पटना से सूचना है कि सन्मार्ग के एडिटर पद से देशपाल सिंह पंवार ने इस्तीफा दे दिया है. वे इन दिनों नोटिस पीरिडय पर चल रहे हैं. पंवार ने सन्मार्ग पिछले साल जुलाई में ज्वाइन किया था. उसके पहले वे डेली न्यूज एक्टिविस्ट, राष्ट्रीय सहारा, हिंदुस्तान, अमर उजाला आदि अखबारों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं.