कुछ वक्त पहले तक एनडीटीवी पर ”ज्योतिष नहीं जर्नलिस्ट की टीम के साथ करिए दिन की शुरूआत…” जैसे स्लोगन सुनने को मिलते थे। पर अब खबरों के साथ जर्नलिस्ट की टीम एनडीटीवी से गायब हो चुकी है। एनडीटीवी इंडिया ने रवीश की रिपोर्ट, विनोद दुआ लाइव जैसे कई बेहतरीन प्रोग्राम दिखाकर एक बहुत बड़े वर्ग को अपना मुरीद बनाया है। झाड़-फूंक और तन्त्रमंत्र दिखाने वाले चैनलों की भीड़ में एनडीटीवी इंडिया ने अलग रास्ता चुना था।
लेकिन फिलहाल यह चैनल अब रेडियो की शक्ल अख्तियार करता जा रहा है। स्टूडियो से आवाज तो आती है लेकिन कौन बोल रहा है, इस पर संदेह बना रहता है और दर्शक बूझो तो जानें के खेल में फंसा सा महसूस करने लगता है। चैनल से शिकायत तो तभी शुरू हो गई थी जिस दिन, आम आदमी की तकलीफों को कैमरे पर लाने और हक़ दिलाने वाले प्रोग्राम रवीश की रिपोर्ट का अंतिम एपिसोड घोषित किया गया था।
रवीश प्राइम टाइम में आने तो लगे, लेकिन बतौर एंकर। कभी दिल्ली के डिब्बा घरों में साग-भात खाने वाले वाले रवीश आज, स्नो-पाउडर के साथ तथाकथित बड़े लोगों के साथ बहसते, उनके झगड़ों को सुलझाते नजर आते हैं। एक बड़ा वर्ग (जिसकी सुनने वाला कोई नहीं) जो रवीश को अपनी आवाज समझने लगा था, आज फिर कट-सा गया है। खैर रवीश की रिपोर्ट के बन्द होने का व्यक्तिगत तौर पर बहुत दुख है। लेकिन उससे ज्यादा दुख इस बात है कि वर्तमान में चैनल के पास खबर नाम की कोई चीज़ ही नहीं रह गई है। जो ख़बर आप सुबह सुनेगें वही, शाम तक चलती रहती है और एक लगातार…। इतनी ज्यादा रीपिटीशन की आपको याद हो जाए, वो भी वर्ड टू वर्ड।
पिछले कुछ दिनों से गौर किया कि लाइव प्रोग्राम के बदले चैनल पर रिकॉर्डेड प्रोग्राम को ही टेलीकास्ट ज्यादा किया जा रहा है। आज इस गलतफहमीं को दूर करने के लिए सबेरे 9 बजे से टीवी के आगे बैठी हूं लेकिन किसी न्यूज प्रेज़ेंटर के दर्शन नहीं हुए, देववाणी तो गूंज रही है लेकिन अदृश्य रूप में। इंटरनेशनल एजेंडा में नग़्मा दिखीं, लेकिन वो भी रिकॉर्डेड ही था। इसी बीच खबर आ गई कि दिल्ली हाई कोर्ट में बम-ब्लास्ट हो गया है… उम्मीद जगी कि अब तो दर्शन हो ही जाएंगे लेकिन घटनास्थल से रिपोर्टिंग कर रहे कुछ रिपोर्टर्स (आशीष भार्गव, हृदयेश जोशी…) के अलावा, स्टूडियो में कोई नज़र नहीं आया।
कुछ-एक कार्यक्रमों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सारा दिन यही हाल बना रहता है। स्टूडियो से खबरों का खाका तैयार करने, रिपोर्टर्स और दर्शक के बीच मध्यस्थ या सूत्रधार का काम करने वाला कोई एंकर नहीं होता। ऐसे में किसी चैनल को देख पाना किसी बोझ सा लगने लगता है। जहां आप केवल किसी की आवाज सुन रहे हों और वो आपको दिखे नहीं। पता करने की कोशिश की तो मालूम चला कि ये चैनल का नया फॉर्मेट है, 20-20 बेस्ड। जिसमें सबेरे से लेकर शाम तक खबरों को एक ही ढर्रे में चलाया जाता है। ये बदलाव भी, बाकी परिवर्तनों की तरह टीआरपी की दौड़ में आगे निकलने के लिए ही है पर ये दांव भी उल्टा ही पड़ता दिख रहा है। कई बार दर्शक अपने चहेते ऐंकर को देखने-सुनने के लिए ही टीवी के सामने बैठता है, ऐसे में प्रेज़ेटरर्स को कैमरे के पीछे रखना चैनल को और महंगा पड़ सकता है। टीआरपी अच्छी खबरों से बढ़ती है ना की इन बिन मतलब के हेर-फेर से।
ये विचार भूमिका राय के हैं. पत्रकारिता की शिक्षा ले रहीं भूमिका इन दिनों आजाद पत्रकार और हिंदी ब्लागर के बतौर सक्रिय हैं. उनके ब्लाग बतकुचनी से साभार लेकर यह विश्लेषण भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित किया गया है. भूमिका से संपर्क neha.yalka@gmail.com के जरिए किया जा सकता है.
Comments on “रेडियो की शक्ल अख्तियार करता एनडीटीवी इंडिया”
absolutly right. subah say shaam tak planted news ke sahare darshkon ko moorkh banane wale khabariya channel ki bhid main NDTV kuch alag dikhayee deta tha. Lekin Ravish ki Report band hone ke baad yaha lagne laga tha ki yaha channel bhi anya channel ki bhid ka hissa banane laga hai. Anna ke agitation ke dauran jo apeksha NDTV say thi usme bhi yaha khara nahi utar paya. din ba din is channel ke trend main ho rahe badlav ke baad to electronic media say bharosa uthne laga hai. Lagata hai Vinod Dua Live, International Agenda with Nagma ka hashra bhi ek din Ravish ki Report ki tarah Itihas ke panno main simat kar raha jayenge.
इस न्यूज चैनल के आका प्रणव राय ही दुनिया की 20 प्रतिशत क्रिमीलेयर आबादी में से आते हैं और अंग्रेजियत उनके रग-रग में बसा है . तो भारत की जनता की 80 प्रतिशत आम जनता की आवाज को अपने चैनल क्योंकर तरजीह देंगे भला .
ek dam sahi kahi
Accha Likha aapne,
Par Neha Ji abhi bhi NDTV India hi hame bhata hai… Kam Se Kam subah subah aapka bhavishya batane wale Channelon se to kafi accha hai..
Vivek Kumar
Project Manager
The Webx99 Team
http://www.Webx99.com
ndtv achh news channel hai. ise dekhne se gyan milta hai
lekin aaj bhi NDTV India unn saikdo channels se alag hai jo duniya doob jaayegi..ya swarg ka raasta jaise epidosdes ko news ke bahane paroste hain aur TRP ke chakkar me khabar kya hai usse bhool gaye hain…ravish ki report band hona wastav me aisa desicion hai jiss se sahmat nah hua ja sakta, lekin prime time debate ki bhi apni alag hi rangt hoti hai, mere hisaab se ndtv india ki prime time debate aur uske turant baad zee news per badi khabar me punya prasoon ko sunn ne ke baad aadmi dinn bhar ka nichod aur pratrikriyayen jaan jata hai.
Ache reporter field me ache lagte hain
studio me nahi
8 Baje se lekar 10 baje tak ndtv india apne best programme dikhata hai …yahi programme baki channelon se use alag kartein hai…..khabron ki samajh , unka presntation ,logic ke saath usko kahna aur sikke ka doosra pahlu bhi dikhana…is karya me ravish kumar aur vinod dua ko maharat haasil hai….isliye ye shikshit barg ki khaas pasand bane huye hain….
Why are so much worried? Are you working for this channel?
jab koi alag hatkar kam karta hai to log tipari krege hi. but bhut good news dikhata hai.