आखिरकार ए. राजा को गिरफ्तार कर ही लिया गया. भ्रष्टाचार के खिलाफ देश भर के लोगों के जाग खड़े होने से थरथराई कांग्रेस सरकार ने ए. राजा पर गाज गिरा दी. वैसे तो गिरफ्तारी सीबीआई ने की है लेकिन माना जा रहा है कि बिना शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व की हरी झंडी के, ये गिरफ्तारी संभव नहीं थी. पिछले दिनों करुणानिधि और सोनिया गांधी की मुलाकात को भी इसी संदर्भ में देखा जा रहा है. गिरफ्तारी से पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में आज ही राजा से पूछताछ की.
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) नेता और पूर्व केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ए. राजा से हफ्ते भर के भीतर यह दूसरी बार पूछताछ की गई. सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए राजा बुधवार सुबह सीबीआई के मुख्यालय पहुंचे. इससे पहले उनसे 24 और 25 दिसम्बर को भी पूछताछ की गई थी. 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन प्रक्रिया से देश को राजस्व का भारी नुकसान होने का आरोप लगने के बाद नवम्बर में राजा ने इस्तीफा दिया था. राजा ने आवंटन प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार किया है. बाद में सीबीआई ने राजा को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने राजा को मंत्री बनाने में कथित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कॉर्पोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के परिसरों पर भी सीबीआई ने छापेमारी की थी. सूत्रों का कहना है कि देर सबेर नीरा राडिया की भी गिरफ्तारी की जा सकती है. राजा की गिरफ्तारी की खबर को न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया ने जारी कर दी है.
Comments on “पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में गिरफ्तार”
chalo kuch to kiya cbi ne.
sabko sanmati de bhagwan
yeh to ek BALI KA BAKRA hei , eske PICHE jo aur BADE hei oonka kuch ho bat bane,.