टीवी पर इस खबर को बार-बार फ्लैश किया जा रहा था. इस खबर को देख-सुन यकायक जेहन में यही खयाल उभरा कि अरे, ये तो वही अपने भड़ास वाले अमिताभ ठाकुर (फिलहाल अमिताभ) की चर्चा यहां हो रही है! सिपाही सुबोध यादव की दास्तान भी कम रोमांचक नहीं है. इन्होंने यूपी पुलिस में अपने 17 साल के कार्यकाल में नौ घोटालों को उजागर किया और नौ बार निलंबित भी हुए हैं. यानि जब-जब भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया, तब-तब बर्खास्त हुए. सुबोध का यह बयान यूपी सरकार की निरंकुशता को बतलाता है कि कैसे वहां गुंडा तंत्र हावी है. वहीं ईमानदार सरकारी सेवकों को किस कदर चुन-चुनकर परेशान किया जा रहा है.
जहां तक अमिताभ की बात है तो मैंने उन्हें भड़ास की बदौलत ही जाना कि वह मेरठ में अपराध अनुसंधान विभाग में एसपी होने के साथ ही उम्दा लेखक भी हैँ. करीब तीन महीने से मैं भड़ास का नियमित पाठक हूं. कुछ दिनों पहले अमिताभ जी द्धारा अपने लंदन प्रवास के दौरान भड़ास पर भेजी गई रिपोर्ट पढ़ पहली बार उनसे रूबरू हुआ. हालांकि उनके व उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के आलेखों पर भड़ास के कुछ पाठक नकारात्मक कमेंट भेज कई तरह के आरोप लगाते रहे हैं. मसलन भड़ास के एडिटर यशवंत जी अमिताभ की ऊंची हैसियत व उनसे नजदीकी के कारण उनके किसी भी आलेख को कुछ ज्यादा ही तरजीह देते हैं. उनकी पत्रकार व समाजसेवी पत्नी नूतन ठाकुर पति के आईपीएस पद का दिखावा करती है. वगैरह-वगैरह.
कहना चाहूंगा कि ये बेबुनियाद आरोप मुझे नागावार गुजरे. अपने खोजी स्वभाव की वजह से मैंने पूर्व में भड़ास पर प्रकाशित अमिताभ के लगभग तमाम आलेखों को पढ़ डाला. इसके बाद अमिताभ के बारे जो नई जानकारी मुझे मिली उसे आपसे शेयर करना चाहूंगा. यह कि अमिताभ ठाकुर मेरे (मोतिहारी) बगल के जिले मुजफ्फरपुर से आते हैं. आईपीएस की नौकरी करते हुए इनके जीवन का अधिकांश हिस्सा यूपी में ही बीता है. तत्कालीन सरकार में अपनी ईमानदारी व अड़ियल रवैये की वजह से राजनेताओं की आंखों की किरकिरी भी बने.
इस कारण इन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव झेले. लेकिन ‘सत्यमेव जयते’ की तर्ज पर इन्होंने कभी हार नहीं मानी. फिलहाल मेरठ के अपराध अनुसंधान शाखा में बतौर एसपी कार्यरत हैँ. इतनी पत्नी नूतन ठाकुर भी पत्रकार व समाजसेवी हैं. अमिताभ ने आईआईएम, लखनऊ से प्रबंधन भी किया है. भूमिहार जाति से आने के बावजूद इन्होंने कानूनी तौर पर जातिसूचक टाइटल ‘ठाकुर’ हटा दिया. बिजनौर में जब एसपी थे तो वहां विस चुनाव के दौरान इन्होंने सता पक्ष से पंगा लेते हुए निष्पक्षता से चुनाव कराया जिससे दो दबंग विधायक चुनाव हार गए. इसको लेकर चुनाव बाद जब अमिताभ का तबादला कर दिया गया तब बिजनौर की जनता ने उनके समर्थन मे काफी बवाल मचाया था.
यह तो अमिताभ के पुलिसिया करियर की महज बानगी भर है. और भी रोचक किस्से है जिनका जिक्र इस छोटे आलेख में करना मुमकिन नहीं है. और, आज की शाम दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला स्थित रामलीला मैदान में अन्ना के लिए बने मंच से सुबोध ने हजारों की भीड़ के बीच जो बयान दिया, इससे यह साबित होता है कि अमिताभ वास्तव में यूपी के ईमानदार पुलिस अधिकारियों की श्रेणी में आते हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. इसी प्रकार से सच को खुलकर बताया जाना चाहिए ताकि देश में बेईमानों को अलग-थलग करने और ईमानदारों को प्रोत्साहित करने का अभियान तेज हो सके.
श्रीकांत सौरभ
पत्रकार
पूर्वी चम्पारण
संपर्क : 9473361087 और saurav.srikant@gmail.com
Comments on “बर्खास्त सिपाही सुबोध यादव ने अन्ना के मंच से लिया दो आईपीएस अफसरों का नाम”
ये अमिताभ ठाकुर साहब खुशवंत सिंह के गद्दार पिता ‘सर’ सोभा सिंह के बहुत बड़े हिमायती भी हैं।
aapke bare me bhadaas.com par padha. kafi impress hua.aapke jaise logon ki aaj samaj ko bahut jaroorat hai
Bahut badhiya Honest longo k liye baat nikal kar samne aani chahiye.
श्रीकांत जी,
मैं तहे दिल से आपका धन्यवाद देता हूँ और आपने मेरे लिए, बगैर किसी परिचय या मित्रता या संपर्क या सम्बन्ध के अच्छी बातें लिखीं इसके लिए आपका विशेष शुक्रगुजार हूँ.
मैं साथ ही विलम्ब से अपना धन्यवाद प्रस्तुत करने के लिए माफ़ी मांगता हूँ क्योंकि ऐसा आचारहीन और अनुचित है, पर शायद अन्ना आंदोलन के जिस तरह तमाम लोगों के जीवन को मथ दिया था, वैसे ही मैं भी उस आंदोलन के विरोध में अपनी सीमित शक्ति से लगा हुआ था. जी हाँ, यह भी एक मजेदार बात ही रही कि जिस आंदोलन का मैं अनवरत विरोध कर रहा था वहीँ मेरी प्रशंसा में भी दो शब्द बोल दिये गए.
मैं सबसे पहले यह स्पष्ट कर दूँ कि मैं वैसा कत्तई नहीं जैसा आपने यहाँ अथवा श्री सुबोध यादव ने रामलीला मैदान में अथवा यशवंत जी कभीकभार भड़ास पर लिख देते हैं. सच यही है कि मैं एक औसत मनुष्य हूँ और इस रूप में पूर्ण हूँ, अच्छे से भी और बुराई से भी. इसीलिए मुझे औसत मनुष्य ही अच्छे लगते हैं और जहां मनुष्यता आवश्यकता से अधिक बढ़ी नज़र आने लगती है, वही कुछ अजीब सा लगने लगता है. मैं यदि किसी बात का प्रबल विरोधी हूँ तो वह है अपने आप को महामानव प्रदर्शित करने का. अन्ना आंदोलन के विरोध में एक कारण यह भी था जब मैं अन्ना हूँ कर के अन्ना को मानव शिरोमणि बताने और उनके जैसा बनने की कवायद शुरू हो गयी.
खैर यह तो नीतियों और रीतियों की बातें हैं जिनमे मेरी और यशवंत जी की अलग-अलग राय हैं, शायद आपसे भी हो पर व्यक्तिगत स्तर पर आपने जो मेरे लिए अच्छे शब्द प्रस्तुत किये और यशवंत जी ने उन्हें स्थान दिया उसके लिए तो मैं यही कह सकूंगा कि आप दोनों की महती कृपा है
अमिताभ
really he is very honest officer..God bless him and his family
[b][/b]Amitabh ji jaise adhikariyon ki jitni prashansa ki jaye kam hoga , desh abhi khatarnak daud se gujar raha hai aise imaandar aur kartavyanishth officers ki aawasyakta badh jati hai .