: आठ महीनों में 52 पत्रकार मारे जा चुके : पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक जगह है मेक्सिको : दुनिया भर में प्रेस की स्वतंत्रता की निगरानी करने वाली संस्था अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान (आईपीआई) ने वियना में कहा कि इस वर्ष अगस्त तक 52 पत्रकारों को अपने काम के दौरान जान से हाथ धोना पड़ा. आईपीआई के मुताबिक मैक्सिको में 10, हांडुरस में नौ और पाकिस्तान में छह पत्रकारों की मौत हुई.
Tag: journalist attack
घर में घुसकर डा. जगदीश चंद्रकेश को मार डाला
वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार डा. जगदीश चंद्रकेश की कल रात उनके घर के अध्ययन कक्ष में हत्या कर दी गई. उनका आवास दिल्ली के लारेंस रोड पर स्थित है. एचटी ग्रुप की मैग्जीन कादंबिनी में करीब 25-26 वर्ष तक काम करने के बाद छह वर्ष पहले रिटायर हुए डा. चंद्रकेश की हत्या किस इरादे से की गई, यह पता नहीं चल पाया है. वे अपने मकान के उपर बने अध्ययन कक्ष में सोए हुए थे. हत्यारों ने अध्ययन कक्ष में घुसकर उनकी जान ले ली. वे इन दिनों एक किताब लिखने में लगे हुए थे. कुछ महीनों पहले ही उनकी तीन-चार किताबें मार्केट में आईं.
समाचार पत्र के स्ट्रिंगर पर जानलेवा हमला
एक और पत्रकार संगठित अपराध चला रहे दबंगो के कहर का शिकार हुआ है। मध्य प्रदेश के चित्रकूट में राज एक्सप्रेस के स्ट्रिंगर हरि ओम मिश्रा पर दर्जन भर बदमाशों ने उस वक़्त हमला किया, जब वो चित्रकूट के जानकी कुंड अस्पताल जा रहे थे। हरि ओम मिश्रा कुछ दिनों से ज्वर से पीड़ित थे और अपने इलाज के लिए अस्पताल गए थे लेकिन वहीं उन पर इस तरह हमला किया गया कि अब वो अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। हमलावरों के दुस्साहस की यह स्थिति थी कि मंगलवार को यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब अस्पताल में खूब चहल पहल रहती है।
सहारा के स्ट्रिंगर से कैमरा-माईक आईडी छीना
साउथ दिल्ली के अम्बेडकर नगर थाना क्षेत्र से खबर है कि यहां “आनंद निकेतन सेवा सोसाइटी” नाम से एक एनजीओ चला रहे लोगों ने सहारा एक स्ट्रिंगर पर हमला कर दिया और कैमरा व माईक आईडी छीन ली. बताया जा रहा है कि एनजीओ के लोग पैसा डबल करने की स्कीम चला कर लोगों से रोजाना लाखों रुपये जमा करा रहे हैं.
मुंबई में जी न्यूज के जर्नलिस्ट पर हमला
: नाराज पत्रकारों ने मुख्यमंत्री आवास के सामने किया प्रदर्शन : पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार किया : मुंबई में पत्रकारों पर हो रहे हैं लगातार हमले : मुंबई के दादर इलाके में मंगलवार को आग लगने की घटना का कवरेज कर रहे जी न्यूज के पत्रकार अमित जोशी को स्थानीय गुंडों ने जमकर पीट दिया. जोशी आग की घटना के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए दमकल के अधिकारियों से बाइट ले रहे थे. इस बीच कुछ युवक लाठियां लिए आए और उन्होंने पत्रकारों और कैमरामैन पर हमला कर दिया.
ईटीवी और आज के रिपोर्टरों पर हमला
ईटीवी के रिपोर्टर पूरन सिंह रावत और आज अखबार के रिपोर्टर अनुज मिश्रा पर हमले की सूचना मिली है. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से खबर है कि ईटीवी के पत्रकार पूरन सिंह रावत पर परसों रात उस समय २ लोगों ने हमला किया जब वो खेल कर वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे. श्री रावत ने रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है. इधर हमले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात की. गौरतलब है कि ईटीवी के पत्रकार श्री रावत बीती रात खेलने के बाद मोटर साइकिल से अपने घर वापिस आ रहे थे तो इन्द्रा कॉलोनी के पास मोटर साइकिल पर सवार २ युवकों ने श्री रावत की आँखों में मिर्च पाउडर झोंकने की कोशिश की. पर श्री रावत किसी तरह अपने आप को बचा कर एक घर में घुस गए. बाद में श्री रावत व अन्य पत्रकार कोतवाली पहुच गए और उन्होंने २ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया है.
हर माह लुट-पिट रहा है एक जागरणकर्मी
एनसीआर में भी सुरक्षित नहीं हैं मीडियाकर्मी : जागरणकर्मी पर हमला कर लूटा : स्टारकर्मी पर बदमाशों ने किया हमला : देश के दूसरे हिस्सों में कौन कहे, दिल्ली-एनसीआर तक में मीडियाकर्मी सुरक्षित नहीं है। कभी किसी मीडिया आफिस के ठीक बाहर लुटेरे वारदात कर निकल लेते हैं तो कभी पत्रकार की कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर जान से मारने की धमकी दे दी जाती है। ताजा मामला दैनिक जागरण, नोएडा स्थित मुख्यालय का है। सेक्टर-63 स्थित नए आफिस के ठीक बाहर एक जागरणकर्मी फिर बदमाशों का निशाना बना। सुरेश नामक मशीन विभाग का यह कर्मी मोबाइल पर बात करते हुए आफिस के बाहर टहल रहा था। अचानक बाइक सवार दो लुटेरे प्रकट हुए और उसके गाल पर चाकू मारकर मोबाइल छीनते हुए भाग निकले। सुरेश जब तक कुछ समझ पाता और शोर मचा पाता, लुटेरे नौ-दो ग्यारह हो चुके थे। इसी आफिस के बाहर पिछले महीने सुबह दस बजे एक लुटेरे ने अश्विनी नामक कर्मचारी का मोबाइल छीन लिया था। अश्विनी ग्राफिक डिपार्टमेंट में काम करते हैं।
पुलिस ने फोटोग्राफर का हाथ और कैमरा तोड़ा
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार आईजी से मिले : फरीदाबाद में संजय कालोनी पुलिस चौकी के सामने हुई पथराव-हिंसा की घटना में पुलिस लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल हुए प्रेस फोटोग्राफर नवीन शर्मा के मामले में हरियाणा पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल आईजी पीके अग्रवाल से मिला। पत्रकारों ने नवीन शर्मा की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने के आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई जिला प्रधान नवीन धमीजा ने की। ज्ञात रहे कि गौच्छी गांव के लोगों ने पिछले दिनों संजय कालोनी पुलिस चौकी पर एक युवक की पिटाई के मामले में कार्रवाई न होने पर जमकर हंगामा किया था।
पुलिस ने पत्रकार को अपहरण में फंसाया
अलीगढ़ के पत्रकार सोमेश शिवांकर को जिले के एक थाना प्रभारी ने कथित अपहरण के मामले में फांस कर मामला कोर्ट तक पहुंचा दिया है। यद्यपि इस घटना के बाद थाना प्रभारी को एसएसपी असीम अरुण ने पुलिस लाइन में अपने दफ्तर से अटैच कर दिया है, लेकिन शिवांकर के सिर से आशंकाओं के बादल छंटे नहीं हैं। उन्होंने थाना प्रभारी की इस मनमानी से प्रेस कौंसिल, पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों सहित प्रदेश व केंद्र सरकारों को भी लिखित तौर पर अवगत करा दिया है। शिवांकर पूर्व में ‘स्टार न्यूज’ और ‘डीएलए’ से जुड़े रहे हैं। इस समय वह ‘एनएनआई’ न्यूज एजेंसी के लिए बतौर रिपोर्टर काम कर रहे हैं।
नए आफिस के बाहर वारदातों से जागरणकर्मी सहमे
दैनिक जागरण, नोएडा आफिस से सौ कदम की दूरी पर अश्विनी का मोबाइल लुटेरों ने छीन लिया। अश्विनी दैनिक जागरण, नोएडा में ही ग्राफिक डिपार्टमेंट में काम करते हैं। घटना कुछ दिनों पहले सुबह दस बजे के करीब हुई। मोबाइल छीनने वाला युवक बाइक पर सवार था। पिछले महीने इसी जगह से विज्ञापन विभाग में कार्यरत ओमप्रकाश का स्कूटर चोरी चला गया था। जून महीने में एक जागरणकर्मी की आफिस के करीब ही लाश मिली थी।
नोएडा में जागरण ग्रुप के पत्रकार की लाश मिली
हरियाणा के पंचकुला के पास नारायणगढ़ कस्बे के एक युवा पत्रकार द्वारा पुलिस-नेता उत्पीड़न से आजिज आकर आत्महत्या करने के मामले के ठीक बाद नोएडा में जागरण समूह के एक पत्रकार की लाश मिलने की सनसनीखेज खबर मिली है। जागरण का यह पत्रकार पिछले दो दिनों से गायब था। जागरण समूह के नोएडा स्थित आफिस में काम करने वाले पत्रकार अशोक झा की लाश आफिस से थोड़ी ही दूर पर मिली है। अशोक झा जागरण समूह के वीकली टैब्लायड न्यूजपेपर ‘सिटी प्लस’ में रिपोर्टिंग और मार्केटिंग, दोनों काम देखते थे। दो दिन पहले अशोक जागरण आफिस से शाम साढ़े छह बजे के करीब निकले और आज सुबह उनकी लाश मिली। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सूत्रों का कहना है कि गर्दन पर चोट के निशान हैं। लाश फूली हुई है।