जीएनएन न्यूज से खबर है कि शिखा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एंकर थीं. उन्होंने अपनी नई पारी यूपी न्यूज के साथ शुरू की है. बताया जा रहा है कि वो जीएनएन न्यूज के माहौल में खुद को फिट नहीं कर पा रही थीं. वे महुआ से इस्तीफा देकर जीएनएन न्यूज पहुंची थीं. वे इसके पहले भी कुछ चैनलों में काम कर चुकी हैं. उन्हें यूपी न्यूज में भी एंकर बनाया गया है.
Tag: gnn
जीएनएन के स्ट्रिंगर्स की दशहरा सूनी, दीवाली काली
चिटफंडियों के मीडिया मार्केट में उतर आने के बाद से पत्रकारों और पत्रकारिता का हाल बुरा हो गया है. शुरुआत में तो ये कंपनियां तमाम लुभावन वादा करके अच्छे संस्थानों, अच्छी जगहों पर काम करने वाले पत्रकारों को अपने साथ जोड़ लेती हैं, फिर कुछ महीने बाद जब उल्टे-सीधे कामों में मीडिया हाउस खोलने का कोई रिस्पांस नहीं मिलता है तो फिर शुरू हो जाता है सेलरी न देने का खेल. ऐसा ही हाल जीएनएन न्यूज का है. जीएनएन से जुड़े स्ट्रिंगगरों का दशहरा तो सूना बीता ही अब लग रहा है उनकी दीवाली भी काली हो जाएगी.
चिटफंडिये भागने लगे मीडिया से? जीएनएन में सेलरी संकट
: सीवीबी में भी सेलरी का इंतजार : पैसा कमाने के लिए मीडिया में घुस आए चिटफंडिये अब भागने लगे हैं. मध्य प्रदेश समेत कई प्रदेशों में चिटफंडियों पर कार्रवाई के बाद उनका मीडिया में घुसने का भूत उतरने लगा है. चिटफंडियों के पैसों से चलने वाले चैनलों की हालत भी खराब हो गई है. कर्मचारियों को सेलरी संकट से जूझना पड़ रहा है. सीवीबी (सी वोटर ब्राडकास्ट) में चिटफंडिया पार्टनर के निकल जाने के बाद कर्मचारियों की सेलरी लटकी पड़ी है. चिटफंडियों के चैनल जीएनएन में भी सेलरी संकट शुरू हो गई है.
अमिताभ भट्टाचार्य फिर बने जीएनएन के चैनल हेड
जीएनएन न्यूज से खबर है कि अमिताभ भट्टाचार्य फिर से चैनल हेड बन गए है. जल्द ही वे अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे. पिछले तीन-चार दिनों की माथापच्ची के बाद प्रबंधन ने दुबारा अमिताभ भट्टाचार्य को चैनल की कमान सौंप दी है. अमिताभ वरिष्ठ पत्रकार हैं तथा पिछले तीस वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री में हैं. जीएनएन से पहलने वे कोलाकाता के आर प्लस चैनल में वरिष्ठ पद पर कार्यरत थे. वे एसवन चैनल के साथ भी कार्य कर चुके हैं.
जीएनएन से प्रोडक्शन हेड धीरज त्रिखा का इस्तीफा, राघवेंद्र मुगदल नहीं आ रहे ऑफिस
: अपडेट : जीएनएन न्यूज में अब भी सब कुछ स्थिर नहीं हुआ है. खबर है कि प्रोडक्शन हेड के पद पर कार्यरत धीरज त्रिखा ने इस्तीफा दे दिया है. वे शिव कुमार राय के समय में पी7 के पीसीआर हेड के पद से इस्तीफा देकर जीएनएन न्यूज से जुड़े थे. धीरज ने अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप दिया है. खबर है कि जीएनएन का क्राइम शो देखने वाले राघवेंद्र मुगदल भी संस्थान में दो दिनों से नहीं आ रहे हैं.
जीएनएन न्यूज से तीन और के इस्तीफा देने की चर्चा
: अपडेट : जीएनएन न्यूज के सीईओ राघवेश अस्थाना और उनके करीबी तीन वरिष्ठों के इस्तीफे के बाद कई अन्य पत्रकारों के भी इस्तीफे की चर्चा है. अभी-अभी मिली अपुष्ट सूचना के अनुसार अभिजीत सिन्हा (एसोसिएट प्रोड्यूसर इनपुट), नितिन श्रीवास्तव (इनपुट हेड) और कुमार संभव (प्रोड्यूसर इनपुट) ने भी इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि पांच अन्य लोग भी हैं जिन्होंने इस्तीफा दिया है पर इनके नाम व पद का पता नहीं चल सका है.
जीएनएन न्यूज में बड़ा उलटफेर, सीईओ राघवेश अस्थाना समेत चार गए?
: अपडेट : जीएनएन न्यूज चैनल में उठापटक का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजी सूचना ये है कि सीईओ राघवेश अस्थाना को यहां से जाना पड़ा है. उनके साथ वीएन झा एसोसिएट एडिटर, आउटपुट हेड मधुकांत श्रोतिया और प्रोग्रामिंग हेड श्रीनिवास भी कार्यमुक्त हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन ने चैनल के पटरी पर न आने के कारण सीईओ व अन्य वरिष्ठों पर दबाव बनाया जिसके कारण इन लोगों को इस्तीफा देना पड़ा.
नए लांच हुए चैनल ”जीएनएन न्यूज” में खींचतान तेज, सेलरी लटकी
नए लांच हुए न्यूज चैनल जीएनएन न्यूज से कई बुरी खबरें हैं. इस चैनल की भव्य लांचिंग पिछले दिनों दिल्ली के एक बड़े होटल में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में समारोहपूर्वक किया गया. जीएनएन न्यूज की लांचिंग के करीब महीने भर बाद अब खबर आ रही है कि चैनल ने जो बड़े बड़े दावे किए थे, उस पर वह खरा नहीं उतरा है. और यह भी कि यह न्यूज चैनल दूसरे कई घटिया न्यूज चैनलों की कैटगरी में आ चुका है जहां काम का माहौल बिलकुल नहीं है.
अनुत्तम, पणिनी, कलोल, सिद्धार्थ एवं रोहित के बारे में नई जानकारियां
एबीपी ग्रुप से इस्तीफा देकर अनुत्तम सेन ने अपनी नई पारी की शुरुआत नईदुनिया के साथ की है. उन्होंने जीएम (वेस्ट) नेशनल प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर ज्वाइन किया है. वे मुंबई में बैठेंगे तथा यहीं वेस्ट में आर्थिक एवं अन्य गतिविधियों को देखेंगे. पिछले बारह सालों से मीडिया में सक्रिय अनुत्तम एबीपी ग्रुप में एक बांग्ला मैगजीन को हेड कर रहे थे. इस मैगजीन के लिए रिवेन्यू जुटाने की जिम्मेदारी उनके पास थी.
जीएनएन न्यूज एवं भक्ति चैनल लांच
राजधानी के अशोका होटल में रविवार को न्यूज चैनल जीएनएन न्यूज एवं जीएनएन भक्ति चैनल की लांचिंग हुई. लांचिंग के दौरान अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय तथा लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा उपस्थित रहे. टेस्ट रन पर चल रहे दोनों चैनलों को कल विधिवत लांच किया गया. काफी दिनों से इस चैनल को लांच करने की तैयारी चल रही थी.
आई-नेक्स्ट से शशि की विदाई, सुधीर एवं महरुफ की नई पारी
आई-नेक्स्ट, कानपुर से रिपोर्टर शशि पाण्डेय को कार्य मुक्त कर दिया है. संस्थान ने यह कदम डीएनई मुसाहिद के बारे में कुछ नागवार शब्द प्रयोग करने के चलते उठाया गया है. बताया जा रहा है कि आज सुबह डीएनई की अनुपस्थिति में मीटिंग चल रही थी. मीटिंग के दौरान एक सहकर्मी ने अपना मोबाइल ऑन करके मुसाहिद जी को बातें सुना रहा था.
जीएनएन में तीन माह भी नहीं रह पाए शिवकुमार राय
इसी साल मार्च के पहले सप्ताह में जीएनएन न्यूज नामक नए लांच होने वाले चैनल के मैनेजिंग एडिटर बने शिवकुमार राय के बारे में खबर है कि उनका इस्तीफा हो गया है. वे तीन महीने भी चैनल के साथ नहीं रह पाए. सूत्रों का कहना है कि तय समय में जो टारगेट शिवकुमार को दिए गए थे, वह पूरा नहीं हो सका था, इसी कारण उन्हें जाना पड़ा. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि आंतरिक राजनीति बढ़ गई थी जिसके कारण शिवकुमार का इस्तीफा हुआ.
मधुकांत बने जीएनएन के आउटपुट हेड, धीरज एवं रजनीश भी जुड़े
दिल्ली आजतक से मधुकांत श्रोतिय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर प्रोड्यूसर थे तथा पिछले छह सालों से जुड़े हुए थे. इन्होंने अपनी नई पारी जीएनएन न्यूज के साथ शुरू की है. यहां इन्हें आउटपुट हेड बनाया गया है. मधुकांत 17 सालों से मुख्य धारा की पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वे लगभग बारह सालों तक समाचार एजेंसी यूएनआई के साथ भी जुड़े रहे. इनकी रिपोर्टिंग मैनेजिंग एडिटर डा. शिव कुमार राय को होगी.
राघवेश अस्थाना बने जीएनएन ग्रुप के सीईओ
जीएनएन न्यूज में राघवेश अस्थाना ने सीईओ के रूप में ज्वाइन किया है. उनके निर्देशन में ही दोनों चैनलों की लांचिंग कराई जाएगी. वे इसके पहले वे महुआ में सीईओ बिजनेस के पद पर कार्यरत थे. यहां से इस्तीफा देने के बाद वे बाम्बे में अपने प्रोजेक्ट से जुड़ गए थे. राघवेश मीडिया एवं प्रोड्क्शन से पिछले दो दशक से जुड़े हुए हैं.
शिव कुमार राय होंगे जीएनएन के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर
वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार राय जीएनएन न्यूज से जुड़ने जा रहे हैं. वे यहां ग्रुप मैनेजिंग एडिटर के रूप में ज्वाइन कर रहे हैं. उनके पास जीएन इंफो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के न्यूज एवं भक्ति चैनल दोनों की लांचिंग की जिम्मेदारी रहेगी. पहले न्यूज चैनल लांच किया जाएगा. वे सीधे सीएमडी को रिपोर्ट करेंगे.
रमेंद्र ने भास्कर छोड़ा, शालिनी जीएनएन पहुंचीं
दैनिक भास्कर, रांची से रमेंद्र नाथ झा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर सब एडिटर थे. बताया जा रहा है उन्होंने पत्रकारिता को ही अलविदा कह दिया है. अब वे अपने खुद के कार्य में लगेंगे. रमेंद्र इसके पहले काफी समय तक दैनिक जागरण को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
जीएनएन, एमपी के हेड बने रिजवान सिद्दीकी
रिजवान सिद्दीकी जीएनएन न्यूज से जुड़ गए हैं. उन्हें चैनल का एमपी हेड बनाया गया है. रिजवान पिछले दो दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. रिजवान ने अपने करियर की शुरुआत नवीन दुनिया, जबलपुर के साथ की थी. इसके बाद भास्कर को भी अपनी सेवाएं दीं. ईटीवी के साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया के क्षेत्र …
धर्मेन्द्र ने राज एक्सप्रेस और दीपेश ने प्रदेश टुडे से नई पारी शुरू की
पिछले डेढ़ दशक से मुख्यधारा की पत्रकारिता में सक्रिय धर्मेन्द्र पैगवार ने अपनी नई पारी राज एक्सप्रेस के साथ शुरू की है. उन्होंने पॉलिटिकल रिपोर्टर के पोस्ट पर ज्वाइन किया है. धर्मेन्द्र ने अपने करियर की शुरुआत नई दुनिया के साथ की थी. इसके बाद वे दैनिक जागरण को अपनी सेवाएं दीं. दैनिक भास्कर से भी आठ साल तक जुड़े रहे. पत्रिका एवं पीपुल्स समाचार में भी सीनियर पदों पर काम किया. धर्मेन्द्र राज एक्सप्रेस ब्यूरो में काम देख रहे हैं.
चैनलों की भीड़ में शामिल होने वाला है ‘जीएनएन न्यूज’
टीवी चैनलों की भीड़ बढ़ती जा रही है. अब पता चल रहा है कि ‘जीएनएन न्यूज’ नाम से एक न्यूज चैनल लांच हो रहा है जो इंफोटेनमेंट चैनल होगा. चैनल का लाइसेंस मिल चुका है और इसके जनवरी में लांच होने की संभावना है. गुपचुप तरीके से इस चैनल में लगभग सभी नियुक्तियां हो चुकी हैं.