धन्य है हमारी उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था जो अपराधियों पर कार्रवाई करने की अपेक्षा निर्दोषों की ही धरपकड़ में ज्यादा विश्वास रखती है. ऐसे ही एक व्यक्ति को यूपी पुलिस इन दिनों प्रताड़ित कर रही है जो पुलिस के निचले तबके के लोगों के कल्याण के लिये संघर्षरत है. तभी तो आज इलाहाबाद पुलिस द्वारा बिजेंद्र यादव को कैन्ट थाने में पकड़ लाया गया, जब वह अपने मामले की सुनवाई के लिये इलाहाबाद हाईकोर्ट गए थे.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि श्री यादव ने पुलिस के निचले कर्मचारियों के लिए ”कल्याण” नामक संस्था बनायी है जिसका उद्देश्य पुलिस कान्स्टेबलों और उनके परिवार की सहायता करना है. इसी संस्था को बनाये जाने के कारण उन्हें बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें सेवा से बर्खास्त तक किया गया और अभी हाल ही में उन्हें निलंबित किया गया था जबकि उच्च न्यायालय के आदेश पर ही उनकी बहाली की गयी थी. अब उन्हें परेशान करने के लिए उनकी यह गिरफ़्तारी की गयी है. पूछने पर उन्होंने बताया कि पुलिस वाले यह नहीं बता रहे हैं कि उन्हें क्यों पकड़ा गया है पर बार-बार ”कल्याण” संस्था का नाम ले रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की सुनवाई आज रात को स्पेशल कोर्ट में होगी और वहीं से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है.
लखनऊ से नूतन ठाकुर की रिपोर्ट
Comments on “बिजेंद्र यादव थाने में बैठाये गए”
kya kariye ga saheb
up polioce ka haal mat poochiye. hanth me danda hai to kabu me hai sara fanda.
up police ko aajkal apradhikam aam jjanta jyadsa dikh rahi hai.
up police ka ye chehara up ke bhrast netao ki den hai…………..