: स्टार इंडिया ने सहायता निधि में दिए 10 लाख : मुंबई प्रेस क्लब ने दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार जे.डे के परिजनों को 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है. प्रेस क्लब के पदाधिकारियों देवेंद्र मोहन व सुनील शिवदासानी ने जेडे के घाटकोपर स्थित आवास पर जाकर उनकी मां बीना डे को 12 लाख रुपए का चेक सौंपा.
Tag: j dey
जेडे हत्याकांड : छोटा राजन का एक और सहयोगी गिरफ्तार
मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में सोमवार को मुंबई पुलिस ने एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया है। जेडे की हत्या करनेवाले शूटरों को पैसा और सिमकार्ड मुहैया करानेवाला यह नेता जॉन पोल्सन जोसेफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, मुंबई का पदाधिकारी भी रह चुका है। पुलिस के अनुसार, पोल्सन अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन का करीबी है।
जे डे हत्याकांड : छोटा राजन के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस की तैयारी
वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे उर्फ जे डे हत्याकांड के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने के लिए महाराष्ट्र सरकार सीबीआई से अनुरोध करेगी. यह जानकारी गृह मंत्री आरआर पाटील ने सोमवार को विधानसभा में दी. मुम्बई पुलिस ने छोटा राजन को डे हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर आरोपी बनाया है.
टीओआई के जोसी जोसेफ को प्रेम भाटिया पुरस्कार
: जेडे के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा पुरस्कार : आदर्श हाउसिंग सोसायटी एवं कॉमनवेल्थ घोटाले का खुलासा करने वाले टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार जोसी जोसेफ को 2011 के प्रेम भाटिया पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह अवार्ड जोसी के साथ मिड डे के क्राइम रिपोर्टर जे डे को भी संयुक्त रूप से प्रदान …
जे डे हत्याकांड : सतीश कालिया को हथियार उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार
: उत्तराखंड से की गई गिरफ्तारी : वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे उर्फ जेडे की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सतीश कालिया को हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को उत्तराखंड पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से नैनीताल के काठगोदाम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने छोटा राजन के संपर्क में रहने तथा हथियार उपलब्ध कराने की बात कबूल की है.
जेडे हत्याकांड : क्राइम ब्रांच ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया
मुंबई के सीनियर क्राइम रिपोर्टर जे.डे. की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने रविवार को विनोद चेंबूर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने ही जेडे की हत्या के लिए पैसे दिए थे तथा हत्यारों के लिए जेडे की पहचान की थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विनोद को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि विनोद सट्टेबाज है और वह छोटा राजन का करीबी है.
जेडे हत्याकांड में किसी सफेदपोश को बचाने की कोशिश कर रहा है राजन : छोटा शकील
मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील को शक है कि उसका प्रतिद्वंदी छोटा राजन खोजी पत्रकार जे डे हत्याकांड में शामिल लोगों को बचाने का प्रयास कर रहा है। एक समाचार चैनल के अपराध संवाददाता को दिए गए साक्षात्कार में राजन ने पत्रकार ज्योतिर्मय देव की हत्या करवाने की बात स्वीकारी है। लेकिन दूसरी ओर उनका प्रतिद्वंदी गैंग डी कंपनी इस घटना के पीछे राजन का हाथ होने से इन्कार कर रहा है और जे डे की हत्या में राजन का हाथ होने की बातों को झूठी बता रहा है।
छोटा राजन ने कहा – अपनी जान बचाने के लिए करवानी पड़ी जेडे की हत्या!
जेडे पत्रकारिता के तय मानकों से आगे बढ़ चुके था जिससे मेरी जान खतरे में पड ग़ई थी। अपनी जान बचाने के लिए ही मैंने जेडे की हत्या करा दी। यह सनसनीखेज खुलासा कथिततौर पर अंडर वर्ल्ड डान छोटा राजन ने निजी टीवी चैनल एनडीटीवी को स्वयं फोन करते हुए बातचीत के दौरान किया। इस दौरान उसने खुद को देशभक्त साबित करते हुए दाऊद और उससे जुडे क़ई खुलासे भी किए।
दाउद के करीबियों से मुलाकात बना जेडे की हत्या का कारण
खोजी पत्रकार ज्योतिर्मय डे (जेडे) की हत्या की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझने लगी है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जे डे की हत्या के पीछे अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन का हाथ था। हालांकि जे डे को भी इस बात की भनक लग गई थी छोटा राजन उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। सूत्रों के मुताबिक 56 साल के पत्रकार को यह खबर उनके मुखबिर के जरिये मिली थी।
जे डे हत्याकांड : सात शूटर गिरफ्तार, छोटा राजन पर शक
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वरिष्ठ पत्रकार ज्योर्तिमय डे की हत्या के मामले में सात लोगों को हिरासत में लेते हुए इस हत्याकांड को सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने सभी को चार जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इन सभी की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के अलावा दूसरे प्रदेश से की गई है.
जेडे के मेल एकाउंट से खुलेगा हत्या का रहस्य
मुंबई. पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के कई दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। लेकिन हत्या की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टीगेटिव टीम (एसआईटी) को डे का ई-मेल एकाउंट खोलने में सफलता मिली है और टीम का दावा है कि इसमें मिली जानकारियां हत्यारों तक पहुंचाने में अहम रोल अदा करेंगीं।
जेडे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पूरे देश में प्रदर्शन
गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभागार में मिड डे के पत्रकार ज्योतिर्मय डे की नृशंस हत्या के विरोध में दो मिनट का मौन रख कर पत्रकारों ने श्री डे को श्रद्धांजलि दी। बाद में एसोसिएशन ने भारत सरकार के गृह मंत्री को एक पत्र भेज कर इस घटना को अत्यन्त निंदनीय बताते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की।
दस लाख की रिश्वत लेने से इनकार करने पर हुई थी जेडे की हत्या
: चंदन तस्करों पर शक : हिरासत में लिए गए छोटा शकील गिरोह के तीन गुर्गो के हवाले से निकल कर आ रही खबरों के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार जेडे की हत्या के लिए जाफर कासिम नामक व्यक्ति ने सुपारी दी थी। बताया जा रहा है कि चंदन तस्करी से जुड़े एक खबर के एवज में जेडे को दस लाख रुपये की पेशकश की गई थी। जेडे के रुपये लेने से इनकार के बाद ही दुबई में बैठे जाफर ने छोटा शकील के कहने पर डे की हत्या की सुपारी दी थी।
कानपुर के पत्रकारों ने जेडे व नरेंद्र भाटी को श्रद्धांजलि दी
मुंबई में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब द्वारा स्थानीय शिक्षक पार्क में धरना आयोजित किया गया, जिस में दिवंगत पत्रकार ज्योतिर्मय डे एवं शाह टाइम्स के नरेन्द्र भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पत्रकारों ने ज्योतिर्मय डे के हत्यारों को गिरफ्तार किये जाने व दिवंगत पत्रकार के परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने, पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान किये जाने, दोनों घटनओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
जेडे हत्याकांड : पुलिस ने मुंबई व पुणे से तीन को उठाया
मिड डे के वरिष्ठ पत्रकार जे डे की हत्या में पुलिस को अहम कामयाबी मिलती दिख रही है। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे रात से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जे डे की हत्या की साजिश के तार अंडरवर्ल्ड और तेल माफिया से जुड़ते दिख रहे हैं।
जेडे की हत्या से नाराज मीडियाकर्मियों का पत्रकारों के लिए सुरक्षा नीति तैयार करने की मांग
जेडे के परिवार को पचास लाख रुपये दिया जाए
: पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च :इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में इंडिया गेट पर पत्रकार स्व ज्योतिर्मय डे की हत्या के विरोध में पत्रकारों नें कैंडल मार्च निकाला और दो मिनट का मौन धारण किया। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री को संबोधित अपनी पांच मांगों का एक ज्ञापन भी दिया। इस कैंडल मार्च में संस्था के अध्यक्ष राजीव निशाना, उपाध्यक्ष सुरेश झा, श्नेता, रवि भारती, महासचिव सकील अहमद, सचिव प्रशांत त्रिपाठी के अलावा काफी संख्या में इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।
जेडे हत्याकांड : शक की सुई एक एसीपी की तरफ घुमी
: विरोध में पत्रकारों ने निकाली रैली : मिड डे के क्राइम रिर्पोटर जे डे की हत्या के मामले में अंडरवर्ल्ड और तेल माफिया के बाद अब शक की सुई एक एसीपी की तरफ घूम रही है। इसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस के सहायक उपायुक्त (एसीपी) अनिल महाबोले का सोमवार रात तबादला कर दिया गया। महाबोले पर जे डे की हत्या में लिप्त होने का शक किया जा रहा है।
जे डे हत्याकांड : दो पुलिस की हिरासत में
: सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर : अंग्रेजी दैनिक ‘मिड डे’ के वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने आज दो लोगों को हिरासत में लिया। अपराध शाखा के सूत्रों के अनुसार इन दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम कल रात डे के आवास से उनका निजी लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज लेकर गई थी। अपराध शाखा की चार टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं।
जेडे की हत्या से बॉलीवुड भी स्तब्ध
मुंबई के वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे की हत्या से वॉलीवुड भी स्तब्ध है. बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने माइक्रो ब्लागिंग साइट पर ट्विटर पर जेडे की हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों को जल्द से जल्द तथा कड़ी सजा देने की वकालत की है. जेडे की हत्या से बॉलीवुड भी सहमा हुआ है.