जनसंदेश न्यूज चैनल में कुछ पुराने कर्मचारियों का इंक्रीमेंट तथा प्रमोशन किया गया है. प्रमोशन तथा इंक्रीमेंट पाने वालों में विजयपाल, मोहित मिश्रा, अमित छाबड़ा, ज्योति रावत, अमान अहमद समेत कई अन्य लोग शामिल हैं. काफी समय से काम कर रहे कुछ ट्रेनियों तथा जूनियरों को भी प्रमोशन तथा इंक्रीमेंट दिया गया है.
Tag: jansandesh
पंकज, रोहित, दीपक, संजय एवं सूदनाथ की नई पारी
मैजिक टीवी से पंकज मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एसाइनमेंट डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने अपनी नई पारी जनसंदेश न्यूज चैनल के साथ शुरू की है. उन्हें यहां पर भी एसाइनमेंट में लाया गया है. पंकज इसके पहले भी जनसंदेश को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
टर्निंग इंडिया के ब्यूरोचीफ बने विजय यादव, अंकित की नई पारी
[caption id="attachment_21134" align="alignleft" width="122"]विजय यादव[/caption]वरिष्ठ पत्रकार विजय यादव ने लखनऊ से प्रकाशित राष्ट्रीय समाचार पत्रिका टर्निंग इंडिया के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. विजय को मुंबई ब्यूरो चीफ बनाया गया है. वे पिछले दो दशक से मुंबई की पत्रकारिता में सक्रिय हैं. विजय मुंबई में दैनिक दो बजे दोपहर, सांझ समाचार, मुंबई संध्या, सिटी केबल, संझा लोकस्वामी को वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
विजय राष्ट्रीय हिंदी मेल एवं सौरभ न्यूज24 से जुड़े
भोपाल से प्रकाशित दैनिक जागरण के शाजापुर ब्यूरो चीफ विजय जोशी इस्तीफा दे दिया है. अब वे इंदौर से प्रकाशित होने जा रहे राष्ट्रीय हिंदी मेल के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. उन्हें शाजापुर का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. जोशी लगभग डेढ साल से जागरण को अपनी सेवाएं दे रहे थे. जोशी के जाने से जागरण को झटका लगा है. वे जागरण के कुछ और कर्मचारियों को भी अपने साथ ले जा रहे हैं, जिसके चलते जागरण के समक्ष पत्रकारों की कमी हो गई है.
सहकर्मियों ने मनाया अनूप वाजपेयी का जन्म दिन
जनसंदेश टाइम्स कानपुर की टीम ने यूनिट के न्यूज एडिटर अनूप वाजपेयी का जन्म दिन धूमधाम से मनाया. एडिटोरियल, मार्केटिंग एवं एचआर समेत सभी विभागों के लोगों ने अनूप वाजपेयी को उनके जन्मदिन की बधाईयां दीं. इस दौरान यूनिट के सभी सदस्य मौजूद रहे. कार्यालय में हुए कार्यक्रम में गीत और शायरी का दौर भी चला.
जी यूपी से अनिल बाहर, कई ने शुरू की जनसंदेश से नई पारी
नव ठाकुरिया का न्यूज टाइम से इस्तीफा, संजय जनसंदेश पहुंचे
न्यूज टाइम (असममिया) न्यूज चैनल, गुवाहाटी से नव ठाकुरिया ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा प्रबंधन से अनबन होने के बाद दिया है. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. नव ठाकुरिया गुवाहाटी प्रेस क्लब के महासचिव भी हैं. सरोकारी पत्रकारिता करने के लिए ठाकुरिया ने इंजीनियरिंग के पेशे को छोड़कर पत्रकारिता के फील्ड में उतरे थे. माना जा रहा है कि उनकी ईमानदार छवि प्रबंधन को रास नहीं आई.
दो नए प्रोजेक्ट से जुड़े संजय सिंह, जनसंदेश से देंगे इस्तीफा
जनसंदेश न्यूज में टेक्निकल ऑपरेशन को लीड कर रहे संजय कुमार सिंह के बारे में खबर है वे यूपी में न्यूज चैनल तथा मुंबई में एक नॉन न्यूज चैनल से सलाहकार के रूप में जुड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि संजय कई दिनों से कार्यालय नहीं जा रहे हैं, और जल्द ही संस्थान को बॉय बोलने वाले हैं.
अंशुमान बने आज समाज के स्टेट हेड, राजीव पहुंचे आर्यन टीवी
जनसंदेश टाइम्स, लखनऊ से अंशुमान शुक्ल ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर प्रिसिंपल करेस्पांडेंट थे. उन्होंने अपनी नई पारी आज समाज से शुरू की है. उन्हें स्टेट हेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जनसंदेश टाइम्स जाने से पहले ये आज समाज के साथ ही जुड़े हुए थे. अंशुमान ने अपने करियर की शुरुआत 94 में इलाहाबाद में एक अंग्रेजी अखबार के साथ की थी. इसके बाद ये जनसत्ता, बीबीसी हिंदी सेवा, भाषा, दूरदर्शन और जागरण के साथ भी जुड़े रहे.
जनसंदेश, कानपुर की टीम ने मनाई होली
जनसंदेश, कानपुर की टीम के लोगों ने कार्यालय में शनिवार को होली मनाया. एक छोटी सी पार्टी में संपादकीय समेत सर्कुलेशन, मार्केटिंग और दूसरे सभी विभाग के लोग एक दूसरे को होली की बधाई दी. न्यूज एडिटर अनूप वाजपेयी ने अपने सभी सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व प्रेम का त्योहार है, इसे मिलजुलकर मनाया जाना चाहिए.
प्रमोद ने जनसंदेश तथा मीरा ने साधना न्यूज से इस्तीफा दिया
जनसंदेश न्यूज चैनल, लखनऊ से प्रमोद श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. वे काफी समय से जनसंदेश से जुड़े हुए थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. प्रमोद काफी समय से पत्रकारिता में हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने इस्तीफा के मामले को कनफ्यूजन में बताया.
सीतापुर में हिमांशु, पंकज और राजकुमार ने शुरू की नई पारी
हिंमाशु पुरी ने अपनी नई पारी जनसंदेश टाइम्स अखबार के साथ शुरू की है. उन्हें सीतापुर का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. हिमांशु ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक हिंदुस्तान के साथ की थी. जनमत न्यूज चैनल को भी सेवाएं दीं, फिर लाइव इंडिया से जुड़ गए थे.
जनसंदेश कबीर शाह को हराकर डीएनए क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
नीरज मिश्रा की शानदार बल्लेबाजी व मजहर नकवी के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत प्रथम डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट की टीम ने लखनऊ खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में खेली जा रही सहारा कप इंटरव्यू मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में जनसंदेश कबीर शाह इलेविन को छह विकेट से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया। स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेली जा रही प्रतियोगिता में डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट के कप्तान सुनीत श्रीवास्तव ने टास जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया।
राजेश ने प्रभात खबर और अरुण ने जनसंदेश ज्वाइन किया
पीपुल्स समाचार, भोपाल से राजेश झा ने इस्तीफा दे दिया है. वे पीपुल्स में सेंट्रल डेस्क पर कार्यरत थे. उन्होंने अपनी नई पारी प्रभात खबर, मुजफ्फरपुर के साथ शुरू की है. राजेश ने सीनियर सब के पद पद ज्वाइन किया है. उन्हें यहां भी सेंट्रल डेस्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजेश जनसत्ता, राज एक्सप्रेस को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
जनसंदेश टाइम्स के संपादक के घर चोरी
: कुछ ही दिन पहले आगरा से लखनऊ गए थे डा. सुभाष राय : घर पर किसी को न देख चोरों ने कहर ढाया : उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. कहीं कोई सुरक्षित नहीं दिख रहा है. कानपुर में पत्रकार को पुलिस द्वारा पीटे जाने की घटना के ठीक बाद अब सूचना आ रही है कि वरिष्ठ पत्रकार डा. सुभाष राय के घर को चोरों ने साफ कर दिया है. डा. राय अभी तक आगरा में डीएलए के संपादक विचार हुआ करते थे. उन्होंने आगरा में ही खुद का मकान बनवा लिया और लंबे समय से आगरा में रह रहे थे.
ब्यूरो चीफ के गाने से दुखी हैं उनके अधीनस्थ!
[caption id="attachment_18488" align="alignleft" width="91"]जुहैर जैदी[/caption]जो दुखी आत्मा हैं, वे दुखी ही रहेंगे, चाहे उन्हें बॉस जैसा भी मिल जाए. बॉस अगर कम बोले और कड़क हो तो तुरंत उसे जेलर टाइप कहते हुए अमानवीय करार दिया जाएगा. बॉस अगर नरम हो और सबकी सुनता हो व सबकी राय लेकर काम करता हो तो उसे प्रबंधन में अकुशल मान लिया जाता है, बॉस अगर संगीत का प्रेमी हो और गाहे-बगाहे गाने लगता हो अपने अधीनस्थों के सामने तो दुखी आत्माएं उससे भी दुखी हो जाती हैं. दरअसल दुखी आत्माओं का कोई इलाज नहीं होता. उनका दुख ही यह होता है कि वह उस कुर्सी पर क्यों नहीं हैं जहां आज उनके बॉस बैठे हैं.
जनसंदेश से समीरन समेत तीन का इस्तीफा
न्यूज चैनल जनसंदेश से तीन लोगों के इस्तीफा देने की खबर है. दो ने टेक्निकल तथा एक ने एडिटोरियल से इस्तीफा दिया है. एमसीआर इंचार्ज समीरन विश्वास ने जनसंदेश से इस्तीफा देने के बाद अपनी नई पारी एसएल श्याम के साथ शुरू की है. वे वहां अच्छे पोस्ट एवं बेहतर सेलरी पर गए हैं.
जनसंदेश से ‘जुनेजा एंड कंपनी’ मुक्त, नए प्रोजेक्ट पर काम
यूपी के रीजनल न्यूज चैनल जनसंदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पुरानी टीम को पूरी तरह कार्यमुक्त कर दिया गया है। गिरीश जुनेजा, एसएन द्विवेदी, अमरेश झा, तड़ित प्रकाश, सचिन विजय सिंह समेत कई वरिष्ठ अब इस चैनल के हिस्से नहीं रहे। जनसंदेश, उत्तराखंड को फ्रेंचाइजी पर लेने वाली न्यूज एजेंसी एनएनआई से कांट्रैक्ट खत्म हो गया है। एनएनआई के कर्ताधर्ता उमेश कुमार भी इस चैनल से अलग हो चुके हैं। ये सभी लोग इस्तीफा दे चुके हैं। इनके अलावा करीब एक दर्जन से ज्यादा जनसंदेश कर्मी चैनल से हट चुके हैं या हटाए जा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक चैनल के मालिकाना हक में बदलाव के बाद अक्टूबर माह के आखिरी दिनों में पुरानी टीम को बाहर जाने के लिए नए और पुराने, दोनों प्रबंधन ने इशारा कर दिया था। इन लोगों ने तब कुछ दिनों-महीनों की मोहलत मांगी थी ताकि वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके।
बसपा नेता ने खरीद लिया ‘जनसंदेश’
नौकरशाहों और नेताओं का भी पैसा लगा : पुराने प्रबंधन के खास व वरिष्ठ लोगों की छुट्टी होगी : सयदैन जैदी नए प्रबंधन के आदमी : जनसंदेश का आफिस शिफ्ट होगा : विश्वजीत भट्टाचार्य ने ज्वाइन किया : हेमंत तिवारी इस चैनल से अलग हुए : जेएसके उर्फ जेएस कोहली उर्फ जगदीश सिंह कोहली उर्फ जनसंदेश के मालिक ने चैनल को अनीता प्रधान को बेच दिया। अनीता प्रधान के बारे में बता दें कि वो उत्तर प्रदेश के एमएलसी और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रामचंद्र प्रधान की पत्नी हैं। कागजों में जनसंदेश के नए मालिकों के रूप में अनीता प्रधान का ही नाम है। बसपा के महत्वपूर्ण नेताओं में से एक रामचंद्र प्रधान ने माया सरकार के कुछ करीबी नौकरशाहों और नेताओं के साथ मिलकर इस रीजनल न्यूज चैनल को खरीद लिया है।
जैदी ने इंडिया न्यूज छोड़ा, जनसंदेश के एमई बने!
खबर आ रही है कि इंडिया न्यूज के रेजीडेंट एडिटर, मुंबई सयदैन जैदी ने इस्तीफा दे दिया है। अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार जैदी जनसंदेश चैनल ज्वाइन करने वाले हैं। एक जानकारी के मुताबिक जनसंदेश में उनका पद मैनेजिंग एडिटर का होगा। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। जैदी का इंडिया न्यूज में भले ही मुंबई के लिए रेजीडेंट एडिटर पद पर अप्वायंटमेंट हुआ था लेकिन वे अनुरंजन झा के इंडिया न्यूज से इस्तीफे के बाद से दिल्ली में ही आउटपुट का काम देख रहे थे। बाद में जब आउटपुट का काम इसरार को दिया गया तो जैदी मुंबई लौट गए। पर उनका उनका दिल्ली आना-जाना लगा हुआ था।
‘जनसंदेश के मैनेजर झूठे बयान दे रहे हैं’
जनसंदेश न्यूज चैनल से संबंधित खबर में एचआर मैनेजर का बयान पढ़ने के बाद मुझे कुछ कहना जरूरी लगा। मैं बताना चाहती हूं कि मैं कानपुर की नहीं, झारखंड की रहने वाली हूं और अभी झारखंड में ही हूं। इस खबर में लिखा है कि मेरा फाइनल सेटलमेंट हो चुका है पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। पूरा झूठ है यह। मुझे जनसंदेश में बार-बार फोन करने के बावजूद भी 25-5 दिन के लिए टाला गया और इस तरह अब तक कुल मिलाकर ढाई महीने हो चुके हैं। मुझे अभी तक कुछ नहीं मिला है।
‘जनसंदेश’ मैनेजमेंट के खिलाफ कंप्लेन
‘जन संदेश’ न्यूज चैनल के खिलाफ इसके 9 पूर्व कर्मियों ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कर्मियों ने बकाया भुगतान न किए जाने की बात कही है। 15 अक्टूबर के दिन की गई लिखित शिकायत में एचआर मैनेजर मनोज सिंह और चैनल हेड दीपक बजाज के नाम का उल्लेख करते हुए इन पर दबाव बनाकर इस्तीफा लेने और फिर बकाया भुगतान न देने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस कंप्लेन के बाद ‘जन संदेश’ प्रबंधन ने 9 शिकायतकर्ताओं में से कुछ को पेमेंट लेने का प्रस्ताव दिया है लेकिन शिकायतकर्ताओं का कहना है कि सभी को पेमेंट मिलना चाहिए और एक साथ मिलना चाहिए। हालांकि पता चला है कि शिकायतकर्ताओं में से एक मनीष भट्ट ने अपना पेमेंट प्राप्त कर लिया है।
‘जन संदेश’ से दो वरिष्ठों और 13 कनिष्ठों की छुट्टी
यूपी के प्रमुख रीजनल न्यूज चैनलों में से एक ‘जन संदेश’ में बड़े पैमाने पर छंटनी होने की जानकारी मिली है। प्रबंधन ने करीब 15 लोगों को टाटा-बाय-बाय बोल दिया है। भड़ास4मीडिया के पास इन सभी लोगों के नाम हैं लेकिन इन मीडियाकर्मियों के करियर को देखते हुए यहां किसी का भी नाम प्रकाशित नहीं किया जा रहा है। निकाले गए लोगों में से दो वरिष्ठ है। इनमें से एक साउंड सेक्शन में थे और दूसरे इनपुट पर। बाकी करीब 13 कर्मी जूनयिर लेवल के हैं। छंटनी में परफारमेंस को ध्यान में रखा गया है। कहा जा रहा है कि प्रबंधन ने खासतौर पर उन लोगों को निशाना बनाया है जो केवल आफिस आने और जाने में यकीन रखते थे, काम से बहुत खास कोई लेना-देना नहीं था। निकाले गए 15 कर्मियों में 2 लड़कियां हैं।
हेमंत तिवारी बने जनसंदेश के चीफ एडवाइजर
वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी जनसंदेश न्यूज चैनल के चीफ एडवाइजर नियुक्त किए गए हैं। वे सोमवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले वे टैबलायड अखबार डीएलए के यूपी के स्टेट ब्यूरो चीफ और पोलिटिकल एडिटर थे। दैनिक जागरण, कानपुर से वर्ष 1985 में करियर शुरू करने वाले हेमंत जागरण के साथ पूरे 18 साल रहे।
तनवीर और अभिलाष समेत 5 जनसंदेश, लखनऊ में
जनसंदेश, यूपी के लखनऊ ब्यूरो में कई पत्रकारों ने नई पारी शुरू की है। जनसंदेश की लखनऊ टीम में तनवीर फातिमा ने बतौर ब्यूरो चीफ ज्वाइन किया है। वे इससे पहले पहले लखनऊ में ही सीएमएस के रेडियो स्टेशन की प्रोग्रामिंग इंचार्ज हुआ करती थीं। तनवीर फातिमा ने ईटीवी में बतौर करेस्पांडेंट चार वर्ष तक काम कर चुकी हैं। सीएनईबी के ब्यूरो चीफ पद से इस्तीफा दे चुके अभिलाष भट्ट ने भी जनसंदेश, लखनऊ की टीम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बतौर प्रिंसिपल करेस्पांडेंट नई पारी शुरू की है।
यूपी के लिए 24×7 न्यूज चैनल ‘जन संदेश’ लांच
एक और न्यूज चैनल मैदान में आ गया है। नाम है- ‘जन संदेश’। चौबीसों घंटे का यह न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश के लिए है। चैनल 18 जनवरी को लखनऊ में लांच किया गया। लांचिंग समारोह में प्रदेश के कई बड़े नेता और वरिष्ठ नौकरशाह मौजूद थे। इस सैटेलाइट चैनल का मुख्यालय नोएडा स्थित फिल्म सिटी में है। चैनल लांच करने वाली कंपनी के चेयरमैन जेएस कोहली हैं। चैनल हेड हैं दीपक बजाज। गिरीश जुनेजा एक्जीक्यूटिव एडीटर (न्यूज & प्रोग्रामिंग) के रूप में काम देख रहे हैं।
यूपी के लिए जन संदेश, गिरीश जुनेजा हेड
इटीसी म्यूजिक, पीटीसी न्यूज और पीटीसी पंजाबी चैनल चलाने वाले जेएस कोहली एक नया न्यूज चैनल ला रहे हैं। जन संदेश नाम का यह चैनल उत्तर प्रदेश के लिए होगा। इसके हेड गिरीश जुनेजा बनाए गए हैं। गिरीश सीएनईबी चैनल की लांचिंग टीम में थे। वे सीएनईबी के अलावा इंडिया टीवी, आईबीएन 7 में काम कर चुके हैं। ये विनोद दुआ की परख की टीम के मेंबर रहे हैं। इन्होंने जी न्यूज के लिए भी काम किया है। नए लांच होने जा रहे चैनल जन संदेश में ज्वाइन करने वाले अन्य लोगों में शांतनु श्रीवास्तव हैं। शांतनु क्रिएटिव हेड के रूप में काम देख रहे हैं। प्रोमोज और प्रोग्रामिंग के हेड सचिन विजय सिंह हैं जो हाल में ही महुआ से इस्तीफा देकर यहां आए हैं। वे इससे पहले सीएनईबी, इंडिया टीवी और ईटीवी में भी काम कर चुके हैं।