कार्टून हजार-लाख शब्द लिखे से ज्यादा प्रभावशाली होते हैं. तुरंत पूरी कहानी कह देते हैं और दर्शक-पाठक के अंदर तक संदेश लेकर घुस जाते हैं. आज वर्ल्ड कप को लेकर दो कार्टून ऐसे हैं जिससे बहुत कुछ पता चलता है. कार्टूनिस्ट पंकज ने तो अदभुत बनाया है. उनकी क्रिएटिविटी को सलाम. वर्ल्ड कप क्रिकेट के बुखार में किस तरह दो देश बैट-बल्ला में तब्दील हो गए हैं, और कैसे इन देशों की जनता भी सब कुछ भूलकर, सुध-बुध खोकर ट्राफी के पीछे पगला गई है, इसे पंकज ने बड़े अच्छे से अपने कार्टून के जरिए जाहिर किया है.
इरफान भाई के कार्टून में शरद पवार की चिरकुटई पर कमेंट है. पत्रकारों पर पाबंदी लगाने वाले पवार को बैकफुट पर आना पड़ा, यह तो दिखाया ही गया है, साथ ही पवार की कमजोर नस को भी दबाया गया है. देखिए ये दो कार्टून.


Comments on “वर्ल्ड कप क्रिकेट के साइड इफेक्ट : दो कार्टूनिस्टों की नजर में”
bahut shandaar pankaj bhai bahut shaandar
vakei mein majedaar.
ek dam fit.
good better best
pankaj bhai bahut accha jabab diya hai aap ne reporters per rok lagane wale k khilaf.bina savdon k hi kartoon sab bayan kar rahe hain sari baten.——————sushil shukla shahjahanpur
pankaj bhai, wo din door nahi jab isi tarah aap bhi bulandiyon ko chuyenge. badhaiyan. aapke jajbe ko bharat ke samast deshwashiyon ki ore se namaskar…………………………………………….aj
Thank you yaswant ji,
cartoonistpankaj@gmail.com