: जनवाणी ने शुरू की होर्डिंग वार : मेरठ की पत्रकारिता में मची हलचल रुकने का नाम नहीं ले रही है। जनवाणी की लांचिंग की सरगर्मियां काफी तेज हो गईं हैं। कई बड़े नामों को अपने साथ जोड़ने के बाद भी जनवाणी से खबरों का आना जारी है। अभी हाल ही में एक बड़ी खबर है कि रवि शर्मा अब जनवाणी में जीएम (मार्केटिंग) की भी भूमिका को अंजाम देते दिखेंगे। बीते एक सप्ताह में पूरे पश्चिमी यूपी में होर्डिंग वार भी रंग ला रही है। इससे पहले मेरठ में हिंदुस्तान की लांचिंग के दौरान होर्डिंग वार हुई थी, लेकिन जानकार बताते हैं कि जनवाणी के होर्डिंग्स ने हिंदुस्तान की तेजी को काफी पीछे छोड़ दिया है। जनवाणी की प्रचार गाडि़यों और सेल्स टीम ने भी अपना मोर्चा संभाल रखा है।
Tag: ravi sharma
जागरण, मेरठ से हर्षवर्द्धन और मनीष का भी इस्तीफा
मेरठ में दैनिक जागरण को जोर का झटका जोर से लगने का सिलसिला जारी है. ताजी सूचना के मुताबिक मेरठ से लांच हो रहे गाडविन ग्रुप के हिंदी अखबार दैनिक जनवाणी के साथ हर्षवर्धन और मनीष शर्मा भी हो लिए हैं. ये दोनों अभी तक दैनिक जागरण, मेरठ में थे. हर्षवर्धन उर्फ हर्षी लंबे समय से दैनिक जागरण, मेरठ के साथ रहे. वे पेजीनेशन, प्रासेस और प्रोडक्शन के सबसे तेजतर्रार कार्यकर्ता और नेता रहे हैं. इन दिनों उनका पद प्रोडक्शन सुपरवाइजर का था.
दैनिक जागरण, मेरठ व आगरा में बदलाव
आनंद शर्मा संपादकीय प्रभारी : अवधेश माहेश्वरी चीफ रिपोर्टर : दैनिक जागरण में मैनेजरों से संपादकीय अलग करने की जो कवायद शुरू हुई है उसी के तहत खबर है कि दैनिक जागरण, आगरा का नया संपादकीय प्रभारी आनंद शर्मा को बनाया गया है. अभी तक सरोज अवस्थी जनरल मैनेजर के रूप में संपादकीय समेत सभी विभागों के हेड हुआ करते थे.