इंडिया टीवी वाले के अच्छे दिन चल रहे हैं. इंडिया टीवी का आफिस बदल गया है. यह अभी तक फिल्म सिटी 16-A में था. अब इसका नया पता है बी-38, सेक्टर 85, नोएडा. फिल्म सिटी में जिस आफिस में किराए पर इंडिया टीवी संचालित होता था, उसके मालिक टीवी वाले हैं. रजत शर्मा और पीके तिवारी के बीच इस बिल्डिंग को लेकर कोर्ट व कोर्ट के बाहर लंबा विवाद चला. बाद में दोनों चैनलों के मालिकों में इस आफिस के विवाद पर समझौता हो गया.
इंडिया टीवी वालों ने नए आफिस का निर्माण काफी पहले शुरू करा दिया था जो कुछ महीने पहले बनकर तैयार हुआ और फिल्मसिटी से सब लोग चलकर नए आफिस पहुंच चुके हैं. आफिस नई जगह शिफ्ट होने से इंडिया टीवी के कई कर्मियों को आने-जाने की समस्या हो गई है. इसे देखते हुए प्रबंधन ने कैब की व्यवस्था कर दी है. उधर, इंडिया टीवी से जुड़े ढेर सारे लोग यह मान चुके हैं कि नए आफिस में चैनल का दफ्तर शिफ्ट होने के बाद प्रबंधन जल्द ही सबकी सेलरी में भारी-भरकम इनक्रीमेंट करेगा, जैसा कि वादा किया गया था. नए आफिस में शिफ्ट होने का बाद ताजी सूचना ये है कि टीआरपी के मामले में इंडिया टीवी तीन हफ्ते बाद फिर नंबर एक पर पहुंच गया. कई हफ्तों तक नंबर वन रहा इंडिया टीवी अयोध्या कांड के दौरान आजतक के हाथों पिछड़ गया था. अब फिर इंडिया टीवी नंबर एक पर पहुंचकर आजतक को पछाड़ने में कामयाब हुआ है. कह सकते हैं कि आजकल इंडिया टीवी की हर लिहाज से किस्मत अच्छी चल रही है.
Comments on “इंडिया टीवी : आफिस बदला, टीआरपी बढ़ी”
yeh sab dutta ji ki mehnat ka phal ha……..
imran ko bhi bhadai……..
good luck
Bilkul ! Kismat se badhkar aakhir kya cheeze ho sakti hai ? Kuch kahaawat to suni hi hogi ki — Aaj kal Ghode kha rahe ghaas aur Gadhe chawyanpraash !
Khuda meharbaan to ———— !
congratulations INDIA TV.hope you will be able to serve the society in more big way from your new office.samcharo ki gunwatta par bhi dhyan de.
mubark ho india tv ishwar kare aapka naya office saanp aur bicchuoo sae bacha rahe.. aur thodi sadbuddhi pradan kare aapko..
Congratulations on your relocating to a new building which is supposed to be near a cremation ground. Going by your reputation of telecasting eerie and incredible stories, hope you wouLd get an endless supply iof ghost stories that will keep you guys busy for years to come.