बीएस लाली का जल्‍द होगा निलंबन : अ‍ंबिका सोनी

Spread the love

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि प्रसार भारती के विवादास्पद मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएस लाली के निलंबन के मुद्दे पर अगले कुछ दिनों में निर्णय ले लिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा कि लाली से संबंधित फाइल गुरुवार की शाम ही प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना प्रसारण मंत्रालय में पहुंची है। मंत्रालय प्रसार भारती अधिनियम पर गौर कर रहा है और अगला कदम अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक उठाया जाएगा।

यह पूछने पर कि क्या लाली को निलंबित करने की संभावना है और इस मुद्दे पर कब निर्णय किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि यह एक़-दो दिनों में पता चल जाएगा। प्रशासनिक एवं आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में राष्ट्रपति की सहमति मिलने के बाद 63 वर्षीय लाली उच्चतम न्यायालय की जांच का सामना करेंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अपील पर राष्ट्रपति की सहमति मिलने के बाद 1971 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के विवादास्पद आईएएस अधिकारी को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लाली का प्रसार भारती बोर्ड से गहरा विवाद रहा है। साभार : हिन्‍दुस्‍तान

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *