हरिद्वार। दैनिक जागरण के प्रभारी अनूप सिंह और उनके सहारनपुर निवासी साथी अमित के खिलाफ थाना खानपुर क्षेत्र में मामला दर्ज हुआ है। इन दोनो पर एक फार्म हाउस पर कब्जा करने की नीयत से पुलिस पर दबाव बनाने, झूठे तथ्य पेश करने और धमका कर दस लाख मांगने का आरोप है। पुलिस ने अनूप और अमित के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी और 387 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अनूप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। लोगों का कहना है जबसे अनूप ने हरिद्वार में दैनिक जागरण के प्रभारी का दायित्व संभाला है, तब से उनकी माली हालत में निरंतर इज़ाफा हो रहा है। माल कहां से आ रहा है ये समझने वाली बात है।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित।
Comments on “रंगदारी मामले में एफआईआर के बाद भी हरिद्वार के दैनिक जागरण प्रभारी को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस”
dalali ka maal kaha se ayega dallo se hi na ab haridwar me to media kya kar raha hai pata nahi lekin kuch hai jo jamkar maal kama rahe hai jin ko nahi mil raha wo chilla rahe hai ye bhi ak kaal hai media me lehkar dalli geri ki jay ho