भास्कर के पार्टनर और दैनिक भास्कर, झांसी के मालिक व संपादक महेश प्रसाद अग्रवाल द्वारा भड़ास4मीडिया को दिए गए इंटरव्यू पर रमेश चंद्र अग्रवाल व डीबी कार्प का पक्ष जानने के लिए भड़ास4मीडिया ने भोपाल स्थित डीबी कार्प के मुख्यालय फोन किया तो वहां से कहा गया कि पहले खबर मेल से भेजिए, तब उस पर वर्जन दिया जाएगा। दैनिक भास्कर, भोपाल के कारपोरेट आफिस के लैंड लाइन 0755-3988884 पर भड़ास4मीडिया की तरफ से फोन जाने पर पहले एक आपरेटर ने फोन उठाया। उसे परिचय देने के बाद जब बताया गया कि एक खबर पर रमेश चंद्र अग्रवाल का वर्जन चाहिए तो उसने फौरन फोन कहीं और ट्रांसफर कर दिया।
किसी महिला ने फोन उठाया। उन्होंने रमेश चंद्र अग्रवाल से बात करने की वजह और परिचय पूछा। उन्हें सब कुछ तफसील से बताया गया। इस पर उन्होंने फोन किसी और के पास ट्रांसफर कर दिया। लाइन पर कोई पुरुष थे। उन्हें जब रमेश चंद्र अग्रवाल नाम से संबोधित कर बातचीत की शुरुआत की गई तो उन्होंने खुद को रमेश चंद्र अग्रवाल होने से इनकार किया। उन्होंने भी रमेश चंद्र अग्रवाल से बात करने का कारण पूछा। उन्हें जब महेश प्रसाद अग्रवाल द्वारा रमेश चंद्र अग्रवाल पर लगाए गए आरोपों व इस पर रमेश चंद्र अग्रवाल के वर्जन के बारे में बताया गया तो उन्होंने तपाक से कहा कि पहले आप खबर मेल करिए, तब उस पर वर्जन दिया जाएगा। उन्होंने रमेश चंद्र अग्रवाल तक खबर पहुंचाने के लिए मेल आईडी भी दी।
यहां यह उल्लेखनीय है कि कभी भी किसी को पूरी खबर भेजकर वर्जन लेने की परंपरा पत्रकारिता में नहीं रही है। ऐसे में डीबी कार्प के चेयरमैन के आफिस से पूरी खबर भेजने की बात कहना कितना उचित है, यह विचारणीय है। भड़ास4मीडिया की तरफ से वर्जन के लिए पूरी खबर दी गई मेल आईडी पर भेजने के बाद इसका प्रकाशन पोर्टल पर भी कर दिया गया है। अगर पूरे इंटरव्यू पर रमेश चंद्र अग्रवाल की तरफ से कोई पक्ष, जवाब या प्रतिक्रिया मुहैया कराया जाता है तो उसका स्वागत है और उसका भी प्रकाशन भड़ास4मीडिया पर किया जाएगा।
-यशवंत सिंह
एडिटर, भड़ास4मीडिया
09999330099