आई-नेक्स्ट, इलाहाबाद से रामजी गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर चीफ सब एडिटर थे. इन्होंने अपनी नई पारी राजस्थान पत्रिका, जयपुर के साथ शुरू की है. रामजी पिछले एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने करियर की शुरुआत 2001 में दैनिक भास्कर, झांसी के साथ की थी. इसके बाद कानपुर में अमर उजाला ज्वाइन कर लिया. बाद में इनका तबादला नोएडा सेंट्रल डेस्क पर कर दिया गया. 2007 में इन्होंने कानपुर में हिंदुस्तान ज्वाइन कर लिया. दो वर्ष सेवा देने के बाद 2009 में आई-नेक्स्ट, इलाहाबाद से जुड़ गए थे.
पिछले दिनों आईबीएन7, सहारनपुर से कार्यमुक्त होने वाले गौरव मिश्रा ने अपनी नई पारी सहारनपुर में ही न्यूज24 के साथ शुरू की है. गौरव पिछले एक दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं तथा आईबीएन7 के अलावा कई अन्य चैनलों को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
Comments on “रामजी गुप्ता ने राजस्थान पत्रिका एवं गौरव मिश्रा ने न्यूज24 ज्वाइन किया”
गौरव जी बधाई हो आपको सब्र का फ़ल हमेशा मीठा होता है न्युज़ 24 काफ़ी अच्छा चैनल है अजीत अन्जुम जेसे दिग्गज पत्रकारों के बीच मे आपको काम करने का अवसर मिला है ये अपने आप मे बडे सोभाग्य की बात है जिन लोगो ने आपके रास्ते मे काटें बिछाये थे ये उनके लिये भी सबक है के कभी किसी को अगर आप कुछ दे नहीं सकते तो उससे कुछ छीनने की कोशिश नहीं करने चाहिये।
badhai ho bhai ramji .abhi aur aage jana hai. mehnat aur lagen ki kadre to hoti hi hai.
shiva shanker pandey mob.9565694757
गौरव जी बहुत बहुत शुभकामनाऎं।
बहुत बहुत शुभकामनाऎं………..