ईटीवी, हैदराबाद से खबर है कि यहां कार्यरत लोगों के पास राज्यसभा चैनल के लिए लेटर आने शुरू हो गए हैं. ये लेटर असिसटेंट,एसोसिएट और सीनियर प्रोड्यूसर तक के लिए जारी किए गए हैं. ईटीवी के हेड ऑफिस से लेकर ब्यूरो तक में लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन भरा था. इसकी लिखित परीक्षा के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है. हैदराबाद में ईटीवी के चलने वाले चार क्षेत्रीय चैनलों के डेस्क पर काम करने वालों में से 20-25 लोगों को कॉल लेटर आए हैं.