प्रताप सोमवंशी हिंदुस्तान, दिल्ली के आरई बने

[caption id="attachment_16296" align="alignright"]प्रताप सोमवंशीप्रताप सोमवंशी[/caption]प्रताप सोमवंशी ने दैनिक हिंदुस्तान, दिल्ली में स्थानीय संपादक के पद पर ज्वाइन कर लिया है। वे वरिष्ठ स्थानीय संपादक प्रमोद जोशी को रिपोर्ट करेंगे। प्रताप अभी तक अमर उजाला, कानपुर में स्थानीय संपादक पद पर कार्यरत थे। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 20 दिसंबर 1968 को जन्मे प्रताप सोमवंशी समकालीन हिंदी पत्रकारिता के प्रतिभाशाली संपादकों में शुमार किए जाते हैं। इलाहाबाद में पढ़े-लिखे प्रताप पत्रकारिता में 18 वर्षों से सक्रिय हैं। वे एक कवि के तौर पर भी जाने जाते हैं। उनकी कविताओं का कन्नड़, बांग्ला और उर्दू में अनुवाद हो चुका है। प्रताप के हिंदुस्तान ज्वाइन करने की सूचना प्रधान संपादक शशि शेखर ने एक मेल के जरिए पूरे ग्रुप के संपादकीय विभाग को दी है। इस आंतरिक मेल की एक प्रति भड़ास4मीडिया के पास भी है, जिसे यहां हू-ब-हू प्रकाशित किया जा रहा है-


हरिनारायण बोले- अलविदा हिंदुस्तान

सीनियर आरई पद से इस्तीफा : सन्मार्ग ज्वाइन करने के आसार : प्रिंटलाइन में राजेंद्र तिवारी का नाम : खबर है कि हरिनारायण सिंह ने हिंदुस्तान, रांची के स्थानीय संपादक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 17 नवंबर को चंडीगढ़ में बतौर सीनियर रेजीडेंट एडिटर हिंदुस्तान में ज्वाइन करना था लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। वे कहां जा रहे हैं, इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सन्मार्ग रांची की है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें सन्मार्ग, रांची में सलाहकार संपादक पद का आफर लेटर मिल गया है। बताया जाता है कि उनकी दैनिक जागरण में कई राउंड बात चली पर कुछ फाइनल नहीं हो पाया। जागरण के संपादक और निदेशक संजय गुप्ता व सुनील गुप्ता से रांची व दिल्ली में हरिनारायण सिंह की बात होने की खबर है। पर इन मुलाकातों-बैठकों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। एक चर्चा दैनिक भास्कर में जाने की थी लेकिन भास्कर अभी बिहार-झारखंड के प्रोजेक्ट को मुल्तवी किए हुए है। उधर, रांची में राजेंद्र तिवारी के कार्यभार संभालने के बाद उनका प्रिंटलाइन में नाम जाने लगा है। 6 नवंबर से झारखंड के सभी संस्करणों में संपादक के रूप में राजेंद्र तिवारी का नाम गया।

अमर उजाला का एक और संपादक हिंदुस्तान गया

[caption id="attachment_16303" align="alignleft"]केके उपाध्यायकेके उपाध्याय[/caption]अमर उजाला, बरेली के स्थानीय संपादक केके उपाध्याय के बारे में खबर है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। वे हिंदुस्तान जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे हिंदुस्तान, बरेली के स्थानीय संपादक बनाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक वे 20 नवंबर को हिंदुस्तान ज्वाइन करेंगे। सूत्रों का कहना है कि केके उपाध्याय ने अमर उजाला प्रबंधन को अपने हिंदुस्तान जाने के बारे में पहले ही बता दिया था। शायद, इसी के तहत सुनील शाह को राष्ट्रीय सहारा से इस्तीफा दिलाकर अमर उजाला ज्वाइन कराया गया। सुनील शाह अमर उजाला, बरेली में लंबे समय तक वरिष्ठ भूमिका में रह चुके हैं। सुनील शाह को अमर उजाला में शशि शेखर की सर्वोच्चता के दौर में इस्तीफा देना पड़ा था।

हिंदुस्तान, देहरादून के आरई का इस्तीफा!

दिनेश जुयालदिनेश जुयाल के अमर उजाला जाने की चर्चा : खबर है कि दैनिक हिंदुस्तान, देहरादून के स्थानीय संपादक दिनेश जुयाल ने इस्तीफा दे दिया है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक दिनेश जुयाल अपने पूर्व संस्थान अमर उजाला वापस लौट रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि दिनेश जुयाल ने आज शाम दैनिक हिंदुस्तान, देहरादून के संपादकीय विभाग के कुछ लोगों को अपने इस्तीफे के बारे में जानकारी दे दी है। कहा जा रहा है कि वे अमर उजाला में मेरठ, कानपुर या देहरादून की यूनिट संभालेंगे। कुछ लोग उनके लखनऊ जाने की भी चर्चा कर रहे हैं पर अभी परिदृश्य स्पष्ट नहीं है। शशि शेखर के अमर उजाला से हिंदुस्तान जाने के बाद दोनों मीडिया हाउसों के संपादकीय विभागों में मची उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है। जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। कई तरह की अफवाह हवा में तैर रही है।

अब प्रताप सोमवंशी और निशीथ जोशी की बारी?

सुधांशु श्रीवास्तव और अशोक पांडेय के बाद अब कौन? यह सवाल इन दिनों अमर उजाला में चर्चा का विषय है। लोग कई-कई लोगों का नाम ले रहे हैं। लेकिन हिंदुस्तान के उच्च पदस्थ सूत्र अमर उजाला से फिलहाल जिन दो लोगों के आने की पुष्टि कर रहे हैं वे हैं प्रताप सोमवंशी और निशीथ जोशी। प्रताप अमर उजाला, कानपुर के स्थानीय संपादक हैं। निशीथ जोशी देहरादून में रेजीडेंट एडिटर हैं। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों के आफर लेटर बन चुके हैं और इन लोगों ने आफर लेटर एसेप्ट भी कर लिया है। रही बात ज्वायनिंग की तो एक अगले महीने की पंद्रह तारीख को ज्वाइन करेंगे तो दूसरे ने अभी ज्वायनिंग की तारीख अभी नहीं बताई है। ये ज्योतिष व ग्रह-नक्षत्र के आधार पर ज्वायनिंग की तारीख तय करेंगे। पर प्रताप सोमवंशी और निशीथ जोशी, दोनों ही भड़ास4मीडिया से बातचीत में हिंदुस्तान जाने की खबरों को अफवाह बता रहे हैं। प्रताप सोमवंशी ने कहा कि वे दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। वे हिंदुस्तान नहीं जा रहे हैं। हिंदुस्तान जाने को लेकर उड़ रही अफवाहों का उन्होंने खंडन किया। 

अशोक पांडेय का इस्तीफा, कौन बनेगा नया आरई!

अशोक पांडेयअमर उजाला, लखनऊ के स्थानीय संपादक अशोक पांडेय ने आज अपना इस्तीफा प्रबंधन को भेज दिया। उनकी जगह नया स्थानीय संपादक कौन होगा, यह पता नहीं चल पाया है हालांकि कई नामों की चर्चा चल रही है जिसमें एक नाम उदय कुमार का भी है। उदय कुमार इस समय अमर उजाला, चंडीगढ़ के स्थानीय संपादक हैं। सूत्रों के मुताबिक अशोक पांडेय एक सप्ताह बाद हिंदुस्तान के दिल्ली आफिस में कार्यभार ग्रहण करेंगे। कुछ दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद उन्हें लखनऊ या कानपुर भेजा जा सकता है। अशोक पांडेय कानपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1986 में आज अखबार के कानपुर संस्करण से की। वे 1986 से 1993 तक दैनिक आज के आगरा, कानपुर, वाराणसी और लखनऊ संस्करणों में रिपोर्टर व सब एडिटर के रूप में कार्यरत रहे।

अशोक पांडेय को भी साथ ले जा रहे शशि शेखर!

अशोक पांडेयअमर उजाला से एक और बड़ा विकेट गरने जा रहा है। ये हैं अशोक पांडेय। लखनऊ संस्करण के स्थानीय संपादक। इनकी मंजिल भी ‘हिंदुस्तान’ है। शशि शेखर के अमर उजाला से हिंदुस्तान जाने के बाद पहला बड़ा विकेट सुधांशु श्रीवास्तव का गिरा। सूत्रों का कहना है कि अशोक पांडेय ने अमर उजाला प्रबंधन को सूचित कर दिया है कि वे संस्थान से मुक्त होना चाहते हैं, लिहाजा उनके विकल्प की तलाश कर ली जाए। इस तरह शशि शेखर ना ना करते हुए भी अमर उजाला के दो संपादकों को अपने साथ ले गए।

सुधांशु को अपने साथ ले गए शशि शेखर

अमर उजाला से इस्तीफा दिया : एक्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर हिंदुस्तान जा रहे : अमर उजाला, नोएडा में एक्जीक्यूटिव एडिटर के रूप में कार्यरत सुधांशु श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने बताया कि सुधांशु एक्जीक्यूटिव एडिटर के ही पद पर हिंदुस्तान समूह के साथ काम करने जा रहे हैं। वे दिल्ली आफिस में बैठेंगे। खबरों के साथ-साथ अखबार के लेआउट और डिजायनिंग के विशेषज्ञ माने जाने वाले सुधांशु के इस्तीफे को अमर उजाला प्रबंधन ने अभी स्वीकार नहीं किया है लेकिन सूत्र बताते हैं कि सुधांशु श्रीवास्तव हिंदुस्तान से आफर लेटर ले चुके हैं, इसलिए उनके लिए अमर उजाला में रहना अब संभव नहीं हो सकेगा। सुधांशु अमर उजाला में आउटपुट का काम देख रहे थे। उनका काम फिलहाल देवप्रिय अवस्थी को सौंप दिया गया है। अमर उजाला के समूह संपादक पद से शशि शेखर के इस्तीफा देकर हिंदुस्तान ज्वाइन करने के बाद अमर उजाला से सुधांशु का इस्तीफा एडिटर रैंक का पहला इस्तीफा है। सुधांशु के हिंदुस्तान जाने से अब इन चर्चाओं को बल मिलने लगा है कि अमर उजाला के कई अन्य संपादक भी हिंदुस्तान की राह पर चलने वाले हैं। सुधांशु का इस्तीफा अमर उजाला के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। अमर उजाला की कोर टीम के सक्षम सदस्य माने जाते हैं सुधांशु।