हाल-फिलहाल इतने बड़े पैमाने पर इस्तीफे किसी और अखबार में नहीं हुए हैं। दैनिक भास्कर, ग्वालियर वीरान हो चुका है। एक साथ 18 लोगों ने इस्तीफे दे दिए हैं। इस्तीफे देने वाले सभी मीडियाकर्मी ग्वालियर से ही लांच होने जा रहे पीपुल्स ग्रुप के अखबार पीपुल्स समाचार से जुड़ गए हैं या जुड़ने वाले हैं। भास्कर प्रबंधन में अफरातफरी की स्थिति है। स्टेट हेड अभिलाष खांडेकर सात दिनों तक ग्वालियर में डेरा डाले रहे। पद व पैसे बढ़ाकर रोकने की कोशिश करते रहे पर कोई नहीं रुका। अब जो बचे हुए हैं, कहीं वे भी न चले जाएं, इसलिए भास्कर प्रबंधन इनके पद व पैसे बढ़ा रहा है। सूत्र कहते हैं कि हरिमोहन शर्मा ने अपने अपमान का बदला ले लिया। भास्कर जैसे बड़े ग्रुप को सबक सिखा दिया। ज्ञात हो कि कभी दैनिक भास्कर, ग्वालियर के संपादक रहे हरिमोहन शर्मा को बीच में भोपाल बुला लिया गया था और उन्हें स्टेट एडिटर (सैटेलाइट) नामक नए पद पर बिठाकर कुछ नया काम करने को कहा गया।