आलोक तोमर ने शोभना भरतिया को लिखा पत्र

Spread the love

वेब जर्नलिस्ट सुशील कुमार सिंह को फर्जी मुकदमों में फंसाने की एचटी मीडिया के कुछ मठाधीशों की कुत्सित चाल के खिलाफ पूरे देश के पत्रकारों की एकजुटता का असर अब दिखने लगा है। सुशील को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली में कई दिनों से डेरा डाले लखनऊ पुलिस अब वापस लौट चुकी है। लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की सत्यता के बारे में पता चल चुका है, इसलिए वो अब एचटी मीडिया के कुछ मठाधीशों की चाल और जाल में आने से इनकार कर चुके हैं। लखनऊ पुलिस देश भर के मीडिया कर्मियों के उठ खड़े होने से भी सकते में है। वह अब ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहती जिससे यूपी पुलिस की छवि पर खराब असर पड़े। उधर, रायपुर प्रेस क्लब ने आज आपात बैठक कर सुशील कुमार सिंह को फंसाए जाने की निंदा की।

इस बीच, वरिष्ठ पत्रकार आलोक तोमर ने एचटी मीडिया की चेयरपर्सन को एक ई-चिट्ठी भेजकर इस प्रकरण के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एचटी के बैनर का कुछ लोगों द्वारा दुरुपयोग किए जाने की जानकारी देते हुए पुलिस को दबाव में लेकर एक शरीफ पत्रकार को फंसाने की साजिश रोकने की मांग शोभना से की है।

पेश है आलोक तोमर द्वारा शोभना भरतिया को भेजा गया मेल…


Dear Shobhana ji,

Greetings. I hope by now you are aware that a callous action and (mis)use of police of your Lucknow office has created countrywide outrage and Anti HT polarisation of media unions on pan-India basis. Even the creation of a union of Indian web journalist is in the process.

This is funny yet disturbing that  your colleagues in Lucknow chose to react and act on a small and true news item on a blog, filed a case against it’s Editor and sent a team of UP police in a jiffy to arrest thejournalist whose name nowhere figured in the item or website and who has credentials of working in Express group and NDTV amongst other media houses.

At worst it could have been, if at all, a case of cyber crime but it is registered as a criminal defamation offence. Blame the illiteracy of your staff and ”creative collusion” of police for it.

The item had said that on the day of sad demise of your great father, the doyen of Indian economic stream, the picture that was printed was not his (sic) and at the very evening a farewell party was arranged in your Lucknow. I am ashamed by ”mistake’ and apalled by the cheeky party.

I respect you for pioneering HT and breaking new grounds but this act of your staff is not acceptable. Would you be kind enough to look in to matter and do the needful?

With Regards
Alok Tomar
9811222998


भड़ास4मीडिया डाट काम के एडीटर यशवंत सिंह और विस्फोट डाट काम के संपादक संजय तिवारी ने भी एचटी मीडिया की स्वामिनी शोभना भरतिया को पत्र लिखकर उनका ध्यान प्रतिष्ठित अखबार दैनिक हिंदुस्तान का कुछ लोगों द्वारा निजी हित में दुरुपयोग किए जाने की तरफ दिलाया। दोनों वेब जर्नलिस्टों ने अपने मेल में शोभना से अनुरोध किया कि वे सुशील प्रकरण की आंतरिक जांच कराके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें ताकि भविष्य के लिए नजीर कायम हो सके।

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “आलोक तोमर ने शोभना भरतिया को लिखा पत्र

  • RAJESH VAJPAYEE JANSANDESH UNNAO says:

    Alokji-yashwantji yeh sab mrinaalji ka mukhbir naveen joshi dwara ek sajish k tahat hindustan ki saakh ko rasatal may pahuchanay k liye kiya ja raha hai.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *