यह वीडियो उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान का रूड़की का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक डांस कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रत्याशी के आदमी द्वारा पत्रकारों को अश्लील डांस की खबर नहीं चलाने के लिए रूपये बांटे जा रहे हैं. वीडियो के पहले हिस्से में तीन पत्रकारों का एक ग्रुप दिखाई दे रहा है. पहला पत्रकार हरे और बैंगनी जैकेट में दिखाई दे रहा है और कह रहा है कि आप पहले हमारा कर दो. यह जनाब इंडिया न्यूज़ चैनल के रूड़की से रिपोर्टर हैं.
इनके दाहिने हाथ के पीछे काली जैकेट में ह्वाइट और ब्राउन कलर का मफलर लपेटे ETV के रूड़की से रिपोर्टर मनोज जुयाल हैं जिनको चैनल से भी शायद अच्छी सेलरी मिलती है लेकिन वो भी यहां अपने इस साथी के साथ रुपये लेने के लिए ही खड़े हैं. इनके आगे एक और पत्रकार है जिन्होंने रेड एन्ड ब्लैक कलर का मफलर लपेटा हुआ है. इनके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई कि यह किस चैनल के रिपोर्टर हैं.
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई देता है कि यह तीनो रुपये लेकर सर झुकाकर तेजी के साथ निकल जाते हैं. वीडियो में कई जगह इन पत्रकारों को ”शोर क्यों मचा रहे हो” जैसे शब्द बोलकर धमकाया भी जा रहा है. वीडियो के अंत में रुपये देते हुए प्रत्याशी का आदमी यह भी कह रहा है कि आटा घर लेकर चले जाना.
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :