प्रभात खबर का अब मुजफ्फरपुर से भी प्रकाशन शुरू हो गया. इसके साथ प्रभात खबर का आठवां एडिशन भी शुरू हो गया. अखबार की शानदार लांचिंग की गई. इस एडिशन के लांचिंग की तैयारी पिछले काफी समय से चल रही थी. यूनिट हेड सुधीर कुमार चौबे की देखरेख में कई लोग इस एडिशन को लांच करवाने में दिन रात एक किए हुए थे. दस अक्टूबर को हुए लांचिंग समारोह में मैनेजिंग डाइरेक्टर केके गोयनका भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि प्रभात खबर का मुजफ्फरपुर से मुद्रण 25 सितम्बर से शुरू कर दिया गया था. इस एडिशन को प्रधान संपादक हरिवंश के दिशा निर्देशन में यूनिट हेड सुधीर कुमार चौबे के साथ सत्यम कुमार भास्कर भी जुटे हुए थे. लांचिंग के पहले ही दिन अखबार का प्रिंट आर्डर तीस हजार पास पहुंच गया. लांचिंग के मौके पर हॉकरों को उपहार बांटा गया. मुजफ्फरपुर की टीम की कप्तानी नरेन्द्र अनिकेत कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट का काम खतम होने के बाद सत्यम कुमार भास्कर को स्टोर एवं परचेज का हेड बना दिया गया है. सर्कुलेशन हेड अमरीश झा हैं. मुजफ्फरपुर की लांचिंग पूरी होने के बाद अब प्रभात खबर की अगली तैयारी भागलपुर एडिशन के लिए शुरू हो गया है.
Comments on “प्रभात खबर, मुजफ्फरपुर की शानदार लांचिंग”
shandar lanching ke liye puri teem ko badhai.
Mahendra Pratap Singh News Co-ord. Patrika Raipur.
jahaj ani pk jada bara ho raha hai. dubne ka dar bhi hai,bihar me pk behatar kare iski subhkamana.