जनवाणी की अभी तक लांचिंग नहीं हुई है, लेकिन इसके असर से दूसरे अखबारों में हलचल शुरू हो गई है. मेरठ के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी अन्य अखबारों को झटका लगना शुरू हो गया है. अमर उजाला को फिर एक झटका लगा, जबकि जागरण भी दो दिन पहले झटका खा चुका है.
पिछले दिनों अमर उजाला के पत्रकार अरविंद भारद्वाज ने अखबार से इस्तीफा देकर हिंदुस्तान का दामन थाम लिया था. उनके जाने के झटके से उजाला उबरा ही नहीं था कि उसे दूसरा झटका लग गया है. नीरज भार्गव ने भी अमर उजाला को बॉय बोल दिया है. वे भी हिंदुस्तान के साथ जुड़ गए हैं.
दैनिक जागरण, मुजफ्फरनगर के क्राइम रिपोर्टर संजय झा ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी जनवाणी के साथ शुरू की है. इनका जाना जागरण के लिए झटका माना जा रहा है. खबर है कि कई और लोग जनवाणी के संपर्क में हैं.
Comments on “अरविंद, नीरज और संजय की नई पारी”
ये बात समझ से परे है कि इतने शानदार वर्क कल्चर वाले अमर उजाला में आखिरकार अब ऐसा क्या हो रहा है जो पत्रकार उसे छोड़-छोड़कर जा रहे हैं। मेरे जैसे बाहरी लोगों के मन में बड़ा सवाल ये है कि ये लोग सचमुच अपनी मर्जी से जा रहे हैं या उनके लिये माहौल ऐसा पैदा किया जा रहा है कि वो लोग छोड़कर चले जाये और फिर उनकी जगह अपने घराने के लोगों को बहाल कर लिया जाये। मेरा मानना है कि ये वक्त अखबारों के आगे बढ़ने का है, अमर उजाला इसी तरह की हरकतों में फंसा रहा तो फिर बहुत देर हो जायेगी और आगे बढ़ना तो दूर जहां हैं वहां भी टिके रहना अमर उजाला के लिये मुश्किल हो जायेगा।
Arvind bhardwaj ji very very congratulation. Best wishes for new Group
sanjay jha ji best of luck 4 join to new organaisation.