Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

ABOUT US

मीडिया से जुड़ी सूचनाओं, खबरों, विश्लेषण, बहस के लिए मीडिया जगत में सबसे विश्वसनीय और चर्चित नाम है भड़ास4मीडिया डॉट कॉम. यह पोर्टल अपनी विशिष्टता, बेबाकी, ईमानदारी, साहस, जन सरोकार के लिए जाना जाता है. भड़ास4मीडिया एक ऐसा न्यू मीडिया प्लेटफार्म है जो विशेष तौर पर मीडिया के अंदरखाने चलने वाले स्याह-सफेद को उजागर करता है, आम मीडियाकर्मियों के दुख-सुख का प्रतिनिधित्व करता है, साथ ही मुख्य धारा की कारपोरेट मीडिया द्वारा दबाई-छिपाई गई खबरों को प्रमुखता के साथ प्रकाशित प्रसारित कर पूरे मीडिया जगत का माइंडसेट तय करता है.

मीडिया से जुड़ी सूचनाओं, खबरों, विश्लेषण, बहस के लिए मीडिया जगत में सबसे विश्वसनीय और चर्चित नाम है भड़ास4मीडिया डॉट कॉम. यह पोर्टल अपनी विशिष्टता, बेबाकी, ईमानदारी, साहस, जन सरोकार के लिए जाना जाता है. भड़ास4मीडिया एक ऐसा न्यू मीडिया प्लेटफार्म है जो विशेष तौर पर मीडिया के अंदरखाने चलने वाले स्याह-सफेद को उजागर करता है, आम मीडियाकर्मियों के दुख-सुख का प्रतिनिधित्व करता है, साथ ही मुख्य धारा की कारपोरेट मीडिया द्वारा दबाई-छिपाई गई खबरों को प्रमुखता के साथ प्रकाशित प्रसारित कर पूरे मीडिया जगत का माइंडसेट तय करता है.

इस पोर्टल के संस्थापक और संपादक यशवंत सिंह ( संपर्क: [email protected] ) हैं जो करीब डेढ़ दशक तक दैनिक जागरण और अमर उजाला जैसे अखबारों में कार्यरत रहे. यशवंत ने मीडिया के भीतर के भ्रष्टाचार को उजागर करने हेतु वर्ष 2008 में इस पोर्टल को लांच किया. पत्रकारिता के मिशनरी तेवर को कायम रखने के उद्देश्य से अस्तित्व में आए इस हिंदी पोर्टल के साथ देशभर के हजारों अनुभवी, ईमानदार और सचेत मीडियाकर्मियों की टीम जुड़ी है जो खबरें भेजने से लेकर अपडेट करने तक का आनलाइन काम करते हैं. भड़ास4मीडिया न सिर्फ मीडिया जगत से जुड़ी सूचनाएं, खबरें, विश्लेषण प्रकाशित करता है बल्कि उन खबरों को भी तवज्जो देता है जिन्हें मुख्यधारा की कारपोरेट मीडिया अपने स्वार्थी हितों और भ्रष्टाचारियों से गठजोड़ के चलते दिखाता छापने से इनकार कर देता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

भड़ास के संचालक यशवंत को इस बेबाक पोर्टल के संचालन के कारण दर्जनों धमकियों, मुकदमों, थाना-पुलिस के मामलों को झेलना पड़ा और एक बार 68 दिनों तक डासना जेल में बंद रहना पड़ा. अपनी जेल यात्रा पर यशवंत ने ‘जानेमन जेल’ नामक किताब लिखी जो बेहद लोकप्रिय हुई. भड़ास को बंद कराने के वास्ते मीडिया माफियाओं, नेताओं, नौकरशाहों, पुलिस, न्यायपालिका के बीच में गहरी सांठगांठ हुई जिसके बाद भड़ास के आफिसों पर छापे पड़े, कंप्यूटर जब्त कर लिए गए, यशवंत समेत उनके कंटेंट एडिटर को जेल भेज दिया गया. इन तमाम दमनात्मक कार्रवाइयों के बावजूद भड़ास टीम का हौसला पस्त नहीं हुआ. भड़ास पहले से ज्यादा तेवर में सच्ची और मिशनरी पत्रकारिता के रास्ते बढ़ चला है.

भड़ास का संचालन जनधन समर्थन के आधार पर किया जाता है. पब्लिक और शुभचिंतकों से मिले डोनेशन के जरिए भड़ास को जिंदा रखने का उपक्रम होता रहा है. पिछले दस वर्षों से चंदे, डोनेशन और आर्थिक मदद के जरिए संचालित यह चर्चित पोर्टल खबरों को लेकर कभी किसी के सामने न झुका, न डरा. आर्थिक संकट की स्थिति आने पर किसी पूंजीपति, किसी भ्रष्ट अफसर, किसी भ्रष्ट नेता, किसी भ्रष्ट मीडिया हाउस के यहां गिड़गिड़ाने की बजाय अपने पाठकों से मदद की अपील करना ज्यादा बेहतर समझा. और, भड़ास से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सैकड़ों शुभचिंतकों ने त्वरित मदद कर संकट टालने का काम किया. आप खुद के स्तर पर अगर एक रुपये भी भड़ास को डोनेशन देते हैं तो यह समर्थन हमारे लिए बड़ा नैतिक समर्थन होता है. अगर आप भड़ास को इसी तेवर के साथ जिंदा रखना चाहते हैं तो अपनी क्षमतानुसार आर्थिक मदद करें. भड़ास का एकाउंट नंबर यूं है:

Bhadas4Media
Current A/c No. 31790200000050
Bank of Baroda, Branch : Vasundhara Enclave
Delhi-96,
RTGS / NEFT / IFSC code : barb0vasund

अगर आप भड़ास को आर्थिक सपोर्ट करते हैं तो इसकी जानकारी भड़ास के संस्थापक और संपादक यशवंत सिंह को उनकी निजी मेल आईडी [email protected] पर जरूर भेजें. भड़ास तक आप कोई सूचना या जानकारी या खबर पहुंचाना चाहते हैं तो [email protected] पर मेल भेजें. खबर भेजने वालों का नाम उनके अनुरोध को देखते हुए गोपनीय रखा जाता है. 

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. satish Singh

    August 8, 2016 at 11:44 am

    today samachar.in को स्क्रिप्ट राइटरों की तलाश है। जो कोई कॉलेज पास आउट है या फिर नए जॉब की तलाश में है तो आप यहां इंटरव्यू दे सकते है। today samachar.in 4 से 5 लोग चाहिए जिन्हे खबरों की समझ हो और हिंदी भाषा की भी… आप लोग इस नंबर कॉन्टैक्ट कर सकते है 8010406552

  2. shiv shankar

    September 9, 2017 at 5:06 am

    I am ajugerat Bsc copald jop me 8006081952(Pilibhit)262001one Chandu give me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement