घर पर छापे की झूठी खबर प्रसारित करने वाले पांच न्यूज चैनलों को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने लीगल नोटिस भेजा है. कृपाशंकर के वकील की तरफ से भेजे गए लीगल नोटिस को यहां हूबहू प्रकाशित किया जा रहा है. जिन पांच चैनलों को यह नोटिस भिजवाया गया है उनमें स्टार न्यूज और टीवी9 प्रमुख हैं. अन्य तीन के नाम पता नहीं चल पाए हैं. लीगल नोटिस की मूल प्रति इस प्रकार है…