दैनिक आज, वाराणसी से इस्तीफा देने वाले केके मणि ने अपनी नई पारी बनारस में राष्ट्रीय सहारा वाराणसी के साथ शुरू कर दी है. उन्होंने यूनिट एकाउंट हेड के पद ज्वाइन किया है. मणि पिछले 28 सालों से आज को अपनी सेवाएं दे रहे थे. मणि का जाना आज के लिए बड़ा झटका है. मणि ने प्रबंधन से विवाद होने के बाद 18 फरवरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. प्रबंधन ने उन्हें मनाने की कोशिश की परन्तु उन्होंने वापस लौटने से इनकार कर दिया. इसी बीच सहारा का ऑफर मिलने के बाद वे इससे जुड़ गए.
वॉयस ऑफ नेशन से आउटपुट हेड श्रीनिवास पंत की भी छुट्टी हो गई है. श्रीनिवास अब इस चैनल के हिस्से नहीं रहे. बताया जा रहा है कि मैनेजमेंट ने उनसे इस्तीफा देने को कहा था. दो दिन पहले मैनेजमेंट ने चैनल हेड गिरीश सेमवाल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था. श्रीनिवास काफी समय से इस चैनल से जुड़े हुए थे.