सीएनईबी न्यूज चैनल से खबर है कि यहां करीब दर्जन भर से ज्यादा लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक सीएनईबी चैनल के मालिक और वर्तमान चैनल हेड अमनदीप सरान ने छंटनी की लिस्ट जो तैयार कराई, उसे एचआर विभाग ने इंप्लीमेंट करना शुरू कर दिया है. करीब 16 लोगों को बता दिया गया है कि उनकी सेवा इस माह के आखिर तक ही है, वे चाहें तो आफिस आ सकते हैं या चाहें तो घर रह सकते हैं, उन्हें 30 सितंबर तक की सेलरी दे दी जाएगी.
Tag: anuranjan jha
चेयरमैन अमनदीप सरान सीधे हैंडल कर रहे हैं सीएनईबी न्यूज चैनल
सीएनईबी से अनुरंजन झा और उनकी टीम की विदाई के बाद कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. सबसे बड़ा बदलाव तो यही है कि इस चैनल को अब किसी बड़े एडिटर की जरूरत बिलकुल नहीं है. खुद अमनदीप सरान चैनल को हैंडल कर रहे हैं. वह ग्रुप की मीडिया कंपनी के चेयरमैन हैं. अभी तक उनका न्यूज चैनल में दखल पालिसी मैटर तक ही हुआ करता था लेकिन अनुरंजन झा के जाने के बाद वह हर एक से सीधे मिल रहे हैं और सभी को यह कह चुके हैं कि किसी को कोई समस्या हो तो वो सीधे उनसे मिले.
सुप्रिया रॉय ने सीएनईबी में काम शुरू किया
सीएनईबी मैनेजमेंट की इस नेक काम के लिए सराहना होनी चाहिए. स्वर्गीय आलोक तोमर की पत्नी सुप्रिया रॉय को सीएनईबी प्रबंधन ने अपने यहां ससम्मान स्थान दिया है. सुप्रिया उसी सीट-स्थान पर बैठ रही हैं जहां आलोक तोमर जी बैठते थे.
सीएनईबी से आठ मीडियाकर्मियों का इस्तीफा
सीएनईबी न्यूज चैनल से खबर है कि इसके मुंबई ब्यूरो से कई लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. ये लोग चैनल की वर्तमान हालत से तंग थे. काम करने की बुनियादी सुविधाएं और जीने के लिए जरूरी सेलरी न मिलने की वजह से इन लोगों ने चैनल से नाता तोड़ने का ऐलान किया. इस्तीफा देने वालों में मुंबई ब्यूरो का काम देख रहे इंद्रजीत सिंह भी हैं. सूत्रों के मुताबिक बकाया भुगतान न होने और चैनल की हालत लगातार खराब होने के कारण इन लोगों ने मजबूरी में इस्तीफा दिया.
नकवी जी की सेलरी 10 लाख रुपये महीने है!
अनुरंजन झा ने अपनी संपत्ति घोषित करते हुए अपनी सेलरी का जो खुलासा किया है, उसके आधार पर लोग टीवी इंडस्ट्री के बिग बॉसों की सेलरी का अंदाजा लगाने लगे हैं और इस तरह ”सेलरी रहस्य” से पर्दा उठने लगा है. अनुरंजन ने खुद लिखित रूप से बताया कि वे सालाना तीस लाख रुपये के पैकेज पर सीएनईबी गए हैं. महीने का ढाई लाख रुपये हुआ. लेकिन ये सेलरी कुछ नहीं है, अगर आप सुनेंगे कि दूसरे न्यूज चैनलों के संपादकों की सेलरी क्या है.
हर महीने ढाई लाख रुपये तनख्वाह पाते हैं अनुरंजन झा
सोचिए, अगर किसी को महीने में ढाई लाख रुपये सिर्फ तनख्वाह के रूप में मिले तो उसे भ्रष्ट या बेईमान होने की जरूरत पड़ेगी? बिलकुल नहीं. लेकिन लोग हैं कि इतना पाकर भी चैन से ईमानदार नहीं बने रह सकते. पर अनुरंजन झा ने दावा किया है कि वे भ्रष्ट व बेईमान कतई नहीं हैं क्योंकि वे अपना कच्चा चिट्ठा खुद खोल रहे हैं. पंद्रह दिनों के भीतर अपनी संपत्ति घोषित करने के फेसबुकिया ऐलान के बाद अनुरंजन ने पंद्रहवें दिन फेसबुक पर संपत्ति का ऐलान कर ही दिया.
अतियों को जीता एक न्यूज चैनल
एक ऐसा न्यूज चैनल जिसमें सुबह और शाम डेढ़-डेढ़ घंटे गुरुद्वारा से सीधा प्रसारण होता है, गुरुवाणी का. ऐसा इसलिए क्योंकि ये मालिकों का आदेश है. इस आदेश का पालन राहुल देव ने भी किया और अनुरंजन झा भी कर रहे हैं. आजकल की पत्रकारिता में मालिक ऐसा प्राणी होता है जो सारे महान महान संपादकों के लिए आदरणीय और भाई साहब और चेयरमैन सर या एमडी सर होता है.
15 दिनों के भीतर अपनी संपत्ति घोषित करेंगे अनुरंजन झा
Anuranjan Jha : देश से करप्शन कम करने में पहला कदम यह हो कि हम पत्रकारों को अपनी संपत्ति और उसके स्रोत का खुलासा करना चाहिए… क्योंकि हम सच दिखाने का दावा करते हैं …समाज के हितैषी का भरोसा दिलाते हैं। सबसे पहले शरुआत इसी समुदाय से होनी चाहिए। मैं 15 दिनों के अंदर करने जा रहा हूं। ...People’s Outburst against Barkha Dutt at INDIA GATE...
तुम्हें क्या लगता है मैं बीमार हूं, आज का नवभारत टाइम्स देखो…
: मैं तलाशता हूं अपना नाम और धाम! : पिछले दिनों मैं बनारस गया था। गंगा के घाट पर अपने फोन से अपनी एक तस्वीर उतारी ब्लैकबेरी के जरिए और फेसबुक पर डाल दिया। अभी मैं घाट पर ही था कि एक मैसेज आया- घर आए नहीं घाट पहुंच गए। वो संदेश आलोक जी का था। दरअसल एक रोज पहले ही हमने उनसे कहा था कि घर आ रहा हूं आपके लेकिन बनारस पहुंच गया।
सीएनईबी में करिश्मा दिखा पाएंगे अनुरंजन?
सीएनईबी के नए चीफ आपरेटिंग आफिसर (सीओओ) और एडिटर इन चीफ अनुरंजन झा से आप ईर्ष्या कर सकते हैं और सीख भी सकते हैं. ईर्ष्या इसलिए कर सकते हैं कि कम उम्र में ही इस व्यक्ति ने पत्रकारिता की उस उंचाई को छू लिया है जिसे पाने की हसरत तमाम लोग ता-उम्र लिए रहते हैं. और खासबात ये कि उन्होंने राहुल देव जैसे वरिष्ठ पत्रकार को रिप्लेस कर सीएनईबी की कमान संभाली है. सीख इसलिए सकते हैं कि पत्रकारिता में रहने के साथ-साथ ही अनुरंजन झा अपने सरोकारों को भी जीते रहते हैं. राजनीति से लेकर समाजसेवा तक के काम को वे बखूबी जारी रखे हुए हैं. वे एक बातचीत में कहते हैं कि मैं तो बिहार चुनाव से ठीक पहले चुनाव लड़ने की तैयारियों में व्यस्त था, मौर्य टीवी के लिए चुनाव पर एक कार्यक्रम तैयार करने में मशगूल था तभी आदेश आया कि मुझे सीएनईबी की कमान संभालनी है.
सीएनईबी के सलाहकार संपादक बने किशोर
किशोर मालवीय सीएनईबी न्यूज चैनल से जुड़ गए हैं. वे सलाहकार संपादक बने हैं. इस तरह सीएनईबी में दो-दो सलाहकार हो गए हैं. आलोक तोमर पहले से ही सलाहकार के रूप में सीएनईबी में काम कर रहे हैं. फर्क बस इतना है कि किशोर मालवीय सीओओ अनुरंजन झा के राज में सलाहकार बने और आलोक तोमर सीईओ राहुल देव के राज में. सूत्रों का कहना है कि किशोर मालवीय की नियुक्ति से यह स्पष्ट होने लगा है कि राहुल देव अब संस्थान में वापसी के मूड में नहीं हैं. वे लंबी छुट्टी पर चले गए हैं.
तीन पत्रकारों के दुख भरे दिन
: अनुरंजन – रवींद्र शाह को डेंगू : विभूति दुर्घटना में घायल : आप लाख चाहें की चीजें आपके हिसाब से ठीकठाक चलें, लेकिन अक्सर ऐसी अप्रत्याशित घटनाएं, हादसे हो जाते हैं जिससे सोचा-विचारा प्लान फेल हो जाता है और पूरी लड़ाई अस्तित्व बचाने की शुरू हो जाती है. बीमारी और दुर्घटना, दो ऐसे राक्षस हैं जिससे हम पत्रकार आए दिन दो-चार होते रहते हैं.
अनुरंजन के खिलाफ सीएनईबी चेयरमैन को चिट्ठी
किसी भी अखबार, चैनल में बदलाव स्वाभाविक नियम होता है. कभी टीम लीडर बदल दिया जाता है तो कभी टीम के सदस्य. सीएनईबी भी बदलाव के दौर से गुजर रहा है. राहुल देव के हाथों सीएनईबी को पूरी तरह सौंपने, उन्हें काम करने-कराने व टीम बनाने की पूरी आजादी देने के कई वर्ष बाद सीएनईबी के मालिकान ने फिर बदलाव का रास्ता पकड़ा है.
सीएनईबी में राहुल राज खात्मे की ओर!
: अपडेट : आम्रपाली ग्रुप ने चैनल में पैसा लगाया : लो कास्ट मोड में चैनल को लाने की तैयारी : थानेश्वर का इस्तीफा : अनुरंजन के करीबी लोग महत्वपूर्ण पदों पर काबिज : राहुल समेत उनकी टीम के कई लोग छुट्टी पर : सीएनईबी न्यूज चैनल में अंदरखाने उठापटक शुरू हो गई है. अनुरंजन झा के सीओओ के रूप में ज्वाइन करने के बाद जो आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं, वे अब सच साबित हो रही हैं.
मधु कोड़ा से कोई रिश्ता नहीं : अनुरंजन
: न्यूज में भी रहेगा मेरा दखला : सीएनईबी न्यूज चैनल में चीफ आपरेटिंग आफिसर के पद पर पहुंचे पत्रकार अनुरंजन झा ने भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित खबरों में दिए गए कुछ तथ्यों पर आपत्ति जताई. उनका कहना था कि उनका नाम मधु कोड़ा से जोड़ बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
दुखी हुए तो माफ करो : हरीश गुप्ता
हरीश गुप्ता ने इंडिया न्यूज के साथियों को भेजा अलविदा पत्र : जो इस दुनिया में आया है, उसे जाना ही है. जो कहीं नौकरी कर रहा है, उसे वहां से विदा होना ही है. एक न एक दिन. हरीश गुप्ता भी इंडिया न्यूज छोड़ गए. एडिटर इन चीफ और सीईओ पद त्याग गए. उनके जाने की चर्चाएं काफी दिनों से थीं. काफी दिनों से वे आफिस नहीं आ रहे थे. अब उन्होंने इस्तीफा भी भेज दिया है.
शुक्लाजी को फोन करना भी एक स्ट्रेटजी
[caption id="attachment_15569" align="alignleft"]अनुरंजन झा[/caption]शाहरुख ने खबरों के लिहाज से शिथिल 15 अगस्त में जान डाल दी : अपनी नई आने वाली फिल्म “माई नेम इज खान” को खूब प्रमोट किया : 15 अगस्त को जब देश आजादी की 63वीं सालगिरह मना रहा था, तब अचानक ‘शाहरुख पुराण’ ने एक साथ पूरे देश की जनता को झकझोर दिया, मानो कोई सुनामी आया हो… सारे न्यूज चैनलों पर बड़े-बड़े अक्षरों में ब्रेकिंग न्यूज- ‘शाहरुख के साथ बदसलूकी’, ‘किंग खान के साथ अमेरिका में दुर्व्यवहार’ और न जाने क्या क्या। और हो भी क्यूं न, शाहरुख ठहरे देश के सुपर स्टार, नौजवानों के आदर्श। न्यूज चैनलों ने इस खबर को ऐसे परोसा कि जैसे अमेरिका ने अभी माफी नहीं मांगी तो भारत सीधे पेंटागन पर हमला कर देगा और मनमोहन सिंह व्हाइट हाउस को कब्जाने खुद कूच कर जाएंगे। मैं खुद खबरों से खेलने का गवाह हूं इसलिये अच्छी तरह जानता हूं कैसे न्यूज रुम में अफरा-तफरी मची होगी… कौन कैसे चिल्लाया होगा।
अनुरंजन झा समेत तीन वरिष्ठ कार्यमुक्त
[caption id="attachment_15490" align="alignleft"]अनुरंजन झा[/caption]— ब्रेकिंग न्यूज — : इंडिया न्यूज के चैनल हेड अनुरंजन झा, क्राइम इंचार्ज मुकुंद शाही और आउटपुट शिफ्ट इंचार्ज राकेश योगी के कार्यमुक्त होने की खबर मिली है। चैनल से जुड़े सूत्रों के अनुसार डिप्टी डायरेक्टर न्यूज अनुरंजन झा का प्रबंधन से कई मुद्दों को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। आंतरिक राजनीति के कारण अनुरंजन ने कई बार इस्तीफे की पेशकश की पर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता रहा। बताया जाता है कि चैनल के अंदरुनी कामकाज में शीर्ष लोगों के अनावश्यक हस्तक्षेप का अनुरंजन ने कई बार विरोध किया और अपनी सख्त आपत्ति उपर तक पहुंचाई। अंततः जब स्थितियां पूरी तरह प्रतिकूल होती दिखीं तो अनुरंजन ने इस्तीफा दे दिया। अनुरंजन के साथ दो अन्य लोग भी चैनल से कार्यमुक्त हुए हैं। ये दोनों चैनल के लिए महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रहे थे। इनमें एक मुकुंद शाही क्राइम इंचार्ज और दूसरे राकेश योगी शिफ्ट इंचार्ज के बतौर चैनल को अपनी सेवाएं दे रहे थे।
इंडिया न्यूज वाले चार नए चैनल लाने में जुटे
‘इंडिया न्यूज’ टीवी चैनल को चलाने वाली कंपनी इनफारमेशन टीवी प्राइवेट लिमिटेड को चार और नए चैनल लांच करने की मंजूरी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मिल गई है। ये नए चैनल हैं- दिल्ली न्यूज, मुंबई न्यूज, अवाम और समाज। ‘दिल्ली न्यूज’ और ‘मुंबई न्यूज’ मेट्रो न्यूज चैनल होंगे जो क्रमशः दिल्ली-एनसीआर और मुंबई-आसपास की खबरों पर केंद्रित होंगे। ‘अवाम’ एक संपूर्ण उर्दू चैनल होगा। इस चैनल पर खबरों के साथ मनोरंजन, शेर-ओ-शायरी, सीरियल, प्रतियोगिताएं आदि दिखाई जाएंगी। ‘समाज’ नामक चैनल अपने नाम के अनुरूप ही सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित होगा। इस चैनल पर गंभीर विषयों, बहसों और मुद्दों को उठाया जाएगा। यह चैनल उन लोगों की बात करेगा जिन्हें मीडिया और सत्ता ने उपेक्षित कर रखा है।
‘हबीब को पुरस्कार उस अवार्ड का सम्मान’

अचानक रंगमंच का पुरोधा हमें खाली हाथ छोड़ गया… भोपाल में 7 जून को सूरज के उगने के पहले ही रंगमंच पर अँधेरा छा गया… और चरणदास चोर का कांस्टेबल अँधेरे में हमेशा के लिये गुम हो गया….जिसे देखने के लिये उमड़ी भीड़ को देख किसी रैली का अहसास होता था…. मिट्टी की वो गाड़ी मिट्टी में मिल गई जिसे हबीब अहमद खान ने बनाया था ….
अनुरंजन को प्रमोशन, इसरार देखेंगे इनपुट
‘इंडिया न्यूज’ के आउटपुट एडिटर अनुरंजन झा को प्रमोशन देकर डिप्टी डायरेक्टर न्यूज बना दिया गया है। इसकी घोषणा मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिकेय शर्मा ने चैनल की एक मीटिंग में की। इनपुट की जिम्मेदारी इसरार अहमद शेख की दो गई है जिन्होंने हाल मे ही इंडिया टीवी को बाय बोलकर इंडिया न्यूज संग पारी शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार रात न्यूज रूम से जुड़े लोगों की मीटिंग ली और चैनल के एक साल के कामकाज की समीक्षा की।
किशोर मालवीय ने इंडिया न्यूज से इस्तीफा दिया?
इंडिया न्यूज के डिप्टी डायरेक्टर न्यूज किशोर मालवीय के बारे में सूचना मिली है कि उन्होंने इंडिया न्यूज से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यूज चैनल इंडिया न्यूज में आंतरिक गुटबाजी और अनप्रोफेशनल माहौल से जूझ रहे किशोर मालवीय ने आखिरकार यहां से विदा लेने का फैसला कर लिया है। वे कहां जा रहे हैं, अभी पता नहीं चल पाया है। उधर, कुछ लोगों का कहना है कि किशोर मालवीय ने इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिकेय शर्मा से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है। प्रबंधन ने उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है। किशोर मालवीय फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं। भड़ास4मीडिया प्रतिनिधि ने इस बारे में किशोर मालवीय का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
अनुरंजन झा इंडिया न्यूज तो तारकेश्वर महुआ में आए
टीवी से जुड़ी तीन खबरें। पहली तो ये कि इंडिया न्यूज में अनुरंजन झा की आउटपुट हेड के रूप में ही वापसी कराई गई है। पिछली बार वे इस चैनल में आउटपुट एडीटर हुआ करते थे और अंदरूनी विवादों के चलते उन्हें एक महीने में ही चैनल से विदा होना पड़ा था। बदली हुई स्थितियों में उन्हें फिर से वापस बुला लिया गया है।
दूसरी खबर। राजस्थान पत्रिका, कोलकाता संस्करण के संपादक व प्रबंधक तारकेश्वर मिश्र ने इस्तीफा दे दिया है। वे दिल्ली में नए लांच होने वाले एक भोजपुरी चैनल महुआ में ज्वाइन कर चुके हैं। तारकेश्वर छपरा के हैं और पत्रकारिता में लंबे समय से हैं। वे ईटीवी में राजस्थान के प्रभारी रह चुके हैं।
आगे है…ईटीवी, हैदराबाद को कइयों ने कहा अलविदा