अमर उजाला के एक्जीक्यूटिव एडिटर गोविंद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रबंधन को इस्तीफे का नोटिस भेज दिया है. हालांकि उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है और अमर उजाला प्रबंधन से उनकी बातचीत जारी है. गोविंद अमर उजाला छोड़कर ‘हिंदुस्तान’ जाने की तैयारी कर चुके हैं. उन्हें ‘हिंदुस्तानी’ बनने का न्योता शशि शेखर की ओर से आ चुका है. शशि शेखर जबसे अमर उजाला छोड़ ‘हिंदुस्तान’ के मुख्य संपादक बने हैं, अमर उजाला के वरिष्ठों को एक-एक कर ले जाने में लगे हुए हैं. सुधांशु श्रीवास्तव, प्रताप सोमवंशी, अशोक पांडेय के बाद अब गोविंद सिंह भी शशि की टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
गोविंद की हैसियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमर उजाला, दिल्ली-नोएडा समेत कई एडिशनों की प्रिंटलाइन में उनका नाम जाता रहा है. भास्कर समूह छोड़कर यशवंत व्यास के अमर उजाला आने की चर्चाओं के बीच गोविंद सिंह के अमर उजाला छोड़ हिंदुस्तान जाने से यह स्पष्ट होता जा रहा है कि अमर उजाला में अंदरखाने चल रही उठापटक अभी थमने वाली नहीं है. सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कई और लोग अमर उजाला आ-जा सकते हैं. गोविंद सिंह अमर उजाला में संपादकीय पेज देखने के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते रहे हैं. उनका नोटिस पीरियड इस महीने के आखिर तक का है लेकिन संभव है कि प्रबंधन उनके अनुरोध पर उन्हें जल्द ही मुक्त कर दे. गोविंद नभाटा, आउटलुक, आजतक आदि जगहों पर भी कार्य कर चुके हैं.
Comments on “गोविंद सिंह को भी ‘हिंदुस्तानी’ बनाएंगे शशि शेखर”
Govind singh ji’s personality is a mixture of intellect with simplicity. Till now, he enlightened Amar Ujala, Now, he will give new heights to flag of Hindustan. Nice to listen…………JAI HO…
govind ji ko sadar parnam.