पी7न्यूज में उथल-पुथल तेज, रमन से विवाद के बाद हटे राहिल

पीपी7न्यूज से खबर है कि आउटपुट हेड रमन पांडे से विवाद के बाद सीनियर वीडियो एडिटर राहिल चोपड़ा को दशहरा और दीवाली जैसे त्यौहार से ठीक पहले संस्थान से इस्तीफा देना पड़ा है. राहिल चोपड़ा इसके पहले एनडीटीवी और आजतक जैसे चैनलों में काम कर चुके हैं. खबर है कि पी7न्यूज में कई लोगों पर गाज गिराने की तैयारी है.

सेबी ने वाकई पीएसीएल के कई ठिकानों पर छापेमारी की या आजसमाज में फर्जी खबर छपी?

इन दिनों पीएसीएल चर्चा में है. यह पर्ल्स ग्रुप की मदर कंपनी है. पी7न्यूज चैनल, बिंदिया मैग्जीन, मनी मंत्रा मैग्जीन, शुक्रवार मैग्जीन यही ग्रुप निकालता है. मध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने बिल्डरों और चिटफंडियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसकी शुरुआत खासकर तब हुई जब कई बिल्डरों और चिटफंडियों ने राज्य सरकार को अपने मीडिया माध्यमों से ब्लैकमेल करना शुरू किया. जब ब्लैकमेलिंग की हद हो गई तो राज्य सरकार ने इन्हें सबक सिखाने के लिए इनकी मूल कंपनियों की चूले हिला दीं.

स्टार न्यूज ने भी पी7 न्यूज की मंदर कंपनी पीएसीएल के खिलाफ खबर दिखाई

नवभारत टाइम्स के बाद अब स्टार न्यूज ने भी पी7 न्यूज चैनल चलाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ शुरू कर दिया है। आमतौर पर मीडिया हाउस एक दूसरे की निगेटिव खबरें दिखाने से बचते हैं लेकिन स्टार न्यूज ने शनिवार दोपहर दो बजे के बुलेटिन में पी7 न्यूज चैनल चलाने वाली पीएसीएल के फर्जीवाड़े को लीड स्टोरी बनाया और पांच मिनट तक चैनल पर चलाया।

भंगू भाई, पी7न्यूज में किसने भांग मिलाई!

पी7न्यूज राजनीति का अखाड़ा बन गया है. पर्ल के मालिक भंगू ने अपने इस चैनल को लेकर ऐसी भाव-भंगिमा अपनाई है कि दर्जन भर लोग आपस में लड़े मरे जा रहे हैं और भंगू ताली बजा बजा कर मजे ले रहे हैं. अगर ऐसा न होता तो पी7न्यूज अंदरुनी खबरों की वजह से नहीं बल्कि बड़ी खबरें ब्रेक करने के लिए चर्चा में होता. करीब दर्जन भर से ज्यादा बार कंपनियों के नाम बदल बदल कर जनता को लूट लूटकर अरबों खरबों का साम्राज्य खड़ा करने वाले भंगू ने असल में न्यूज चैनल इस मकसद से नहीं शुरू किया कि उन्हें जनता या पत्रकारिता का भला करना है.

सतीश जैकब ने पी7न्यूज से आठ लोगों को निकाला!

पिछले ढाई साल में पी7न्यूज ने स्टाफ की मेहनत से जो मुकाम हासिल किया, उसे अनदेखी कर पी7न्यूज के पुराने लोगों को बाहर का रास्ता अंदरूनी राजनीति के कारण दिखाया जा रहा है. दो महीने पहले बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार सतीश जैकब के पी7न्यूज में वरिष्ठ पद पर आने के बाद से यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही चैनल में बड़ा फेरबदल होगा. और अब उस फेरबदल का दौर शुरू हो गया है.

सड़क दुर्घटना में मुकुंद शाही, जयंत चड्ढा समेत चार की हालत गंभीर

एक दुखद सूचना है. कल रात पी7न्यूज से जुड़े चार लोग सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए. क्राइम टीम के मुकुंद शाही, जयंत चड्ढा, एक कैमरा पर्सन और ड्राइवर को कैलाश हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. जयंत चड्ढा की हालत नाजुक बताई जा रही है. पता चला है कि पी7न्यूज की यह टीम एक क्राइम शो को शूट कर लौट रही थी. दिल्ली के मथुरा रोड पर किसी गाड़ी से इन लोगों की गाड़ी भिड़ गई.

पी7न्यूज में दो ने इस्तीफे का नोटिस भेजा

: अपडेट : स्वाभिमान टाइम्स जाने की तैयारी : पी7न्यूज से खबर मिली है कि दो पत्रकारों ने प्रबंधन को अपने इस्तीफे का नोटिस थमा दिया है. इनका इस्तीफा अभी स्वीकार किया नहीं गया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों लोग हिंदी दैनिक स्वाभिमान टाइम्स से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

पी7 न्‍यूज छोड़ 15 को न्‍यूज एक्‍सप्रेस से जुड़ेंगे सत्‍येन्‍द्र

सत्‍येन्‍द्र: पंकज शर्मा ने राजस्‍थान पत्रिका ज्‍वाइन किया : पी7 न्‍यूज, कोलकाता के ब्‍यूरो हेड सत्‍येंद्र प्रताप सिंह 31 जनवरी को पद त्‍याग देंगे. वे 15 फरवरी से नए लांच होने वाले टीवी न्‍यूज चैनल न्‍यूज एक्‍सप्रेस कोलकाता के स्‍टेट हेड के रूप में काम करेंगे. सत्‍येंद्र पिछले पचीस वर्षों से पत्रकारिता में हैं. प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रानिक मीडिया दोनों पर इनकी समान पकड़ है.

इंडिया न्यूज और पी7न्यूज जाएंगे राजस्थान

: पी7न्यूज में जल्द आ रहा है नया चैनल हेड : दो चैनलों ने राजस्थान के लिए रीजनल न्यूज चैनल लांच करने की तैयारी शुरू कर दी है. इंडिया न्यूज की एक उच्च स्तरीय टीम आजकल राजस्थान के दौरे पर है. उधर पी7न्यूज ने राजस्थान के अलावा गुजरात में रीजनल न्यूज चैनल लांच करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. पी7न्यूज को इसके लिए लाइसेंस भी मिल चुका है. पी7न्यूज से जुड़े एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि मैनेजमेंट ने इन दो राज्यों में चैनल लांच के लिए प्रयास तेज करने को कह दिया है. इसके लिए एक टीम गठित कर दी गई है.

ज्योति नारायण के जिम्मे एक और कंपनी

ज्योति नारायण के बारे में सूचना मिली है कि उन्हें पर्ल इनफ्रास्ट्रक्चर का भी काम सौंप दिया गया है. अभी तक वे पर्ल मीडिया की तीन कंपनियों के अलावा पीएसीएल, टूरिज्म से जुड़ी कंपनियों का काम देख रहे हैं. अब उन्हें पर्ल इनफ्रास्ट्रक्चर का भी जिम्मा दे दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ज्योति नारायण को पिछले दिनों पर्ल निदेशक मंडल की हुई एक बैठक में पर्ल इनफ्रास्ट्रक्चर का काम सौंपा गया. नई जिम्मेदारी के कारण ज्योति नारायण पर्ल मीडिया के प्रतिदिन के रुटीन  वाले काम नहीं देखेंगे. वे पर्ल मीडिया के नीतिगत फैसलों में पहले की तरह सक्रिय रहेंगे.

पर्ल ग्रुप के मीडियाकर्मियों को इनक्रीमेंट का तोहफा

: लेकिन कम पैसे बढ़ने से नाराज हैं कई लोग : पर्ल ग्रुप से सूचना है कि पी7न्यूज चैनल, शुक्रवार मैग्जीन, मनी मंत्रा मैग्जीन समेत मीडिया के समस्त कर्मियों की सेलरी में इंक्रीमेंट किया गया है. यह इंक्रीमेंट पांच से 20 फीसदी के बीच है. बताया जा रहा है कि पांच महीने की देरी के बाद हुए इनक्रीमेंट को लेकर कई लोगों में रोष है.

स्टेटमेंट की जगह लीगल नोटिस

कहते हैं कि अगर कहीं अंदर ही अंदर कुछ हो रहा होता है तभी उसका बाहर जोरदार खंडन किया जाता है. पर्ल ग्रुप के न्यूज चैनल पी7न्यूज में सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है. पर प्रबंधन बाहर यह जताने-दिखाने की कोशिश कर रहा है कि सब ठीक है. इसी क्रम में पर्ल ग्रुप व पी7न्यूज के लिए काम करने वाली एक लीगल फर्म ने अपने ‘क्लाइंट्स’ की तरफ से एक नोटिस जारी किया है.

पी7न्यूज : सस्पेंस कल खत्म होगा!

पी7न्यूज के संचालन को लेकर निदेशकों के अधिकारों-दायित्वों में फेरबदल पर कायम सस्पेंस, विवाद और अफवाहों पर कल विराम लगने की उम्मीद है. सूत्रों का कहना है कि पर्ल ग्रुप की तरफ से एक आफिसियल स्टेटमेंट तैयार कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि स्टेटमेंट में पी7न्यूज के संचालन करने वाले निदेशकों और इनके कार्यदायित्व का उल्लेख किया जाएगा. पी7न्यूज को अभी तक सिर्फ एक निदेशक, ज्योति नारायण, देख रहे थे.

बेसिर-पैर की अफवाह : ज्योति नारायण

मीडिया इंडस्ट्री में एक अफवाह तेजी से फैल रही है. वो यह कि ज्योति नारायण, जो पी7न्यूज चैनल के डायरेक्टर हैं, चैनल छोड़कर जा रहे हैं. कुछ लोगों ने सूचना दी कि ज्योति नारायण के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए हैं, कुछ लोगों का कहना है कि ज्योति नारायण का कद घटा दिया गया है. इन सब अफवाहों के बारे में भड़ास4मीडिया ने जब पी7न्यूज के निदेशक ज्योति नारायण से संपर्क किया तो उन्होंने आश्चर्य जताया.