प्रद्युम्न तिवारी का लखनऊ से नोएडा तबादला

अमर उजाला, लखनऊ से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार और ब्यूरो चीफ प्रद्युम्न तिवारी का तबादला नोएडा कर दिया गया है. प्रद्युम्न संपादक पंचोली के ताजा शिकार हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक तिवारी की पंचोली से शुरू से ही नहीं पट रही थी. बाद में तिवारी ने खुद को नए माहौल में एडजस्ट किया लेकिन पंचोली उनको लेकर मन ही मन खुन्नस पाले हुए थे. प्रद्युम्न तिवारी की वरिष्ठता और निष्ठा के कारण पंचोली उनका कुछ बिगाड़ नहीं पा रहे थे पर अब उन्हें मौका मिला तो एक झटके में तबादला करा दिया.

संपादक बोला- निकल निकल, केबिन से बाहर निकल…

यह 26 august २०१० की घटना है. पत्रकार अड़ा तो संपादक की बन्द हो गयी बोलती. संपादकी का गुरूर तो देखिए– संवादाता को फर्जी आरोप लगा और घूसखोर बताकर अखबार से निकाला. लखनऊ के अमर उजाला के संपादक अब नए पैंतरे पर चलकर अखबार चलाना चाहते है. उनका पैंतरा यह है कि जो संवाददाता ज्यादा वसूली करेगा उसको सीतापुर जनपद का जिला संवादाता बनाया जायेगा. बात थोड़ी पुरानी है लेकिन सच है.

बहुत प्रताड़ित करता है ये इंदुशेखर पंचोली

: इसलिए हे अतुल माहेश्वरी जी, मेरा इस्तीफा अब स्वीकार कर लें : सेवा में, श्री अतुल माहेश्वरी जी, निदेशक, अमर उजाला,  सादर नमस्कार, महोदय, मैं अमर उजाला में पंचकूला यूनिट में कार्यरत था। जहां से 23 मई 2010 को मेरा स्थानांतरण लखनउ यूनिट के लिए किया गया। तबसे आज तक पूरी निष्ठा और मनोयोग के साथ मैं संस्थान को अपनी सेवाएं दे रहा हूं। क्षमता से अधिक कार्य करने का मेरा रिकार्ड रहा है। यह अलग बात है कि संपादक इंदुशेखर पंचोली का व्यवहार पहले दिन से ही मेरे लिए ठीक नहीं रहा। वे आए दिन मुझसे गाली गलौज करते रहे। पन्ने फेंककर सबके सामने उन्होंने मेरी बेइज्जती की। इसकी तस्दीक आप अमर उजाला के किसी भी स्टाफ से करा सकते हैं।

दैनिक जागरण, मेरठ से सात गए, दो जुड़े

: सभी सरकुलेशन विभाग के : जनवाणी ज्वाइन किया : अमर उजाला व हिंदुस्तान के एक-एक पत्रकारों ने जागरण, मेरठ ज्वाइन किया : अमर उजाला, लखनऊ के साथ चार पत्रकार जुड़े : दैनिक जागरण, मेरठ के साथ दो पत्रकारों ने नई पारी शुरू की है और सरकुलेशन विभाग के सात कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है. जिन दो लोगों ने संपादकीय विभाग में ज्वाइन किया है उनके नाम हैं राहुल पांडेय और रवि प्रकाश. राहुल इससे पहले अमर उजाला, गाजियाबाद में कई वर्षों से कार्यरत थे.

पानीपत : दीपक, अवनीश, पंकज को नया काम

: अमर उजाला, लखनऊ के मुकुल त्रिपाठी का नोएडा तबादला : दैनिक भास्कर, पानीपत के रिपोर्टर दीपक वर्मा को अब नई जिम्मेदारी दी गई है. वे रिपोर्टिंग से मुक्त कर दिए गए हैं. अब डेस्क का काम देखेंगे. दैनिक जागरण, पानीपत के चीफ रिपोर्टर अवनीश पांडेय के बारे में सूचना है कि उनका तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह निश्चल भटनागर आए हैं. दैनिक जागरण, पानीपत से ही एक अन्य सूचना के मुताबिक फोटोग्राफर पंकज चावला स्थानीय रामलीला में लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं. उनके अभिनय कला को देखकर लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अमित आर्या एमएच1 न्यूज लौटे, एपी सिंह ने जीएम पद से इस्तीफा दिया

एमएच1 न्यूज चैनल से खबर है कि अमित आर्या की फिर वापसी हो गई है. इंडिया न्यूज से हटने के बाद कई महीनों से अमित कहीं नहीं थे. वे किस पद पर लौटे हैं, यह पता नहीं चल पाया है. अमित आर्या एमएच1 न्यूज में लंबे समय तक रह चुके हैं. वे इंडिया न्यूज के अलावा बीच में पी7न्यूज में भी कुछ दिन तक रहे पर पी7न्यूज में उनकी पारी बहुत छोटी रही.

पंचोली को फिर आया गुस्सा

अमर उजाला, लखनऊ के संपादक पंचोली साहब उर्फ इंदु शेखर पंचोली को फिर जमकर गुस्सा आ गया. आमतौर पर लोग छुट्टियों से लौट कर फ्रेश मूड में आफिस ज्वाइन करते हैं और हंसी-खुशी काम करते-कराते हैं लेकिन पंचोली साहब छुट्टी से लौटे तो तेवर और ज्यादा तीखे थे. सिटी चीफ राधाकृष्ण त्रिपाठी डे प्लान लेकर उनकी केबिन में गए तो पंचोली साहब ने यह कहते हुए डे प्लान फेंक दिया.

भास्कर, रांची से 4 गए, 6 जाएंगे

: मनोज ने अमर उजाला, देहरादून और गोविंद ने हिंदुस्तान, लखनऊ छोड़ा :  दैनिक भास्कर, रांची से दो विकेट फिर गिरे हैं. दोनों ने हिंदुस्तान ज्वाइन किया है. भास्कर, रांची छोड़ने वालों के नाम हैं मधुरेंद्र श्रीवास्तव और शैली खत्री. मधुरेंद्र नेशनल टैलेंट पूल के सदस्य रहे हैं. वे डिप्टी न्यूज एडिटर पद पर कार्यरत थे. उन्होंने नई पारी की शुरुआत दैनिक हिंदुस्तान, पटना के साथ की है. शैली खत्री को जबलपुर से रांची भेजा गया था. उन्होंने भी हिंदुस्तान, पटना ज्वाइन किया है.

पंचोली व प्रभात के तबादले की चर्चा जोरों पर

: राजेंद्र तिवारी अमर उजाला, लखनऊ के संपादक बनने की चर्चा : अमर उजाला में कुछ उठापटक होने की चर्चा अंदरखाने जोरों पर है. कहा जा रहा है कि राजेंद्र तिवारी अमर उजाला, लखनऊ के नए संपादक के रूप में ज्वाइन कर सकते हैं. इंदुशेखर पंचोली का तबादला अमर उजाला, बरेली के स्थानीय संपादक के रूप में किया जा सकता है. बरेली के आरई के रूप में काम देख रहे प्रभात सिंह को नोएडा भेजे जाने की तैयारी है. ये तीनों चर्चाएं एक-एक कर कल दोपहर से फैलनी शुरू हुई.

क्या इरर-फ्री अखबार संभव है?

: अमर उजाला, लखनऊ में शांत नहीं हो रहा बवाल : अमर उजाला, लखनऊ में उठापटक का दौर जारी है. संपादक की डांट से दुखी एक रिपोर्टर ने मोबाइल फोन स्विच आफ कर आफिस जाना छोड़ दिया है. इससे पहले एक रिपोर्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तो उसे अचानक बेहोशी आ गई. बताया जाता है कि स्थानीय संपादक के बेहद कड़क व्यवहार के कारण स्टाफ में रोष है. हर अखबार में खबरें छूटती हैं, गल्तियां होती हैं, क्योंकि हर जगह अभी तक काम मनुष्य ही करते हैं.

महेश, कौशल, शैलेश और मनोज को प्रमोशन

अमर उजाला, कानपुर में तीन लोगों के प्रमोशन की खबर है. ये तीनों लंबे समय से अमर उजाला को अपनी सेवाएं दे रहे हैं और कानपुर के ही रहने वाले हैं. महेश शर्मा को स्पेशल करेस्पांडेंट बना दिया गया है.

कब सुधरेंगे अमर उजाला, लखनऊ के हालात?

: आरई के रवैये से एक और पत्रकार लंबी छुट्टी पर गया : अमर उजाला, लखनऊ में हालात सुधरने के आसार नहीं दिख रहे हैं. पत्रकारों के उत्पीड़न का सिलसिला जारी है. स्थानीय संपादक इंदुशेखर पंचोली अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है, इस कारण हर पंद्रह दिन एक महीने में कोई न कोई पत्रकार संस्थान से अलग हो रहा है या लंबी छुट्टी पर चला जा रहा है. ताजी सूचना के मुताबिक स्टेट ब्यूरो में कार्यरत राघवेंद्र मिश्रा लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. स्थानीय संपादक जाने किस तरह की स्टोरी चाहते हैं कि उन्हें काम कर रहे रिपोर्टरों में ज्यादातर नापसंद हैं. उन्होंने राघवेंद्र को अच्छी स्टोरी न लाने के आरोप में आफिस से जाने को कह दिया.

खफा शांत छुट्टी पर, दिव्येश नए प्रभारी

अमर उजाला, लखनऊ में उठापटक का दौर चल रहा है. स्‍थानीय संपादक इंदुशेखर पंचोली से विवाद के बाद प्रादेशिक डेस्‍क इंचार्ज सियाराम पाण्‍डेय शांत ने ऑफिस आना बंद कर दिया है. उनकी जगह दैनिक जागरण, कानपुर से आए दिव्येश त्रिपाठी को नया प्रादेशिक डेस्‍क प्रभारी बनाया गया है. कई और लोग अवकाश पर हैं या अखबार छोड़ने की तैयारी में हैं.

शिशिर बने अमर उजाला, लखनऊ के एनई

दैनिक भास्कर, नागपुर के सिटी एडिटर शिशिर द्विवेदी ने इस्तीफा देकर नई पारी की शुरुआत अमर उजाला, लखनऊ के साथ की है. शिशिर अमर उजाला में न्यूज एडिटर बनकर आए हैं.

कैसा एडिटर चाहिए लखनवी अमरउजालाइटों को?

इंदुशेखर पंचोली से भी खफा होने और कामकाज के तरीके पर उंगली उठाने का दौर शुरू : अमर उजाला, लखनऊ आफिस वालों को फिर नया एडिटर रास नहीं आ रहा है. खबर है कि अभिजीत मिश्रा की जगह लखनऊ के नए आरई बने इंदुशेखर पंचोली के सख्त व्यवहार से कई अमरउजालाइट नाराज हैं और लंबी छुट्टी पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. इन लोगों का आरोप है कि नए आरई का स्टाफ के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है और बात-बात पर जलील करते हैं.

अमर उजाला, लखनऊ के आरई का इस्तीफा

लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है. अमर उजाला के स्थानीय संपादक अभिजीत मिश्रा ने ज्वाइन करने के कुछ ही महीनों बाद अमर उजाला समूह से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अचानक इस्तीफा क्यों दिया, इसके बारे में आधिकारिक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य खराब रहने की वजह से अभिजीत ने डाक्टर की सलाह पर कुछ महीनों तक आराम करने का फैसला लिया है. प्रबंधन ने इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं, यह पता नहीं चल पाया है.