाक्रोश उत्तराखंड में था, उसे शांत कर दिया गया. चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं, ऐसे में खंडूरी कोई बड़ा फेरबदल या कोई बड़ा काम नहीं कर सकते, सो उन्हें सीएम बनाकर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने निशंक के कार्यकाल के हुए स्याह-सफेद को छूने की जगह क्रांतिकारी ऐलान, कोरी घोषणाएं, भावुक भाषणबाजी करने जैसे काम दे दिए.
और, खंडूरी कर भी यही रहे हैं. एक दो या तीन महीने बाद चुनाव आयोग के हवाले यह राज्य चला जाएगा क्योंकि चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री और प्रशासन कुछ खास नहीं कर सकता. अगर खंडूरी की भाषणबाजी, घोषणाएं काम कर गईं और भाजपा चुनाव में जीत गई तो निशंक के पास फिर मौका रहेगा सीएम बनने का. सूत्रों का कहना है कि निशंक को राष्ट्रीय नेतृत्व ने आश्वस्त कर रखा है कि अगर भाजपा की वापसी होती है तो निशंक की दावेदारी सबसे पहले होगी. संभव है, तब खंडूरी को उनकी उम्र या संगठन में बड़ा काम या पार्टी को टूटने से बचाने की दुहाई देकर सीएम की कुर्सी से दूर रहने को कहा जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि निशंक के साथ भाजपा के बड़े नेताओं की ट्यूनिंग ज्यादा ठीकठाक है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने की बात कहने वाले खंडूरी के नाक के नीचे भी खेल-तमाशे शुरू होने की चर्चाएं होने लगी हैं. देखना है कि सिर्फ भाषणबाजी करने के लिए लाए गए खंडूरी चुनाव होते-होते तक खुद को सीएम की अपनी दूसरी पारी में बेदाग रख पाते हैं या पहली पारी की तरह किन्हीं सारंगियों के बिगड़े सुरों के सम्मोहन में फंसकर रही-सही छवि भी गंवा बैठते हैं.
इसमें किसी को कोई शक नहीं कि निशंक से बेहतर सीएम साबित होंगे खंडूरी पर शक सबको इस पर है कि क्या निशंक के समय के घपले-घोटालों के असली आरोपियों को जेल की हवा खिलाने की ताकत रखते हैं खंडूरी या फिर उन्हें सीएम की कुर्सी निशंक को न छूने की शर्त पर मिली है? वैसे, राजनीति में अपनी पार्टी के लोगों और घपलों को बचाने का खेल खूब होता है, सो, खंडूरी से भी कोई उम्मीद नहीं की जा सकती. लेकिन विश्लेषक कहते हैं कि इस ड्रामे को उत्तराखंड की जनता पूरे ध्यान से देख रही है कि और चुनावों में नेताओं को पर्याप्त सबक मिल सकता है.
भड़ास4मीडिया के एडिटर यशवंत की रिपोर्ट
gaurav
September 21, 2011 at 11:01 pm
khushwant jee kaisi bhumika likhee aapne. uttrakhand ke journalist ko kyo ghaseet diye, Landon, America ke journalist se puchwa lete.
vinay negi
September 22, 2011 at 5:55 am
यशवंत साहब,
ब्लॉग से वेबसाइट में तब्दील भड़ास के संपादक के लेखन का स्तर इतना उथला है, हैरानी होती है। आपको पहले अच्छा पत्रकार और अच्छा कॉपी राइटर बनना बेहद ज़रूरी है। दिल्ली में बैठकर किसी राज्य की सियासत पर कमेंट करना छोड़ दीजिए। बेहतर हो आप चैनलों और अख़बारों के भीतर चल रही कीचड़ उछालू ख़बरों को ही प्रमुखता दें…उसी में आपकी मास्टरी है…
rohit
September 22, 2011 at 6:11 am
किसी भी मुख्यमंत्री को भ्रष्ट कौन बनता है ? ये काम करता है दिल्ली में बैठा उसका राष्ट्रीय नेतृत्व I यही राष्ट्रीय स्तर के नेता लगभग हर माह प्रदेश के मुखिया से पार्टी फंड में मोटी राशि देने की मांग करते रहते हैं साथ ही विभिन्न ठेकों, नियुक्तियों, स्थानांतरण इत्यादि में अपनी मनमानी करने का प्रयास करते हैं. उत्तराखंड में भी यही हो रहा था. कहने को तो निशंक मुख्यमंत्री थे लेकिन कमान तो राष्ट्रीय नेतृत्व के हाथ में थी. बहुचर्चित सितुर्जिया घोटाले में आर एस एस के एक नेता के सम्बन्धियों का हिस्सा था तो ५६ पॉवर प्रोजेक्ट्स में अधिकांश लोग उत्तर प्रदेश से थे और भा जा पा के राष्ट्रीय स्तर के एक नेता के कथित तौर करीबी थे. यंहा तक कहा जाता है की वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर के एक नेता जिन्हें उत्तराखंड का प्रभार भी सौंपा गया था राज्य के हर काम में हस्तक्षेप करते थे और यंहा मिलने वाले बड़े बड़े ठेके उनकी मर्जी के बिना नहीं मिलते थे. यंहा तक की सूबे के मलाईदार पदों पर भी उनके लोगों को ही नियुक्ति मिलती थी.
जब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को खुश करने के लिए पार्टी फंड में मोटा पैसा देना जरूरी है तो कोई ईमानदारी से इस पैसे को कैसे दे सकता है. चुनाओं में होने वाला खर्चा और हाई कमान की अनुचित मांगे ही इस भ्रष्टाचार का कारण है. क्या खंडूरी शपथ लेकर ये कह सकते हैं की अपने कार्यकाल में उन्होंने अपने विश्वस्तों की मदद से करोड़ों की थैलियाँ हाई कमान तक नहीं पहुंचाई. निशंक की गलती सिर्फ इतनी है कि प्रदेश को राजनैतिक अस्थिरता और अपनी कुर्सी बचने के लिए उन्होंने हाई कमान को कुछ ज्यादा ही महत्व दे डाला और दूसरा उनके पास सारंगी जैसा कोई विश्वस्त भी नहीं था जो सारे आरोप अपने सर पर ले मुखिया को बेदाग बचा जाये.
प्रदेश को तबियत से लूटने खसोटने के बाद और आने वाले चुनाओं के मद्देनजर अब शीर्ष नेतृत्व को भ्रष्टाचार कि याद आयी और निशंक को इस्तेमाल करने के बाद उसे कुर्सी से हटा दिया गया. भा जा पा का के राष्ट्रीय नेतृत्व का ये दोगलापन उन्हें कंही का न छोड़ेगा
R.Rana
September 22, 2011 at 6:20 am
May God save ‘Dev Bhoomi’ from the tuning of S….rangi.
Agyani
September 22, 2011 at 7:17 am
यशवंत जी मैं समझ नहीं पा रहा हूँ की उस पत्रकार की कौन सी बात आपको इतना आहत कर गई की आपने इतना लम्बा लेख छाप दिया? वैसे तो आपका कार्यक्रम इतना व्यस्त रहता है की पाठक आपके सम्पादकीय कई कई दिन तक पढने देखने को तरस जाते हैं! लेकिन आपने जो लिखा है वो कहीं न कहीं चाटुकार संपादकों की नकल मात्र लगता है! अगर रगड़ना ही है तो हैं सबको रगडो! माया, शीला, केंद्र सरकार पर आपका कोई लेख कभी देखने को मिला नहीं आज तक ? आपकी भडास सिर्फ और सिर्फ उत्तराखंड पर ही क्यूँ निकली?
smily barthwal
September 22, 2011 at 8:17 am
yashwant ji aapka lekh apne aap me hi ek gahri rajneeti ko samahit kiye hue hai, aap dheere se jor ka jhatka lagwane ke poore mood me hain, rahiye sahab, lekin kisi bhi mukhyamantri ke aas paas ke adhikariyon per bhrashtachar ke aarop jab nishana bana kar lagaye jaayen , hawa hawai tareeke se tto koi kya karey, aur uttarakhand me agar high court ke sturdia me aadesh ke mutabik doshi adhikariyon per kaarwai ki jaaye tto aadha sachivalaya khaali ho jaayega sahab, aur teesri baat ki Uttarakhand me Khanduri ke alawa aur kaun paak saaf neta hai jiska vision rajya ke liye jyada ho chaheto ya apne liye kamm..aap hi decide kijiye aur jawab dijye kyunki samadkiy aapne likha hai maharaj .
govind
September 22, 2011 at 2:34 pm
पहली बार आपका लेख देखकर लगा की उत्तराखंड के शुभचिन्तको में मीडिया के काफी लोग शामिल हैं. लेकिन मुझे लगता है की ये सिर्फ दूर का चिंतन है. उत्तराखंड की जमीनी हकीकत इसके उलट है. खंडूरी जी बीजेपी में जन विश्वाश के सबसे पसंदीदा चहरे हैं और निशंक का दौर अब ख़त्म हो गया है. आपका लेख या तो कांग्रेसियों को खुश करने के लिए है या फिर निशंक के नाम पर मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने की कोशिस. हकीकत ये है की केंद्र की कांग्रेस सरकार ने देश के आम आदमी को जो त्रस्त कर दिया है उत्तराखंड का आम आदमी उससे वाकिब है और खंडूरी के रूप में उसे एक उम्मीद मिल गई है. चुनाव के बाद और भी बिकल्प वंहा मोदूद हैं लेकिन कांग्रेस के लिए भी माहोल अनुकूल नहीं है.
shail
September 22, 2011 at 8:37 pm
YAASHWANT JI KHANDOORI JI NISHANK KI TARAH MUH NAHI LAGA RAHE KYA AAPKO….
rahul
September 23, 2011 at 5:42 am
पसंदीदा अधिकारियो को जिले की कमान।
मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद पसंदीदा अधिकारियों को जिले की कमान देने के साथ शासन में वजनदार विभागो का बटवारा किया है। इससे पूर्व भी अधिकारियो को वजनदार कुर्सियां सौपी गई थी। मुख्यमंत्री की ताजपोशी के बाद अभी तक शासनस्तर से तबादलो का दौर जारी है और शीघ्र ही कई आइपीएस व पीसीएस अधिकरियों के तबादलो को किया जाना बांकी है। कुछ विभागो में बैठाए गए अधिकारी खासे पसंदीदा बताए जा रहे हैं वहीं कुछ के विभागो का वजन कम कर उन्हें पैदल भी किया गया है।
Main Pahadi
September 24, 2011 at 9:42 am
[img]https://www.facebook.com/groups/141968539147140/#!/photo.php?fbid=101936946582436&set=o.141968539147140&type=1&theater[/img]
जनरल साहब… ! भ्रष्टाचार का बिगुल फूंकने से पहले जरा इन सवलत का जवाब दे देते तो अच्छा रहता ….
“अज्ञानी” और “विनय नेगी” बधू… मैं आपसे सहर्ष सहमत हूँ…
P.N.
September 24, 2011 at 9:49 am
यशवंत भाई … तुमको पता है की बाबा रामदेव भ्रस्टाचार के खिलाफ अपनी मुहीम में फेल क्यों हो गए…??? … क्योंकि जिस आदमी का जो काम है… वही करना चाहिए… पड़ी लकड़ी नहीं उठानी चाहिए… और बेवजह दूसरे के फटे में पैर नहीं घुसाना चाहिए… और ये दोनों कम करने की तुमको टुच्ची आदत सी पड़ गयी है… मीडिया के ठेकेदार हो.. वहीँ तक अपनी ठेकेदारी रखो… कहाँ राजनीती में दखल दे रहे हो… और देना ही है तो पूरे देश की राजनीती में दखल दो… तुमने क्या उत्तराखंड का ठेका ले रखा है… हमारा राज्य है … हमारे राजनेता हैं… हमारी सरकार है… तुम वामपंथियों को तो कभी भी संतुष्टि नहीं मिलेगी…. तुम १ कम करो… या तो रूस चले जाओ… या चीन चले जाओ… या नेपाल जाकर प्रचंड की पार्टी में मला बन जाओ…. तुम्हारा यहाँ कोई भविष्य नहीं….