कल्पेश ने पढ़ाया आक्रामक पत्रकारिता का पाठ

भास्कर के नेशनल एडिटर कल्पेश याज्ञनिक ने दो दिवसीय हरियाणा दौरे के तहत पानीपत व हिसार जोन के ब्यूरो चीफों की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान उन्होंने ब्यूरो चीफों को आक्रामक पत्रकारिता करने के निर्देश दिए। उनके दौरे को लेकर भास्कर के दोनों जोन का स्टाफ काफी आशंकित नजर आ रहा था।

दुनिया का नंबर वन मीडिया हाउस बनेगा भास्कर!

: बहुत तेज स्पीड में दौड़ रहा भास्कर समूह : कई एडिशन लांच करने की घोषणा : भटिंडा संस्करण लांच : नागौर व इटारसी एडिशन लांच होंगे : कई लोगों ने ज्वाइन किया : पुरस्कारों,  सेमिनारों व बड़े आयोजनों के जरिए भास्कर ब्रांड को अति-लोकप्रिय बनाने की मुहिम : गैर-मीडिया उद्यमों में भी फहरा रहा है कमाई का झंडा : जागरण समेत सभी मीडिया हाउसों को मात देने का इरादा : दुनिया का नंबर वन मीडिया हाउस बनने का सपना :

दागी हटाओ अभियान से भास्कर में खलबली

दैनिक भास्कर ग्रुप में ऐसे पत्रकारों की तलाश तेज कर दी गई है जो पत्रकारिता करने के साथ-साथ किसी पार्टी में पदाधिकारी भी हैं. साथ ही दागी छवि वाले पत्रकारों के बारे में भी छानबीन की जा रही है. पिछले दिनों नेशनल एडिटर कल्पेश याज्ञनिक द्वारा पत्र इस बाबत पत्र जारी करने के बाद प्रत्येक यूनिट के प्रभारी अपने-अपने एडिशन के खराब छवि वाले व राजनीतिक पार्टियों में सक्रिय पत्रकारों का नाम चुपचाप प्रबंधन के पास भेज रहे हैं.

भास्कर में प्रतिभा पलायन का दौर शुरू!

मनोज पमार और अजय गर्ग के इस्तीफा देने की चर्चा : दोनों के हिंदुस्तान ज्वाइन करने के कयास : ऐसा लग रहा है कि दैनिक भास्कर से प्रतिभा पलायन का दौर शुरू होने वाला है। कई प्रतिभाशाली पत्रकारों के जल्द ही संस्थान छोड़ने की खबरें भड़ास4मीडिया के पास पहुंच रही हैं। हालांकि ये खबरें अभी अपुष्ट हैं लेकिन सूत्र जोर देकर कह रहे हैं कि भास्कर के कई महत्वपूर्ण विकेट जल्द ही गिरेंगे। पता चला है कि दैनिक भास्कर, चंडीगढ़ में कार्यरत अजय गर्ग और दैनिक भास्कर, ग्वालियर में कार्यरत मनोज पमार ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। ये लोग दैनिक हिंदुस्तान ज्वाइन करने जा रहे हैं। दैनिक हिंदुस्तान, लखनऊ से जुड़े भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि अजय गर्ग दैनिक हिंदुस्तान, मेरठ में न्यूज एडिटर के रूप में ज्वाइन करेंगे जबकि मनोज पमार दैनिक हिंदुस्तान, आगरा में न्यूज एडिटर बनेंगे। सूत्र बता रहे हैं कि इन दोनों के इंटरव्यू हो चुके हैं और नियुक्ति पत्र भी मिल चुका है। अगले कुछ दिनों में ये भास्कर को अलविदा कहने वाले हैं। ज्ञात हो कि मनोज पमार और अजय गर्ग दैनिक भास्कर टैलेंट पूल के सदस्य हैं। यह टैलेंट पूल भास्कर समूह ने अपने प्रतिभाशाली पत्रकारों को चिन्हित कर बनाया था। मनोज पमार इन दिनों दैनिक भास्कर, ग्वालियर में एडिशन कोआर्डिनेटर के रूप में काम देख रहे हैं।

कल्पेश नेशनल एडिटर और यतीश मैनेजिंग एडिटर बने

श्रवण गर्ग ग्रुप एडिटर पद पर बने रहेंगे : नवनीत गुर्जर राजस्थान के नए स्टेट हेड : लोकसभा चुनाव बीतने के तुरंत बाद भास्कर प्रबंधन ने कंटेंट व ब्रांड को और बेहतर करने की कवायद के तहत कई बड़े बदलावों को अंजाम दिया है। कल्पेश याज्ञनिक जो अब तक दैनिक भास्कर, राजस्थान के स्टेट हेड हुआ करते थे, उन्हें भास्कर समूह का नेशनल एडिटर बना दिया गया है। भास्कर समूह के हिंदी बिजनेस अखबार ‘बिजनेस भास्कर’ के संपादक यतीश राजावत को प्रमोट कर भास्कर समूह का मैनेजिंग एडिटर बना दिया गया है। श्रवण गर्ग बतौर ग्रुप एडिटर पहले की तरह ही पूरे ग्रुप के लीडर बने रहेंगे पर अब वे रुटीन के कामकाज की बजाय नीतिगत व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को मुकाम तक पहुंचाने में जुटेंगे। कंटेंट संबंधी रूटीन के सभी कार्यों को कल्पेश और यतीश के बीच बांट दिया गया है।