एक बड़ी लेकिन अपुष्ट खबर लखनऊ से आ रही है. लखनऊ के एक टीवी जर्नलिस्ट की शिकायत उसके दिल्ली में बैठने वाले एडिटर इन चीफ से की गई है. शिकायत करने वाला यूपी कैडर का एक आईएएस अधिकारी है. शिकायती पत्र के साथ आईएएस अधिकारी ने एडिटर इन चीफ को उनके टीवी जर्नलिस्ट के आडियो टेप भी सौंपे हैं जिसमें वो चालीस लाख रुपये मांग रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक आईएएस महोदय पर कुछ घपले-घोटाले का आरोप लगा इसकी खबर बनाने दिखाने की बात टीवी जर्नलिस्ट ने कही थी. आईएएस अधिकारी ने टीवी जर्नलिस्ट से लगातार बात की और उसे रिकार्ड भी करता रहा. बाद में सारे सुबूतों के साथ एडिटर इन चीफ से कंप्लेन कर दी. बताया जा रहा है कि लखनऊ के ब्लैकमेलर टीवी जर्नलिस्ट को उसके एडिटर इन चीफ ने बर्खास्त कर दिया है.
आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.