कोडरमा से खबर आ रही है कि झारखण्ड की रहने वाली और दिल्ली में बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार में कार्यरत रही पत्रकार निरुपमा पाठक की हत्याकांड की जांच पुलिस ने पूरी कर ली है. कोडरमा पुलिस ने अपनी जांच में निरुपमा पाठक की मौत को सुसाइड मान लिया है. साथ ही यह भी कहा है कि निरुपमा को उसके प्रेमी और परिजनों ने सुसाइड के लिए उकसाया था. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि निरुपमा को आत्महत्या के लिए विवश किया गया था.