दो जवान और 12 अज्ञात के खिलाफ बलवा का मुकदमा दर्ज… अश्लील डान्स कवरेज के दौरान रेलवे स्टेशन पर घटना… रेलवे स्टेशन मऊ जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा आयोजित अश्लील आर्केस्ट्रा नाच का कवरेज कर रहे पत्रकार अभिषेक राय को RPF जवानों ने बुरी तरह पीटा।
इसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, आरपीएफ और जीआरपी इंचार्ज़ पहुंचे। जीआरपी थाने में आरपीएफ के दो दरोगा नामजद किए गए। एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323 के तहत एफआईंआर दर्ज़ की गई। मऊ रेलवे स्टेशन के इस घटनाक्रम की हर ओर चर्चा है।
Comments on “अश्लील डान्स कवरेज के दौरान आरपीएफ जवानों ने पत्रकार को पीटा”
Yaise jaban ko kadi se kadi sajja Milan chahia