अमर उजाला, लखनऊ से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार और ब्यूरो चीफ प्रद्युम्न तिवारी का तबादला नोएडा कर दिया गया है. प्रद्युम्न संपादक पंचोली के ताजा शिकार हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक तिवारी की पंचोली से शुरू से ही नहीं पट रही थी. बाद में तिवारी ने खुद को नए माहौल में एडजस्ट किया लेकिन पंचोली उनको लेकर मन ही मन खुन्नस पाले हुए थे. प्रद्युम्न तिवारी की वरिष्ठता और निष्ठा के कारण पंचोली उनका कुछ बिगाड़ नहीं पा रहे थे पर अब उन्हें मौका मिला तो एक झटके में तबादला करा दिया.