दैनिक भास्कर, दंतेवाड़ा से हटाए गए राजेश दास अगली पारी पत्रिका के साथ शुरू करने की तैयारी में हैं. वे भास्कर में ब्यूरोचीफ के पद पर कार्यरत थे. बस्तर में पत्रिका की लांचिंग होने वाली है. राजेश को दंतेवाड़ा का ब्यूरोचीफ बनाया जा रहा है. वे इसके पूर्व हरिभूमि को भी क्राइम रिपोर्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
अमृत प्रभात, इलाहाबाद से प्रदीप कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. प्रदीप ने अपनी नई पारी दैनिक जागरण, फरीदकोट के साथ शुरू की है. उन्हें यहां भी रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे इसके पहले भी कई समाचार पत्रों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. काफी समय से प्रदीप फरीदकोट के लिए प्रयासरत थे.