दीवाली के वक्त न्यूज चैनलों में बड़े उठापटक का दौर

एक दूसरे को टीआरपी में पटखनी देने के चक्कर में जुटे न्यूज चैनलों के बीच बेहतर स्टाफ रखने को लेकर उथल-पुथल मची हुई है. कई लोग इधर-उधर आ जा रहे हैं और कई लोगों से बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. सहारा समय में लंबे समय तक कार्यरत संजय ब्राग्टा को इंडिया टीवी ने अपने यहां ज्वाइन कराया तो आईबीएन7 में कार्यरत प्रबल प्रताप सिंह आजतक न्यूज चैनल में जाने की तैयारी कर चुके हैं.

सुप्रिय प्रसाद का न्यूज 24 से इस्तीफा

[caption id="attachment_19538" align="alignleft" width="74"]सुप्रिय प्रसादसुप्रिय प्रसाद[/caption]एक बड़ी खबर न्यूज24 से आ रही है. इस चैनल के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया है. सुप्रिय इन दिनों करीब करीब चैनल हेड की हैसियत में न्यूज24 का काम देख रहे थे. सुप्रिय न्यूज24 के साथ इस चैनल की लांचिंग से जुड़े हुए थे. इस्तीफे के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है.

अजीत अंजुम के काम का दायरा बढ़ा!

सुप्रिय के हवाले न्यूज24 : नए प्रोजेक्ट्स पर जुटे अजीत : न्यूज24 और ई24 संचालित करने वाली कंपनी बैग फिल्म्स से खबर है कि न्यूज24 के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम के कार्य का दायरा अब बढ़ गया है. वे कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स का काम देख रहे हैं और प्रोडक्शन हाउस समेत अन्य डिवीजन को नई ऊंचाई पर ले जाने में जुट गए हैं. इस कारण अजीत अंजुम अब न्यूज24 के रूटीन के कामकाज में कम इनवाल्व हो रहे हैं.

टीआरपी पर विधवा विलाप ठीक नहीं : सुप्रिय

सुप्रिय प्रसाद

इंटरव्यू : सुप्रिय प्रसाद (न्यूज डायरेक्टर, न्यूज 24) : पार्ट 2 : जिद छोड़िए, खबरों की बदलती दुनिया को समझिए : कई गड़बड़ियां मुझसे भी हुई हैं, इसे मैं स्वीकार करता हूं : कुछ लोगों को अब भी लगता है कि खबरें वैसे ही दिखाई जानी चाहिए जैसी पंद्रह बीस साल पहले दिखाई जाती थीं : चाहे टीआरपी का दबाव हो या न हो, सरकारी कोड़ा हो या न हो, समय के साथ खबरें तो बदलेंगी ही : किसी एक चैनल की गड़बड़ी से पूरे मीडिया को गैर-जिम्मेदार नहीं बताया जा सकता : जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया है, वे आज भी मेरे साथ काम करना चाहते हैं : सुबह घर से निकलता हूं तो दिन भर का रनडाउन दिमाग में तय करके जाता हूं : हमारे चैनल का डिस्ट्रब्यूशन और मार्केटिंग कुछ हद तक उस तरीके से नहीं हो पाया जैसे दूसरों का है : न्यूज कंटेन्ट के मामले में राजीव शुक्ला जी का कोई दखल नहीं है : 24 घंटे के न्यूज चैनल का कामयाब प्रोड्यूसर तो मुझे उदय शंकर जी ने बनाया : टीवी पूरी तरह से एक टीम वर्क है और टीम वर्क में सभी को साथ काम करना होता है :

काटे नहीं कट रही थी वो काली रात : सुप्रिय प्रसाद

सुप्रिय प्रसाद

इंटरव्यू : सुप्रिय प्रसाद (न्यूज डायरेक्टर, न्यूज 24) : पार्ट 1 : टीवी न्यूज इंडस्ट्री के ऐसे धुरंधर हैं सुप्रिय प्रसाद जो बेहद कम समय में सफलता की उस उंचाई पर पहुंच गए जहां जाने की हसरत हर एक टीवी जर्नलिस्ट पाले होता है। आईआईएमसी से पास किया और सीधे आजतक में घुस गए। धीरे-धीरे इतना बढ़ गए कि पूरे आज तक को कंट्रोल करने लगे। कौन-सी खबर चलनी है, किसे गिरा देना है, इसका मंत्र सुप्रिय देने लगे। किस खबर से टीआरपी आएगी, किससे नहीं, इसका वाचन सुप्रिय करने लगे। कैसे दूसरे न्यूज चैनलों को आगे न बढ़ने दिया जाए, इसकी रणनीति सुप्रिय तैयार करते। सुप्रिय ने एसपी, नकवी, उदय शंकर जैसे कई दिग्गजों से बहुत कुछ सीखा तो अपने से ज्यादा अनु्भवी व उम्रदराज कई दिग्गजों को बहुत कुछ सिखाया भी।